3 : कुत्ते की वफादारी

1. ‘कुत्ते की वफ़दारी’ कहानी के लेखक कौन है ?
(अ) प्रेमचंद                 (ब) लल्लूभाई रबारी                    
(क) समित्रानंदन पंत      (ड) मैथिलीशरण गुप्त               
उत्तर : (ब)

2. पाटण कहाँ है ?
उत्तर : पाटण गुजरात राज्य में है ।

3. गुजरात के पाटण जिले में ..............नाम का एक छोटा-सा नगर है ।          
उत्तर : राधनपुर

4. पुराने जमाने में बनजारे क्या काम करते थे ?
उत्तर : पुराने बनजारे व्यापारा का सामान लाने-ले जाने का काम करते है ।

5. बनजारा अपने ऊँटों पर सामान लाता था । (सही या गलत )
उत्तर : सही 

6. लाखा बनजारा क्या काम करता था और कैसे ?
उत्तर : लाखा बनजारा अपने ऊँटों पर गाँवो का माल सामान लादकर शहरों में ले जाता था और वहा से मिसरी, गुड़-मसाले आदि भरकर गाँवो तक ले जाता था ।

7. बनजारे का नाम ‘लाखा बनजारा’ क्यों पड़ा ?
उत्तर : बनजारे का नाम ‘लाखा बनजारा’ पड़ा क्योंकि वह लाखों का व्यापार करता था ।

8. लाखा बनजारा के पास कौन-सा प्राणी था ?
(अ) बिल्ली             (ब) हाथी                
(क) कुत्ता               (ड) घोड़ा      
उत्तर : (क)

9. ...............बड़ा वफ़ादार था ।  
उत्तर : कुत्ता

10. कुत्ता रात को बनजारे के पड़ाव की रखवाली करता था, क्योंकि..............
(अ) कुत्ता बड़ा वफादार था ।             (ब) कुत्ता बहुत शानदार था ।
(क) कुत्ता बहुत समझदार था ।          (ड) कुत्ता उसका गुलाम था ।                  
उत्तर : (अ)

11. ‘कुत्ता बड़ा वफ़ादार था ।’ ऐसा क्यों कहा गया है ?
उत्तर : ‘कुत्ता बड़ा वफादार था ’ ऐसा इसलीए कहा गया क्योंकि, लाखा द्वारा उसे सेठ के पास गिरवी रखने पर उसने सेठ को चोरी के बारे में बताया था । साथ ही चोरी हुआ माल-सामान भी चोरों ने जहाँ छुपाया था वहाँ सेठ को ले जाकर माल-सामान वापस दिलाया ।

12. बनजारा अपने कुत्ते से नाखुश था । (सही या गलत )                                   
उत्तर : 
गलत

13. व्यापार में बड़ा घाटा पड़ने से लाखा को माल-सामान की जरूरत आ पड़ी ।(सही या गलत )
उत्तर : गलत

14. लाखा बनजारा रूपयों की मदद के लिए कौन-से नगर में पहुँचा ?
(अ) पालनपुर                    (ब) राधनपुर           
(क) आनंदपुर                   (ड) नैनपुर    
उत्तर : (ब)

15. बनजारा सेठ के पास क्यों गया ?
उत्तर : एक बार बनजारा व्यापार में मार खा गया और रूपयों की जरूरत आ पड़ी थी । इसीलिए वह सेठ के पास गया ।

16. लाखा ने सेठ को अपनी जबान पर विश्वास रखने को कहा । (सही या गलत )                       उत्तर सही

17. सेठ ने रूपये के साथ उसके बदले में कुछ गिरवी रखने की बात की तब लाखा ने क्या कहा ?
उत्तर : सेठ ने कुछ गिरवी रखने को कहा तब लाखा बोला, ‘‘सेठजी मेरे पास फूटी कौड़ी भी नहीं है । मैंने व्यापार में सब कुछ खो दिया है । मेरी जबान पर विश्वास रखें और मुझ रूपये दे दीजिए । मैं आपकी पूरी रकम सूद समेत एक साल में ही चुका दूँगा ।

