2 : एक जगत, एक लोक
1. ‘एक जगत, एक लोक’ काव्य में प्रकृति के कौन-कौन से तत्त्व हैं?
उत्तर : इद काव्य में प्रकृति के तत्त्व चंद्र, सूर्य, भूमि, आकाश, हवा और पानी है ।
2. हम सब................की संतान है ।
उत्तर : धरती माता
3. लहू का रंग पीला होता है । (सही या गलत)
उत्तर : गलत
4. हमारा जीवन किसकी कहानी है ?
उत्तर : हमारा जीवन सुख-दु:ख की एक कहानी है ।
5. सही विधान चुनकर लिखिए : प्रकृति लोगों में भेदभाव नहीं करती, इसलिए...........
(अ) सबके रक्त का रंग लाल है ।
(ब) वह सबको हवा, पानी और प्रकाश देती है ।
(क) सबका शरीर एक जैसी हड्डियों से बना है ।
(ड) सबको एक समान भोजन देती है ।
उत्तर : (ब)
6. ‘एक जगत, एक लोक’ ऐसा कवि ने क्यों कहा है ?
उत्तर : ‘एक जगत, एक लोक’ ऐसा कवि ने इसलिए कहा है की, यह सारा संसार एक मानवलोक है । समग्र संसार को एक ही सूर्य प्रकाशित करता है । हम सभी एक ही धरती पर और एक ही धरती पर और एक ही आसमान के नीचे रहते हैं । अर्थात् प्रकृति के तत्त्व हम सबके लिए एक है ।
7. ‘एक रक्त’ का क्या अर्थ हैं ?
उत्तर : एक रक्त का अर्थ यह है की – मनुष्य चाहे किसी थी जाति, धर्म या देश का हो, सभी के रक्त का रंग लाल ही होता है . इसमे यह सिद्ध होता है कि पूरी मानवजाति एक है कि पूरी मानवजाति एक हैं । हमारे रंग-रूप भले ही अलग हैं, पर भीतर से हम सब एक हैं ।
8. सही विधान चुनकर लिखिए : हमारे गाने ...............होने चाहिए ।
(अ) दु:ख भरे (ब)ममता भरे
(क)हर्ष भरे (ड)दर्द भरे
उत्तर : (ब)
9. ‘हमारा जीवन सुख-दु:ख की एक कहानी है’- ऐसा कवि ने क्यों कहा है ?
उत्तर : किसी का सारा जीवन न सुखी होता है न दु:खी । सभी के जीवन में कभी दु:ख के दिन जाते रहते है । इसलिए कवि ऐसा कहते है ।
10. हर घर में कौन-से गीत गूँज रहे हैं ?
उत्तर : समग्र मानवजाति में एक-दूसरे के प्रति प्रेम की भावना हो । ऐसी आकांक्षा से भरें हुए समता और ममता के मधुर गीत हर घर में गूँज रहे हैं ।
11. हमें जीवनभर मधुर गीत गाना चाहिए । (सही या गलत)
उत्तर : सही
12. सही विधान चुनकर लिखिए : हमारा राग कैसा होना चाहिए ?
(अ) सुहाना (ब)ऊँचा
(क)स्वादिष्ट (ड)पवित्र
उत्तर : (अ)
13. हमारा कर्म और धर्म क्या होना चाहिए ?
उत्तर : विश्व के सभी राष्ट्रों में एकता बनाए रखना ही हमारा कर्म है और सबकी प्रगति हो, सबको न्याय मिले और मानवता की रक्षा हो-यही हमारा धर्म होना चाहिए ।
0 Comments