62. निम्नलिखित पशुओं की विशेषताएँ अपनी नोटबुक में लिखो :

लोमड़ी, शेर, चीता, सियार, बंदर, हाथी, जिराफ

उत्तर : लोमड़ी   :
    भारत वर्ष में लोमड़ी का रंग गीदड़ सा होता है; पर वह उससे बहुत छोटी होती है । उसकी नाक नुकीली, पूँछ झवरी और आँखे बहुत तेज होती हैं । वह बहुत तेज भागनेवाली होत है । चालाकी के लिए वह बहुत प्रसिद्ध है । वह कीड़े मकोडों और छोटे पक्षियों को खाती है ।

शेर  :
    शेर जंगल का राजा है । यह एक मांसाहारी जानवर है, जिससे जंगल के सभी जानवर डरते हैं । शेर की अयाल सुनहरे रंग की होती है  यह ठड़े और रेतीले दोनो तरह के वातावरण में रह सकता है । भारत में केवल गुजरात में गिर के जंगलों में वह पाए जाते हैं 

चीता :
चीता बिल्ली की प्रजाति का सबसे बड़ा जानवर है । उसके शरीर पर काले और पीले रंग की धारियाँ बनी रही है । इसकी औसतन आयु 20 वर्ष होती है । चीते को रात में कम दिखाई देता है । वह अपने पंजे नही मोड़ सकता और इसी वजह से वह पेड़ पर नहीं चढ़ सकता । वह वहुत तेज भागता है ।

सियार :
    सियार मध्यम आकार का पशु है जो लगभग लोमड़ी की तरह होता है । सियार झुंडों में रहते है । यह झुंड में हमला करते हैं । सियार सर्वहारी जीव है । यह 16 किमी प्रति घण्टे की रफ्तार से दौड़ सकता है । यह गाँव के निकट भी पाया जाता है ।यह भोजन के लिए गाँव की भेड़-बकरियों पर भी हमला करते है ।

बंदर :
    बंदर आम तौर पर घास के मैदानों, पहाडो और जंगलो में पेंड़ो पर रहते है । बह फल, फूल और पत्ते खाते है । एक सामान्य बंदर का जीवनकाल लगभग 15 से 35 वर्ष का होता है । वे नकल करने की कला में बहुत माहिर होते है । वह बहुत ही बुद्धिमान और शरारती जानवर होते हैं । सभी बन्दरों का अपना अलग फिंगरप्रिंट होता है ।

हाथी :
     हाथी जमीन पर रहनेवाला सबसे बड़ा जानवर है । वह पानी की गंध को लगभग 4.5 किलोमीटर की दूरी से सूंघ सकता है  । वह एक एकलौता जानवर है जो कूद नहीं सकता और जिसके चार घुटने होते है । वह साफ सधुरा रहना पसंद हैं । जानवरों में हाथी का दिमाग सबसे बड़ा होता है ।

जिराफ :
    जिराफ सबसे लंबा स्तनपायी प्राणी है । वह पूरे दिन में 10 से 30 मिनट तक ही सोते हैं । इसे पानी पीने के लिए अपनी दोंनो टांगों को खोलना पड़ता है । एक जिराफ की जीभ 8 इंच लम्बी होती है । वह अपना ज्यादातर समय खाने में बिता देते हैं । वह अपनी जीभ से अपने कानों को साफ कर सकते है ।

63. नीचे दिए गए वाक्यों में जो ‘संज्ञा’ है, उन्हें रेखांकित कीजिए:

(1) थोड़ी  देर बाद उसे राम और श्याम मिले  
उत्तर : थोड़ी  देर बाद उसे राम और श्याममिले   ।

(2) पजन की परीक्षा पाँच बजे तक चलनेवाली थी ।
उत्तर : पजनकी परीक्षा पाँच बजे तक चलनेवाली थी ।

(3) सब अम्बाजी जा रहे थे ।
उत्तर : सब अम्बाजीजा रहे थे ।

(4) गुबाल का फुल मुझे पसंद है ।
उत्तर : गुबालका फुल मुझे पसंद है ।

(5) हिमालय की चढ़ाई बहुत कठिन थी ।
उत्तर : हिमालयकी चढ़ाई बहुत कठिन थी ।

(6) आज बिल्ली सारा दुध पी गई ।
उत्तर : आज बिल्लीसारा दुध पी गई ।

64. ‘मेरा प्रिय प्राणी’ के बारे में नोटबुक में निबंध लिखिए ।

उत्तर :

मेरा प्रिय प्राणी

                        मेरा प्रिय प्राणी खरगोश है । वह सफेद, काले और भूरे रंग में पाया जाता है । इसकी बहुत सी प्रजातियाँ पाई जाती है । वह पालतु प्राणी  है ।

                        खरगोश की आँखे गोल और बड़ी होती है । इसके चार पैर होते है । इसके दो बड़े दाँत बाहर निकले हुए होते हैं और इसके कान भी बहुत बड़े होते हैं । इसके शरीर पर बहुत ही मुलायम बाल होते हैं । एक छोटी पूँछ भी होती है ।

                        खरगोश की औसतन आयु 10 वर्ष होती है । ते हर समय उछल कूद करते रहते हैं । ये लगभग 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ते है । इनकी सुनने की शक्ति बहुत अधिक होती है । इनका दिल बहुत तेजी से धड़कता है ।

                        खरगोश शाकाहारी होते हैं । वह अनाज और फल खाते है और खाने में इन्हें सबसे ज्यादा गाजर पसंद है । इन्हें समूह में रहना बहुत पसंद होता है । वह जमीन में बिल बनाकर रहते है । खरगोश हर समय चोकन्ने और चुस्त रहते है । इन्हें हल्की सी आहट का भी पता लग जाता है । खरगोश एक प्यारा प्राणी है ।