25. समानार्थी शब्द लिखिए :

(1) तट : ..............         
उत्तर : किनारा

(2) स्वभाव : ..........         
उत्तर : प्रकृति

(3) निर्दोष : ...........         
उत्तर : बेकसूर

(4) प्रसन्न : ...........         
उत्तर : खुश

(5) स्थान : ...........        
उत्तर : जगह

(6) नदी : ...............        
उत्तर : सरिता

(7) थिरकना : ...........      
उत्तर : नाचना

(8) सहसा : ..............      
उत्तर : एकाएक

26. मुहावरों का अर्थ देकर वाक्य-प्रयोग कीजिए:

(1) बात अनसुनी करना   - बात में ध्यान न देना

वाक्य : महेश ने शिक्षक की बात को अनसुना कर दिया ।

(2) मन डोलना - विचार करना

वाक्य : बाजार में नए-नए खिलौने मेरा मन डोल गया ।

(3) जीवनदान देना - नया जीवन देना

वाक्य : डॉक्टर ने मरिज को जीवनदान दिया ।

(4) शर्म से पानी पानी होना  - बहुत लज्जित होना

वाक्य : स्कूल में अपने बेटे की करतूतें देख माता –पिता शर्म से पानी-पानी हो गए ।

27. निम्नलिखित शब्दों को शब्दकोश के क्रम में लिखिए :

बिच्छू, नदी, शैतानी, डंक, मुसीबत

उत्तर : डंक, नदी, बिच्छू, मुसीबत, शैतानी

 

28. निम्नलिखित वाक्यों में उचित विराम चिह्न का प्रयोग करके वाक्य फिर से लिखिए :

(1) बिच्छू बोला नन्ही बहन आज तुम जीत गई

उत्तर : बिच्छू बोला, ‘‘नन्ही बहन ! आज तुम जीत गई ।’’

(2) क्यों भाई तुमने मुझे डंक क्यों मारा

उत्तर : ‘‘क्यों भाई, तुमने मुझे डंक क्यों मारा?’’

(3) बिच्छू भाई ठिठक क्यों गए डंक मारो

उत्तर : ‘‘बिच्छू भाई, ठिठक क्यों गए ? डंक मारो । ’’

(4) भलाई करना मेरा स्वभाव है

उत्तर : ‘‘भलाई करना मेरा स्वभाव है ।’’

(5) बहन मुझे बचा लो

उत्तर : ‘‘बहन, मुझे बचा लो ।’’

29. निम्नलिखित परिच्छेद को पढ़कर उसके नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए :
देवताओं का अभिवादन स्वीकार करने के पश्चात ब्रह्माजी ने उनसे कुशल मंगल पूछा । इस पर इन्द्र बोले, ‘‘पितामह हम वृत्रासुर से त्रस्त हैं । अपनी प्राणरक्षा करना हमारे लिए कठिन हो रहा है । असुर न केवल हम से अधिक बलवान हैं, अपितु चतुर भी अधिक हैं । हम एक शस्त्र बनाते हैं तो वे चार बना देते हैं । हम उनसे पास नहीं पा सकते । कृपा कर वृत्रासर के विनाश का कोई उपाय बताइए ।’’

(1) असुरों के बारे में इन्द्र ने क्या कहा ?
उत्तर : असुर के बारे में इन्द्र ने कहा कि हम वृत्रासुर से त्रस्त हैं । असुर हमसे अधिक बलवान है और चतुर हैं । हम एक शस्त्र बनाते हैं तो वे चार बना लेते है ।

(2) देवता ब्रह्माजी के पास क्यों गये ?
उत्तर : देवता ब्रह्माजी के पास वृत्रासुर के विनाश का उपाय पूछने के लिए गये ।

30. उदाहरण के अनुसार संयुक्ताक्षर लिखिए :

उदाहरण : क्+र  : क्र  -- क्रम, क्रिया

(1) क् + ष :  ..................                        
उत्तर : क्ष – क्षमा, क्षितिज

(2) द् + व : ....................                        
उत्तर : द्व – द्वार, क्षितिज

(3) ह् + य : ....................                        
उत्तर : ह्य – असह्य, बाह्य

(4) श + र : ....................                        
उत्तर : श्र – श्रवण, श्रोता

(5) द् + म : ...................                         
उत्तर : द्म – पद्म, छद्म

(6) द् + ध : ...................                        
उत्तर : द्ध – सिद्धि, श्रद्धा

 

33. नीचे दिए हुए वर्णों से चार-चार शब्द लिखिए :

(1) भ                            
उत्तर :  भवन, भजन, भगत, भक्षण

(2) व                             
उत्तर : वजन, वकील, वचन, वजूद

(3) र                             
उत्तर : रजत, रक्त, रातरानी, रजनी

(4) न                             
उत्तर : नयन, नरम, नजर, नरेश

(5) ग                             
उत्तर : गणेश, गजानन, गज, गरुड़

 

34. चित्रों को देखकर कहानी अपनी नोटबुक में लिखिए :

उत्तर : किसी जंगल में बरगद का एक पेड़  था । उस  पर एक कबूतर रहता था । पेड़ से पास एक नदी बहती थी । एक दिन नदी के किनारे एक चींटी कहीं जा रही थी । वह नदी के तेज बहाव के कारण नदी में जा गिरी । वह बहुत कोशिश करने के बाद भी नदी में बहती ही जा रही थी ।

कबूतर की नजर उस चींटी पर पडी । कबूतरने चींटी को बचाने की ठान ली । उसने ऐक सुखा पत्ता चोंच में उठाया और चींटी के पास जाकर रख दिया । चींटी ने तुरंत उस पत्ते को पकड़ लिया और उस पर चढ़ गई । कबुतर धीरे-धीरे उसे किनारे ले आया ।

चींटी ने कबूतर को धन्यवाद दिया और अपने बिल में चली गई । कुछ दिन बाद की बात है, चींटी कुछ खाना ढूँढ रही थी । उसी समय उसकी नहर पेड़ के पीछे छुपक निशाना लगा रहे शिकारी पर पड़ी । उसने देखा शिकारी उसी कबूतर पर निशाना साधने की तैयारी कर रहा है, जिसने उसकी मदद की थी। 

चिट्टी तुरंत  शिकारी के  गई और उसके पैर को जोर से काटा, शिकारी छटपटाया और उसका निशाना चूक गया। उसके हाथ से तीर गिर गया। आवाज़ सुनते ही कबूतर शिकारी को देख तुरंत उड़ गया।उसने भी चींटी को धन्यवाद दिया । उस दिन के बाद से वे दोनों अच्छे मित्र बन गये ।

24. चित्र को देखकर चार-पाँच वाक्य लिखिए :

उत्तर : यह चित्र सड़क दुर्घटना का है । जिसमें ट्रक और रीक्षा के बीच टक्कर हुई है । रिक्षा ड्राइवर बुरी तरह से घायल होकर बेहोश हो गया है । सभी लोग घटना स्थल पर दौड़ आए है । एक आदमी भी घायल होकर सड़क पर गिर गया है । उसका सारा सामान रास्ते पर फैल गया है । यह दुर्घटना तेज गति से वाहन चलाने के कारण हुई होगी ।