2 : तब याद तुम्हारी आती है !
1. सुबह कौन खुशी के गीत गाता है ?
(A)चिड़ियाँ (B)लहरें
(C)हवाएँ (D)कलियाँ
उत्तर : A
2. 'कलि का दरवाजा' का अर्थ इस काव्य के संदर्भ में लिखें ।
उत्तर : प्रस्तुत पंक्ति में कवि कहते है कि कालियाँ थी अपनी पंखुडियाँ को खोल-खोलकर सोती हुई दुनिया पर मुसकाने लगती है ।
3. दुनिया पर कौन मुसकाती है ?
(A)पत्तियाँ (B)कलियाँ
(C)लहरें (D)ड़ालियाँ
उत्तर : B
4. कलियाँ दुनिया पर कब मुसकाती हैं ?
(A)रात में (B)दोपहर में
(C)सुबह में (D)शाम को
उत्तर : C
5. पत्तियाँ दरवाजे खोल-खोल दुनिया पर मुसकाती है । (सही या गलत )
उत्तर : सही
6. की लहरें सुबह को घर से बाहर आ द़ौड लगाती है ।
उत्तर : खुशबु
7. प्रात: काल होते ही हमें कौन-सा दृश्य देखने मिलता है ?
उत्तर : प्रात:काल होते ही चारों ओर उजाला छा जाता है, पक्षी चहचहाने लगते है और ठंडी हवा बहती है ।
8. कवि को सुबह का दृश्य कैसा लगता है ? क्यों ?
उत्तर : कवि को सुबह का दृश्य प्यारा लगता है । क्योकिं चारों ओर नई ताजगी फैली हुई है । सभी में एक नई चेतना है । मौसम भी सुहावना होता है ।
9. सुबह होने पर प्रकृत्ति में कैसे बदलाव आते हैं ?
उत्तर : सुबह होने पर आकाश में तारे छिप जाते है । चारों ओर सूर्य की लालीमा छाने लगती हैं । और रात का अँधेरा दूर होने लगता है । पक्षी चहचहाने लगते है । कलियाँ खिलने लगती है । हवा में फूलों की फैलने लगती है । ठंडी-ठंडी हवा बहती है ।
10. सृष्टि की अदभूत रचना देखकर कवि को किसकी याद आती है ?
उत्तर : सृष्टि की अदभूत रचना देखकर कवि को सृष्टि के सिरजनहार ईश्वर की याद आती है ।
11. निम्नलिखित काव्य-पंक्तियों का भावार्थ स्पष्ट कीजिए:
(1) कलियाँ दरवाजे खोल-खोल
जब दुनिया पर मुसकाती हैं ।
उत्तर : कवि कहते है कि कलियाँ भी सुबह होने पर अपने दरवाजे अर्थात् पंखुडियाँ खोलकर सोती हई दुनिया पर मुसकाने लगती है। और जैसे वे कहती है कि आलस छोड़ अपने काम में लग जाओ।
(2) खुशबू की लहरें जब घर से
बाहर आ दौड़ लगाती है ।
उत्तर : कवि कहते है कि सुबह होने पर खुश्बु की लहरें फूलों में से निकलकर चारों ओर फैलने लगती है ।
12. निम्नलिखित शब्दों का अर्थ लिखकर वाक्य में प्रयोग कीजिए:
(1)कूक – कोयल की बोली
वाक्य : कोयल की कूक सभी को पसंद है ।
(2) इरादा – विचार
वाक्य : मोनिका का इरादा कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने का है ।
(3) तरूवर – वृक्ष
वाक्य : तरूवर हमें छाया देते है ।
(4) मुग्ध – मोहित
वाक्य : जादुगर का खेल देख सभी मुग्ध हो गए ।
(5) गुजारिश – प्रार्थना
वाक्य : आपसे गुज़ारिश है कि इस बालक की सहायता कर दें ।
13. वर्षाऋतु में बूँदे कैसे गिरती हैं ?
(A)सन-सन (B)छम-छम
(C)डम-डम (D)चम-चम
उत्तर : B
14. जब छम-छम बूँदे गिरती है, बिजली कर जाती है ।
उत्तर : चम-चम
15. वर्षाऋतु में मैदानों, वनों और बाग-बागियों में क्या देखने को मिलता है ?
उत्तर : वर्षाऋतु में मैदानों, वनों और बाग-बगिचों में हरियाली लहराती दिखाई देती है ।
16. वर्षा होते समय आकाश में क्या दिखाई देता है ?
उत्तर : वर्षा होते समय आकाश में बादल और चमकती हुई बिजली दिखाई देती है ।
17. पृथ्वी पर कब और कैसे हरियाली छा जाती है ?
उत्तर : वर्षाऋतु के समय पृथ्वी पर हरियाली छा जाती है । वृक्षों को पानी मिलता है, सूखे पौधे हरे हो उठते हैं । पेडों को जैसे नया जीवन मिलता है ।
18. वर्षाऋतु में क्या होता है ?
उत्तर : वर्षाऋतु में ठंडी-ठंडी हवा चलती है । आकाश में काले-काले बादल छा जाते है । वर्षा के कारण चारों ओर हरियाली छा जाती है, मेढ़क की टर्र-टर्र सुनाई देती हैं और मोर अपने पंख फैलाके नाचता है ।
0 Comments