19. कैसी हवा मस्ती ढोकर लाती है ?
(A)धीमी         (B)बरसाती 
(C)ठंडी          (D)तेज     
उत्तर : 
C

20. हे जग के   __   प्रभो, तब याद तुम्हारी आती है ।
उत्तर : सिरजनहार

21. कवि कब प्रभु को याद करने लगते हैं ?
उत्तर : जब सुबह उठकर चिड़ियाँ खुशी के गीत गाती है, कलियों की खुश्बू चारों ओर फैल जाती है, बरसात में बिजली चमकती है और बूँदे गिरती है । जब ठंडी हवा मस्ती में चलती है, तब कवि को प्रभु की याद आती है । 

22. नीचे  दी गई काव्य-पंक्तियों का भावार्थ स्पष्ट किजिए:
(1) जब छम-छम बूंदे गिरती है,
बिजली चम-चम कर जाती है ।

उत्तर : कवि कहते है कि वर्षाऋतु में जब बादल बरसने लगते है, तब पानी की बूँदे छम-छम आवाज करती हुई गिरती है । उसी समय आकाश में बिजली भी चमकती है ।

(2) जब ठंडी-ठंडी हवा कहीं से
मस्ती ढोकर लाती है,

उत्तर : कवि कहते है कि ठंडी-ठंडी हवा कहीं से आनंद, उल्लास रूपी मस्ती ढोकर लाती है ।

23. निम्नलिखित शब्दों के समानार्थी शब्द ढूँढ़कर वाक्य-प्रयोग कीजिए:

(1) खुशी – आनंद             
वाक्य : मैच जीतने पर पुरी टीम खुशी से उछल पड़ी ।

(2) खुश्बू – सुगंध              
वाक्य : सभी को फूलों की खुश्बू पसंद होती है ।

(3) बहुत – ज्यादा, अधिक 
वाक्य : जादुगर का खेल देखने बहुत लोग आए थे ।

(4) मस्ती – आनंद, उल्लास        
वाक्य : प्रवास मे  सभी विद्यार्थीओं ने बहुत मस्ती की ।

(5) सिरजनहार – प्रभु                  
वाक्य : सिरजनहर ने इस सुंदर सृष्टि की रचना की है ।

(6) याद – स्मृति               
वाक्य : राजकुमार को अपने मित्रों की याद आई ।

24. निम्नलिखित वाक्यों का वचन परिवर्तन कीजिए:

(1) कली खिली नहीं है ।               
--  कलियाँ खिली नहीं है ।

(2) चिड़ियाँ चहक रही हैं ।   
-- चिड़िया चहक रही है ।

(3) दरवाजे खुले हैं ।           
-- दरवाजा खुला है ।

(4) आदमी दौड़ता है ।                 
-- आदमी दौडते है ।

(5) लड़कियाँ पढ़ रही है ।    
-- लड़की पढ़ रही है ।

(6) मैदान हरा-भरा है ।                 
-- मैदान हरे-भरे है ।

(7) बिजली चमकती है ।               
-- बिजलियाँ चमकती है ।

(8) खेत में धान्य भरपूर है ।          
-- खेतों में धान्य भरपूर है ।

25. विरोधी शब्द लिखिए:

(1) खुशी

गम

(2) खुश्बू

बदबू

(3) बाहर

अंदर

26. निम्नलिखित शब्दों को शब्दकोश के क्रम में लिखिए:
(1) मुस्कान, चाँद, मैदान, कलियाँ, उठकर                   
-- उठकर, कलियाँ, चाँद, मुस्कान, मैदान

(2)कूक, इरादा, तरूवर, मुग्ध, गुजारिश              
-- इरादा, कूक, गुजारिश, तरूवर, मुग्ध

27. शब्दो को उचित क्रम में रखकर अर्थपूर्ण वाक्य बनाइए:
(1) जीवन जल है ही                                        
-- जल ही जीवन है ।

(2) रंग कौन  फूलों भरता में हैं ?                       
-- फूलों में रंग कौन भरता हैं ?

(3) बादल चमकती क्यों बिजली है ? में              
-- बादल में बिजली क्यों चमकती है ?

28. काव्य-पंक्तियाँ पूर्ण करो:
(1) जब बहुत..............द़ौड़ लगाती है !

जब बहुत सुबह चिड़ियाँ उठकर

कुछ गीत खुशी के गाती हैं,

कलियाँ दरवाजे खोल-खोल

जजब दुनिया पर मुसकाती है ,

खुश्बू की लहरें जब घर से

बाहर आ दौड़ लगाती है !

(2) जब ठंडी .............तुम्हारी आती है !

जब ठंडी-ठंडी हवा कहीं से

मस्ती ढोकर लाती है,

हे जग के सिरजनहार प्रभो,

तब याद तुम्हारी आती है !

29. 'वर्षाऋतु' के बारे में दस- बारह  वाक्यो में निबंध लिखिए ।

भारत में मुख्य तीन ऋतुओं में वर्षाऋतु एक है । यह हर साल गरमी के मौरम के बाद जुलाई से शुरू होकर सितंबर तक रहती है । जब मानसून आता है तो आकाश में काले बादल छा जाते है । बिजली चमकती है और ठंडक का अहसास होता है । चारों ओर हरियाली छा जाती है । नदी और तालाब पानी से भर जाते है । आकाश में इन्द्रधनुष देखने का बेहतरीन  मौका  मिलता है ।

मोर अपने पंख फैलाकर झुमने लगते है । इस धरती पर मौजूद  हर जीव-जन्तु एक नये जीवन का अनुभव करता है । किसानों की खुशी का तो ठिकाना  नहीं रहता । वे अपने खेतों में हल  चलाते है  । हमारे देश  के लिए वर्षाऋतु बहुत उपयोगी है ।