बुद्धिमान कौआ
38. कौए को क्या लगी थी और वह किसकी तलाश में था ?
उत्तर : कौए को प्यास लगी थी और वह पानी की तलाश में था ।
39. उड़ते उड़ते कौआ...............के पास पहुँचा ।
(अ) झोंपडी (ब)घर
(क)अस्पताल (ड)जंगल
उत्तर : (अ)
40. कौआ घड़े का पानी क्यों नहीं पी सका ?
उत्तर : कौआ घड़े का पानी नही पी सका, क्योकिं घड़े में बहुत कम पानी था ।
41. कौए ने घड़े के आसपास क्या देखा ?
उत्तर : कौए ने घड़े के आसपास बहुत से कंकड़ पड़े देखें ।
42. कौए ने घड़े में.................डाले ।
(अ) पत्ते (ब) कंकड़
(क)फूल (ड) लकड़ियाँ
उत्तर : (ब)
43. कौए ने घड़े का पानी पीने के लिए क्या युक्त की?
उत्तर : कौआ घड़े में एक-एक कंकड़ डालने लगा । कंकड़ो के कारण नीचे का धीरे-धीरे घड़े के मुँह तक आ गया । इस युक्ति से कौए ने घड़े का पानी पिया ।
44. किन्हीं पाँच पक्षियों के नाम लिखिए ।
उत्तर : (1) गौरेया (2)शुतुरमुर्ग (3)हंस (4)गरुड़ (5) तोता
45. पशु और पक्षी में कर्क बताइए ।
उत्तर : पशुओं के चार पैर होते है, जबकि पक्षियों के दो पैर होते है । पक्षी के पंख होते है, पशुओं के पंख नहीं होते है ।
46. पक्षी को उसकी बोली के साथ मिलाइए :
पक्षी | बोली | उत्तर |
1. कोयल 2. चिडिया 3. कौआ 4. कबुतर 5. मोर | 1. काँव काँव 2. टेंहुक टेंहुक 3. कुहू कुहू 4. चीं चीं 5. घू घू | 1. - 2. - 4 3. - 4. - 5. - |
उत्तर : ‘बुद्धिमान कौआ’ कहानी से सीख मिलती है कि कठिन समय पर धैर्य नहीं खोना चाहिऐ और बुद्धि का प्रयोग कर समस्या का निवारण करना चाहिए ।
कौआ और लोमड़ी
48. कौए ने चोंच में पराठा पकडा था । (सही या गलत )
उत्तर :
49. लोमड़ी कैसी थी?
उत्तर : लोमड़ी चालाक थी ।
50. सही विकल्प चुनकर लिखिए : किसके मुँह में पानी आया ?
(अ) लोमड़ी (ब)शेर
(क)चीता (ड) कुत्ता
उत्तर : (अ)
51. .....(1)......ने कौए को पेड़ की डाल पर पूरी पकड़कर बैठे देखा । उसे ....(2)....लगी थी और कौए की चोंच से पूरी हड़पने की तरकीब सोचने लगी ।
उत्तर : (1) लोमडी (2) भूख
52. कौआ समझदार था । (सही या गलत )
उत्तर : सही
53. लोमड़ी क्या देखके आश्चर्यचकित रह गई ?
उत्तर : कौऐ की चालाकी देखकर लोमड़ी आश्चर्यचकित रह गई ।
54. उसने पूरी दोनों पंजो में दबाई और गाना गाने लगा । (सही या गलत )
उत्तर : सही
55. कौए की चोंच से पूरी नीचे गिर गई । (सही या गलत )
उत्तर : गलत
56. सही विकल्प बताइए : लोमड़ी को............लगी थी ।
(अ) प्यास (ब)भुख
(क)सदीं (ड)गरमी
उत्तर : (ब)
57. लोमड़ी ने कौए की खुशामद करके क्या कहा?
उत्तर : लोमड़ी ने कौए की खुशामद करके कहा ‘‘आपका स्वर मीठा है तो कोई गाना सुनाईए ।’’
58. लोमड़ी वहाँ से क्यों चली गई ?
उत्तर : लोमड़ी कौए की चालाकी समझ गई थी उसे पता चल गया था कि उसकी दाल नहीं गलेगी । इसलिए वह चली गई ।
59.‘कौआ और लोमड़ी’ कहानी से क्या सीख मिलती है ?
उत्तर : इस कहानी से सीख मिलती है कि खुशामद द्वारा दूसरों को मुर्ख बनानेवालों से सावधान रहना चाहिए ।
60. ‘कौआ और लोमड़ी’ कहानी में कितने मुहावरे हैं, ढूँढकर बताइए ।
उत्तर : इस कहानी में एक मुहावरा है । ‘दाल नहीं गलना ।’
61. निम्नलिखित प्रत्येक वर्ण से शुरू होनेवाले चार-चार शब्द लिखिए:
(1) ट
उत्तर : (1)टमाटर (2)टोपी (3) टखना (4)टट्टु
(2) ड
उत्तर : (1) डमरु (2)डफली (3)डाली (4)डगर
(3) म
उत्तर : (1)मगर (2)मगाशर (3)मक्खन (4)मछली
(4) भ
उत्तर : (1)भालू (2)भादों (3)भिंडी (4)भौंरा
(5) ल
उत्तर : (1) लट्टु (2) लाठी (3)लौकी (4)लता
0 Comments