3 : नन्हा मुन्ना राही हूँ
1. नन्हा, मुन्ना राही हूँ, देश का सिपाही.............हूँ ।
उत्तर : सिपाही
2. ...........से पहले न लूगाँ कहीं दम ।
उत्तर : मंजिल
3. आगे ही आगे बढ़ाऊँगा........... ।
उत्तर : कदम
4. राही कैसा है ?
(अ) बूढ़ा (ब) जवान
(क) नन्हा मुन्ना (ड) समझदार
उत्तर : (क)
5. नन्हा राही अपने संग क्या लोलने के लिए कहता है ?
(अ) जयहिन्द (ब) जय जवान
(क) जय-जय (ड) अमर रहो
उत्तर : (अ)
6. नन्हा राही रास्ते पर कैसे चलेगा ?
उत्तर : नन्हा राही रास्ते पर निड़र होकर और सीना तानकर चलेगा ।
7. नन्हा राही रास्ते पर कैसे चलेगा ?
उत्तर : नन्हा राही अपने लक्ष्य को प्राप्त करने बाद दम लेगा ।
8. धूप में ............. मैं बहाऊँगा जहाँ ।
उत्तर : पसीना
9. नन्हा राही जहाँ पसीना बहाएगा वहाँ हरे-हरे बाग-बगीचें लहराएँगे । (सही या गलत)
उत्तर : सही
10. धूप में पसीना कौन बहाएगा ?
(अ)किसान (ब)नन्हा राही
(क)मजदूर (ड) सिपाही
उत्तर: (ब)
11. धरती पर कौन जन्म नहीं लेंगे ?
(अ) जवान (ब) पापी
(क) पक्षी (ड) डरपोक
उत्तर : (ब)
12. नन्हा राही धूप में क्या करेगा ?
उत्तर : नन्हा राही धूप में पसीना बहायेगा ।
13. धूप में पसीना बहाने से क्या होगा ?
उत्तर : धूप में पसीना बहाने से खेत फसल से लहलहा उठेंगे ।
14. नन्हा राही क्यो चाहता है कि धरती पर पापी जन्म न ले ?
उत्तर : नन्हा राही देश में शांति बनाए रखना चाहता है, वह चाहता है कि कोई बुरा काम न हो और वह चाहता है कि धरती पर पाप जन्म न ले ।
15. बड़ा हो के................का सहारा बनूँगा ।
(अ) घर (ब) गाँव
(क) देश (ड) दुनिया
उत्तर : (क)
16.नन्हा राही दुनिया की आँखो का नूर बनेगा । (सही या गलत)
उत्तर : गलत
17. नन्हा राही किसका सहारा बनेगा ?
उत्तर : नन्हा राही देश का सहारा बनेगा ।
18. कौन लोगों की आँखो का तारा बनना चाहता है ?
उत्तर : नन्हा मुन्ना राही लोगों की आँखो का तारा बनना चाहता है ।
19. राही हमेशा किसे ऊँचा रखना चाहता है ?
उत्तर : राही हमेशा तिरंगा ऊँचा रखना चाहता है ।
20. नन्हा राही दुनिया की आँखो का तारा कैसे बनेगा ?
उत्तर : नन्हा राही दुनिया की आँखो का तारा देश का सहारा बन कर बनेगा ।
21. शांति की............है मेरा यह वतन ।
(अ) घर (ब) नगरी
(क) देश (ड) दुनिया
उत्तर : (ब)
22. सबको सिखाऊँगा मैं प्यार का ............. ।
उत्तर : चलन
23. किसान दुनिया में बम गिरने नहीं देगा । (सही या गलत)
उत्तर : गलत
24. नन्हें राही ने ‘शांति की नगरी’ किसे कहा है ?
उत्तर : नन्हें राही ने ‘शांति की नगरी’ अपने देश भारत को कहा है ।
25. राही सभी को क्या सिखाएगा ?
उत्तर : राही सभी को प्यार से वयवहार करना सिखाएगा ।
0 Comments