4 : सोच अपनी-अपनी

1. चित्र को देखकर प्रश्नों के उत्तर दीजिए :

 (1) यह दृश्य किसका है ?

()गाँव
()शहर
()पहाड़
()जंगल          

उत्तर : (अ)

(2) चित्र में किस समय का वर्णन किया गया है ?
उत्तर : चित्र में सुबह के समय का वर्णन किया गया है ।

(3) आकाश में _____   उड़ रहे है ।
उत्तर : पक्षी

(4) सूरज निकलने पर पक्षी क्या कर रहे हैं ?
उत्तर : सूरज निकलने पर पक्षी दाना चुगने के लिए चहचहाते हुए घोंसले से निकल पड़े हैं ।

(5) कौन अपने घोंसले से निकल पड़े है ?
(अ) पशु
(ब) पक्षी
(क) जीव-जन्तु
(ड) सभी
                

उत्तर : (ब)

(6) चित्र में किसके लम्बे-लम्बे पेड़ दिखाई दे रहे हैं ?
उत्तर : चित्र में नारियल के लम्बे-लम्बे पेड़ दिखाई दे रहे हैं ।

(7) घर के पीछे  ____   के पेड़ है ।
उत्तर : नारियल

(8) नारियल के..............पेड़ है ।

(अ) एक
(ब) दो
(क) तीन
(ड) चार  
उत्तर : (ब)

(9) चित्र में कितने घर दिखाई दे रहे हैं ?
उत्तर : चित्र में पाँच घर दिखाई दे रहे हैं ।

(10) सूरज निकलने पर क्या-क्या होता हैं ?
उत्तर : सूरज निकलने पर चारों और उजाला फैल जाता है और अंधेरा दूर हो जाता है ।

(11) पक्षी  ___   चुगने के लिए घोंसले से निकल पड़े हैं ।

उत्तर : दाना

(12) चरवाहे के हाथ में क्या है ?
उत्तर : चरवाहे के हाथ में लाठी है ।

(13) चरवाहा किसे लेकर चराने के लिए निकल पड़ा है ?
(अ) बकरियाँ
(ब) भैंस
(क) गाय
(ड) भेड़

उत्तर : (क) गाय 

(14) चरवाहे के पीछे कौन खड़ा है ?
उत्तर : चरवाहे के पीछे गाय खड़ी है ।

(15) चरवाहे क्या सोचते होंगे ? सोचकर बताइए  । 

उत्तर : चरवाहा सोच रहा होगा कि यहाँ नजदीक में ऐसी कौन सी जगह होगी,जहाँ गायों को ज्यादा घास मिलेगी ? वह जंगल की ओर जाए या नदी की और?

(16) बगीचे  में कौन खेल रहा है ?
उत्तर : बगीचे में बच्चे खेल रहे है ।

(17) बगीचे में कितने बच्चे दिखाई दे रहे हैं ?
(अ) पाँच
(ब) तीन
(क) दो
(ड) सात

उत्तर : (ब) तीन 

(18) बच्चे  ______  के पीछे दौड़ रहे है ।
उत्तर : तितलियों 

(19) तुम बगीचें में होते तो क्या करते ?

उत्तर : આ જવાબ વિદ્યાર્થીએ પોતાના પરિકલ્પના મુજબ લખવો.

(20) कुत्ता क्या सोच रहा होगा ?

उत्तर : कुत्ता सोच रहा होगा कि मैं किस और जाऊँ ? यह आदमी कहाँ जा रहा होगा ? इसके साथ-साथ जाऊँ या नहीं ? कहीं  यह मुझे मारकर भगा तो नहीं देगा ?