18. मैं आपकी पूरी रकम...................समेत चुका दूँगा ।    
उत्तर : सूद

19. सेठ ने बनजारे के सामने कौन-सी शर्त रखी ?
उत्तर : सेठ ने बनजारे के शर्त रखी कि -  ‘‘तुम्हारे पास यह कुत्ता है । तो तुम इसे ही जमानत के रूप में दे दो । जब तुम सारे रूपये लौटा दोगे, तब मैं भी कुत्ता तुम्हें वापस दे दूँगा ।’’

20.  सेठ ने आखिर में कौन-सी बात प्रस्तुत की ?
उत्तर : सेठ ने आखिर में गिरवी रखने के लिए कोई वस्तु न होने पर लाखा को उसका कुत्ता जब तक वह पैसे वापस न लौटा दें, तब तक गिरवीं रखने की बात प्रस्तुत की ।

21. सेठ ने लाखा के पास जमानत के रूप में क्या माँगा ?
(अ) ऊँट                (ब) घोड़ा                
(क) बकरा              (ड) कुत्ता      
उत्तर : (ड)

22. अपने कुत्ते को देने में बनजारे को बहुत..............था ।  
उत्तर : दु:ख

23. बनजारा बहुत दु:खी होकर, कुत्ता सेठ को देकर, रूपये लेकर चला गया । (सही या गलत )   उत्तर : सही

24. कुछ दिनों के बाद सेठ के घर कौन-सी घटना घडी ?
उत्तर : कुछ दिनों बाद एक रात कुछ लुटेरे सेठ की दुकान को तोड़कर वहाँ से माल-सामन चोरी करके ले गए ।

25. कुत्ते ने किसका पीछा किया ?
(अ) लोगों का                    (ब) चोरों का            
(क) स्वामी का                  (ड) वानर का           
उत्तर : (ब)

26. कुत्ते ने चोरों का पीछा करके क्या देख लिया ?
उत्तर : कुत्ते ने चोरों का पीछा करके उन्होंने जहाँ माल छिपाया था, उस जगह को देख लिया ।

27. चारों ने सारा.............जमीन में गाड़ दिया ।  
उत्तर : माल-सामान

28. कुत्ते ने सेठ के सामने चोरी की बात कैसे प्रस्तुत की ?
उत्तर : कुत्ते ने भौंक-भौंककर सेठ के सामने चोरी की बात प्रस्तुत की ।

29. कुत्ता सेठ को किस तरह छिपाये गए माल के स्थान पर ले गया ?
उत्तर : कुत्ता सेठ की धोती पकड़कर आगे खींचने लगा । सेठ कुत्ते के पीछे-पीछे चलने लगे । इस तरह कुत्ता उन्हें छिपाए गए माल के स्थान पर ले गया ।

30. वहाँ जाकर कुत्ता अपने पैरों से.............खोदने लगा ।   
उत्तर : मिट्टी

31.कुत्ते ने सेठ का सब सामान कैसे मिलवाया ?
उत्तर : कुत्ते ने चोरों का पीछा किया और उन्होंने जहाँ धन गाड़ा था, वह जगह देख ली । बाद में वह सेठ की धोती पकड़कर आगे खींचने लगा । सेठ उसके पीछे चलने लगे । चोरों ने जहाँ माल छिपाया था, वहाँ जाकर कुत्ता मिट्टी खोदने लगा । थोड़ी देर में सब सामान निकल गया ।

32. सेठ ने कुत्ते को कैसे थपथपाया ?
(अ) प्रमे से              (ब) धुत्कार से                   
(क)गुस्से से             (ड) जोर से    
उत्तर : (अ)

33. सेठ की खुशी का ठिकाना नहीं था, क्यों ?
उत्तर : कुत्ते ने सेठ का चोरी हुआ माल-समान उन्हें वापस दिलाया था । इसलिए सेठ की खुशी का ठिकाना नहीं था ।