1 : दयालु शिकारी
1. ‘दयालु शिकारी’ चित्रपाठ में किस पशु की बात है ?
(अ) सिंह (ब)हाथी (क)हिरन (ड)कुत्ता
उत्तर : (क)
2. जंगल में कौन-कौन से जानवर देखने को मिलते हैं ?
उत्तर : जंगल में हाथी, शेर, भालू, हिरन, बाघ, चीता, तेंदुआ, लोमड़ी, गेंड़ा, गीदड़, खरगोश, खरगोश, भेड़िया, रीछ जैसे जानवर देखने को मिलते हैं ।
3. हिरनी देखने में कैसी है ?
उत्तर : हिरनी देखने में मोटी-ताजी है ।
4. शिकारी जंगल में क्यों गया था?
उत्तर : शिकारी जंगल में शिकार करने गया था ।
5. शिकारी हीरनी का शिकार क्यों करना चाहता था ?
उत्तर : शिकारी मांस खाने के लिए हिरनी का शिकार करना चाहता था ।
6. एक हिरनी जंगल में टहल रही थी । ( सही या गलत )
उत्तर : गलत
7. जंगल में पेड़ के पीछे कौन छिपा हुआ था ?
उत्तर : जंगल में पेड़ के पीछे शिकारी छिपा हुआ था ।
8. शिकारी ने.............से निशाना लगाया ।
(अ) तीर (ब)कमान (क)बन्दूक (ड)भाला
उत्तर : (क)
9. जंगल के बाकी हिरन भागने लगे, क्योंकि...........
(अ) वहाँ शेर आया था ।
(ब)उनको घर जाने की जल्दी थी ।
(क)उन्होंने गोली की आवाज सुनी थी ।
(ड) उन्होंने शिकारी को देखा ।
उत्तर : (क)
10. दर्द सहन न होने से हिरनी की आँख से पानी बहने लगा । ( सही या गलत )
उत्तर : गलत
11. हिरनी को गोली कहाँ लगी थी ?
उत्तर : हिरनी को टाँग में गोली लगी थी ।
12. हिरनी के समीप जाकर शिकारी ने क्या देखा ?
उत्तर : हिरनी के समीप जाकर शिकारी ने देखा की उसकी टाँग में गोली लगी है और उसके साथ एक शावक भी है ।
13. शिकारी ने हिरनी की आँखो में क्या देखा ?
(अ) दु:ख (ब) दर्द (क)दया (ड) आँसू
उत्तर : (ड)
14. सही विकल्प चुनकर लिखिए : शिकारी हिरनी का इलाज करवाने..............ले गया ।
(अ) अस्पताल (ब)मंदिर
(क)घर (ड) पाठशाला
उत्तर : (अ)
15. शिकारी के मन को शांति मिलती है, क्योकिं..........
(अ) सभी पशु चले गये थे ।
(ब)हिरनी स्वस्थ हो गई थी ।
(क) वह अभी नींद से जागा था ।
(ड) बच्चा स्वस्थ हो गया था ।
उत्तर : (ब)
16. शिकारी ने हिरनी को कैसे बचाया ?
उत्तर : शिकारी हिरनी को पशुओं के अस्पताल ले गया और वहाँ उसका इलाज करवाकर उसे बचाया ।
17. शिकारी हिरनी को .................छोड़ आता है ।
उत्तर : जगंल में
18. जंगली और पालतू प्राणियों के पांच नाम लिखिए ।
उत्तर : बाघ, रीछ, गेंडा, शेर, भेड़िया जंगली प्राणी हैं और कुत्ता, गाय, ऊँट, बैल, घोड़ा पालतू प्राणी हैं ।
19. उचित जोडे मिलाइए :
अ | ब | उत्तर |
1. शिकारी 2. चरवाहा 3. सुनार 4. डॉक्टर 5. सैनिक 6. कुंजड़ा 7. बुनकर 8. मोची 9. दर्जी 10. लुहार | 1. देश की रक्षा करता है । 2. गहने बनाता है । 3. इलाज करता है । 4. भेड़-बकरियाँ चराता है । 5. सब्जी बेचता है । 6. कपड़े सीता है । 7. लोहे के औजार बनाता है । 8. शिकार करता है । 9. चप्पल सीता है । 10. कपड़े बुनता है । | 1. 2. 3. 4. 5. 6. 7. 8. 9. 10. |
20. समानार्थी शब्द लिखिए:
(1) शिकारी : .............
उत्तर : आखेट
(2) जंगल : ..............
उत्तर : वन
(3) हिरन : ..............
उत्तर : मृग
21. विरोधी शब्द लिखिए:
(1) पशु
उत्तर : मानव
(2) दर्द
उत्तर : चैन
(3) जन्म
उत्तर : मरण
(4) स्वस्थ
उत्तर : अस्वस्थ
(5) बुराई
उत्तर : भलाई
(6) समीप
उत्तर : दूर
22. इस चित्रपाठ से हमें क्या सीख मिलती है ?
उत्तर : इस चित्रपाठ से हमें सीख मिलती है कि पशुओं को भी धरती पर जीने का हक है, उनके प्रति हमें सदभावना रखनी चाहिए ।
0 Comments