1 : चित्र के संग-संग
प्रश्न 1. निम्नांकित चित्र ध्यान से देखकर प्रश्नों के उत्तर लिखिए :
उत्तर :
(1)चित्र में कुँजडिन सब्जी बेचने जा रही है ।
(2) गुब्बारेवाला गुब्बारे बेचने जा रहा है ।
(3) साइकिल की दुकानवाला टायर में हवा भर रहा है ।
(4)सड़क के किनारे एक मोची अपने सामान के साथ बेठा है ।
(5) सड़क पर वाहनों का आवागमन हो रहा है ।
2. गुब्बारे हवा में क्यों उड़ रहे है ?
उत्तर : गुब्बारों मे गैस भरी हुई है, इसलिए वे हवा में उड़ रहे है ।
3. टयुब में हवा कब और क्यों भरी जाती है ?
उत्तर : ट्युब में हवा कम होने या बिलकुल न होने पर भरी जाती है । हवा भरने से टायर कड़ा(ठोस) बनता है । टायर कड़ा (ठोस) होने पर वाहन ठीक से चलता है । इसलिए ट्युब में हवा भरी जाती है ।
4. चित्र में कुत्ता मुँह में लटकाकर क्यों लेट गया है ?
उत्तर : कुत्ता आराम कर रहा है, इसलिए वह मुँह लटकाकर लेट गया है ।
5. कुँजड़िन (फल-सब्जियाँ बेचनेवाली) कहाँ-कहाँ जा सकती है ?
उत्तर : कुँजड़िन सब्जियाँ बेचने के लिए घर-घर और गली-मोहल्लों में जा सकती है ।
6. रिक्शे में एक ही यात्री (मुसाफिर) क्यों बैठा है ?
उत्तर : रिक्शे में एक ही यात्री बैठा है, क्योकिं रिक्शेवाले को कोई अन्य सवारी नहीं मिली है ।
प्रश्न 2 वाहन चलाते समय हमें कौन-कौन सी बातों का ध्यान रखना चाहिए?
उत्तर : वाहन चलाते समय ट्राफिक नियमों का पालन करना चाहिए । तेज गति में वाहन नहीं चलाना चाहिए । हेल्मेट हमेशा पहनना चाहिए । ट्राफिक सिग्नल बंद होने पर रूक जाना चाहिए ।
प्रश्न 3 निम्नांकित चित्र ध्यान से देखकर प्रश्नो के उत्तर लिखिए:
1. टायर के अलावा कौन-कौन सी चीजें फट जाती हैं ?
उत्तर : टायर के अलावा गुब्बारा, बास्केट बॉल, फुटबोल, मुन वॉकर जैसी चीजें फट जाती है ।
2. टायर क्यों फटा ?
उत्तर : टायर में अधिक हवा भर जाने से वह फट गया ।
3. टायर फटने से पहले के दृश्य का वर्णन कीजिए ।
उत्तर : टायर फटने से पहले दुकानदार साइकिल के टायर में हवा भर रहा था । मोची सड़क पर बैठा था, कुत्ता लेटा हुआ था, डंडे पर तोता बैठा हुआ था, कुँजड़िन सब्जी बेचने जा रही थी, गुब्बारेवाला गुब्बारे बेचने जा रहा था ।
4. टायर फटने के बाद लोगों पर क्या असर हुआ?
उत्तर : टायर फटने पर कुत्ता भागने लगा, मोची का सामान बिखर गया, गुब्बारे उड़ने लगे, कुँजड़िन के सिर पर से टोकरी गिर गई ।
5. टायर फटने का असर किन-किन पर नहीं हुआ ?
उत्तर : टायर फटने का असर वहाँ से गुजर रहे वाहनों पर नहीं हुआ ।
6. मोची क्यों रास्ते पर आ गया?
उत्तर : मोची टायर फटने की आवाज से डरकर रास्ते पर आ गया ।
7. रबर से कौन कौन सी चीजें बनती है ?
उत्तर : रबर से टायर, गेंद, रबर बेन्ड, लिखा हुआ मिटाने का रबर जैसी अनेक चीजें बनती है ।
प्रश्न 4 'टायर फटा' इस घटना की तरह आप भी कोई अन्य असरकारक आँखो देखी घटना के बारे में 5-7 वाक्य लिखिए ।
उत्तर : एक शाम मैं अपने परिवार के साथ घर वापस लौट रहा था । हमने देखा कि कुछ लड़के तेजी से गाड़ी चलाते हुए हम से आगे निकल गए । उन्होंने न तो लालबत्ती देखी और न तौराहे पर गति कम की । वे शरारतें करते हुए अपनी धुन में जा रहे थे । तथी आगे के एक मोड़ पर मुडते समय सामने से जाती कार को वे नहीं देख पाये और उससे जा टकराये । उनमें से दो लड़के बेहोश हो गए थे । उन्हें काफि चोट लगी थी । उन्हें काफि चोट लगी थी । एक बुरी तरफ छटपटा रहा था । लोग तुरंत उसे अस्पताल ले गए ।
0 Comments