3 : समझदार नन्ही

1. नन्ही कौन थी ?
(अ) लड़की                      (ब) बतक                       
(क) गिलहरी                     (ड) गुड़िया      
                           
उत्तर : (ब)

 
2. बिच्छू को क्यों पछतावा हुआ?
उत्तर : बिच्छू को पछतावा हुआ, क्योंकि वो दो बार उसे जीवनदान देनेवाली नन्ही बतक को डंक मारने के लिए आगे बढ़ रहा था । इस बार उसे अपनी गलती समझ में आई थी ।

3. नन्ही ने क्या निश्वय किया?
उत्तर : नन्ही ने निश्चय किया कि वह हंमेशा मुसीबत में पड़े को बचाती रहेगी ।

4. नन्ही का स्वभाव कैसा था ?
उत्तर :नन्ही का स्वभाव अच्छा था । वह हंमेशा दूसरों की मदद करती थी ।

5. नन्ही ने अपने स्वभाव के बारे में क्या कहा ?
उत्तर :नन्ही ने अपने स्वभाव के बारे में कहा कि ‘‘भलाई करना मेरा स्वभाव है । मैं तुमसे बदला लेने के लिए अपनी अच्छी आदत क्यों छोड़ दूँ ? मेरा काम बचाना है, मैं मुसीबत में पड़े को बार-बार बचाती रहूँगी ।’’

6. कुछ दिन बाद बिच्छू के प्राण पुन: .....................में पड़ गए ।       
उत्तर : (अ)

7. किसने डंक न मारने का वचन दिया?
(अ) बिच्छू                (ब) मकोड़ा                     
(क) साँप                 (ड) इनमें से कोई नहीं । 
उत्तर : (अ)

8. कौन प्रसन्न होकर थिरकने लगा ?
(अ)बिच्छू            (ब) नन्हीं की माँ              
(क) नन्ही            (ड) बतख 
उत्तर : (क)

9. बतख का नाम क्या है ?
उत्तर :बतख का नाम नन्ही था ।

10. ‘‘क्या करूँ ! डंक मारना मेरा स्वभाव है । ’’ यह बात किसको कही ? क्यों?
उत्तर :यह बात बिच्छु ने नन्ही को कहीं । क्योंकि वह अपनी आदत का गुलाम था । दुसरों को डंक मारने की उसे आदत हो गई थी ।

11. बिच्छु.............में फँसा है ।           
उत्तर : दलदल

12. सही विकल्प चुनकर लिखें : बिच्छु ने नन्ही से प्रार्थना की..............
(अ)  मुझे मार  डालो ।        (ब)मुझे धक्का मारो ।         
(क) मुझे बचा लो ।            (ड) मुझे छोड़ दो ।            
उत्तर : (ब)

13. नन्ही ने बिच्छू को बचाया, क्योंकि................
(अ) उसने एकबार नन्ही को बचाया था ।
(ब) उसे बिच्छू पर दया आई ।
(क) बिच्छू अभी छोटा था ।
(ड) बिच्छू उसका दोस्त था ।
उत्तर : (ब)

14. बिच्छू को.............सूझी ।  
उत्तर : शैतानी

15. नन्ही कहाँ गई थी ?
उत्तर : नन्ही बतख नदी के तट पर गई थी ।

16. बिच्छू की कौन-सी आदत थी ?
उत्तर : बिच्छू को डंक मारने की आदत थी ।

17. सही विकल्प चुनकर लिखो : बिच्छू गिड़गिड़ाकर बोला..........
(अ) मुझे बचा लो              
(ब) मुझ पर दया करो         
(क) मुझे साँस लेने दो                    
(ड) मुझे छोड़ दो              
उत्तर : (अ)

18. नन्ही ने बिच्छू को..............दान दिया ।
उत्तर : दोबारा जीवन

19.  नन्ही ने क्या सोचकर दूसरी बार बिच्छू को बचाया ?
उत्तर :नन्ही ने यह सोचकर बिच्छू को दूसरी बार बचाया कि शायद अब उसने डंक मारने की गंदी आदत छोड़ दी होगी ।

20. माँ ने नन्ही को बिच्छू के स्वभाव के बारे में क्या कहा ?
उत्तर : माँ ने नन्ही को बिच्छू के स्वभाव के बारे में कहा कि ‘‘बिच्छू अपनी गंदी आदत का गुलाम है । तुम उसे चाहे कितनी बार बचाओ बह बार-बार डंक मारता रहेगा ।’’

21. सही विकल्प चुनकर लिखिए : बिच्छु ने कहा, ‘‘अब वो किसी को...........
(अ) डंक नही  मारेगा         
(ब) परेशान नहीं करेगा       
(क) मारेगा नहीं                
(ड) गाली नहीं देगा ।          
उत्तर : (अ)

22. निम्नलिखित वाक्यों को कौन किससे कहता है ? बताइए :
(1) ‘‘माँ, मै उसकी गंदी आदत छुड़ाकर रहूँगी । ’’
उत्तर :नन्ही अपनी माँ से कहती है ।

(2) ‘‘नन्ही बहन ! आज तुम जीत गई ।’’
उत्तर :बिच्छू ने नन्ही से कहा ।

(3) ‘‘तुम यह गंदी आदत छोड़ दो, नहीं तो मुसीबत में कोई तुम्हारी मदद नहीं करेगा ।’’
उत्तर :नन्ही ने बिच्छू से कहा ।

(4) ‘‘भलाई करना मेरा स्वभाव है ।’’
उत्तर :नन्ही ने बिच्छू से कहा ।

(5) ‘‘में वचन देता हूँ कि अब मैं किसी निर्दोष जीव को डंक नहीं मारूँगा । ’’
उत्तर :बिच्छू ने नहीं से कहा ।

23. सही वाक्य के सामने सही और गलत के सामने गलत लिखिए :

(1) नन्ही शर्म से पानी-पानी हो गई ।     
उत्तर : गलत   

(2) बिच्छू ने नन्ही को डंक मारा ।                 
उत्तर : 
सही

(3) नन्ही खुश होकर तालाब में चल दी ।         
उत्तर : 
गलत 

(4) भलाई करना नन्ही का स्वभाव है । 
उत्तर : सही

(5) बिच्छू को शैतानी सूझी ।                                     
उत्तर : 
सही

24. घटनाओं को सही क्रम में लिखिए :
(1) नन्ही बिच्छू की आवाज सुनकर दौडती आ गई ।
(2) नन्ही अपनी माँ के पास चली गई ।
(3) नन्ही ने बिच्छू को दलदल से निकालकर सूखे स्थान पर रख दिया ।
(4) नन्ही ने बिच्छू को दलदल में फँसा हुआ देखा ।
(5) बिच्छू ने नन्हीं को डंक मार दिया ।

उत्तर :(1) नन्हीं ने बिच्छू को दलदल में फँसा हुआ देखा ।
(2) नन्हीं ने बिच्छू की आवाज सुनकर दौड़ती आ गई ।
(3) नन्ही ने बिच्छू को दलदल से निकालकर सूखे स्थान पर रख दिया ।
(4) बिच्छू ने नन्हीं को डंक मार दिया ।
(5) नन्ही अपनी माँ के पास चली गई ।