34. सेठ कुत्ते को क्यों मुक्त कर देते है ?
उत्तर : सेठ के यहाँ चोर ने डाका डाला था ।
35. सेठ ने कुत्ते को क्या कहा ?
उत्तर : सेठ ने कुत्ते के गले में पट्टे में चिठ्ठी बाँधकर कहा, - ‘‘कुत्ते भाई-जाओ तुम अपने मालिक लाखा बनजारा के पास, तुम मुक्त हो ।’’
36. कुत्ता किससे मिलने के लिए जल्दी-जल्दी भागने लगा?
(अ) मालिक से (ब) सेठ से
(क)अन्य कुत्तों से (ड) बच्चों से
उत्तर : (अ)
37. लाखा बनजारा कब और क्यों घर वापस आ रहा था ?
उत्तर : लाखा व्यापार में खूब रूपये कमाने के बाद सेठ को उसकी रकम वापस करने के लिए घर वापस आ रहा था ।
38. कुत्ते को अपने पास आता देखकर लाखा बनजारा खुश हुआ । (सही या गलत)
उत्तर : गलत
39. कुत्ते ने मेरी...........काट ली है ।
उत्तर : जबान
40. कुत्ते के माथे पर............का प्रहार कर दिया ।
उत्तर : लाठी
41. लाखा ने कुत्ते के माथे पर क्यों लाठी का प्रहार किया ?
उत्तर : कुत्ते की वफादारी से खुश होकर शेठ ने कुत्ते को मुक्त कर दिया । वह अपने मालिक से मिलने के लिए जल्दी-जल्दी भाग रहा था । लाखा भी उसे रास्ते से आ रहा था । कुत्ते को आते देख उसे लगा कि कुत्ता सेठ के यहाँ से भागकर आ रहा है । वह सेठ को क्या मुँह दिखाएगा । इसलिए क्रोध में आकर उसने कुत्ते के माथे पर लाठी का प्रहार किया ।
42. लाठी के मार से कुत्ते को कुछ नहीं हुआ । (सही या गलत)
उत्तर : गलत
43. लाखा ने कुत्ते के गले में क्या देखा ?
उत्तर : लाखा ने कुत्ते के गले में एक चिठ्ठी बँधी हुई थी ।
44. सेठ ने स्वयं कुत्ते को मुक्त कर दिया है । (सही या गलत)
उत्तर : सही
45. कुत्ते के गले में बँधी चिठ्ठी देखकर लाखा प्रसन्न हुआ । (सही या गलत)
उत्तर : गलत
46. सेठ ने कुत्ते को गले में पहनाई हुई चिठ्ठी में क्या लिखा था ?
उत्तर : सेठ ने चिठ्ठी में लिखा था कि - ‘‘लाखा तुम्हारे कुत्ते ने मुझे सुद समेत रूपये लौटा दिए है; अत: कुत्ते को मैं मिक्त करता हूँ । उसने मेरे घर चोरी किए माल-सामान को वापस दिलवा दिया है । खुश होकर मैने स्वयं इसे मुक्त किया है ।
47. लाखा क्या देखकर चकित हो गया ?
(अ) चिठ्ठी (ब) शव
(क) बेहोशी (ड) मुक्ति
उत्तर : (अ)
48. सेठ ने कुत्ते को मुक्त कर दिया, क्योंकि...........
(अ) सेठ उदार थे ।
(ब) सेठ लाखा बनजारा का मित्र था ।
(क) कुत्ते ने सेठ के प्रति अपनी वफ़ादारी दिखाई थी ।
(ड) कुत्ता वहाँ नहीं रहना चाहता था ।
उत्तर : (क)
49. उसने मेरे घर चोरी किए गए.............को वापस दिलवा दिया है ।
उत्तर : माल-सामान
50. चिठ्ठी पढ़कर बनजारे पर क्या असर हुआ ?
उत्तर : चिठ्ठी पढ़कर लाखा चकित हो गया । वह कुत्ते के शव को गोदी में लेकर फूट-फूटकर रोने लगा । उसे बड़ा पछतावा हुआ ।
51. कुत्ते के शव को गोदी में लेकर लाखा फूट-फूटकर रोने लगा । (सही या गलत)
उत्तर : सही
52. लाखा चिल्ला-चिल्लाकर क्या बोलने लगा ?
उत्तर : लाखा चिल्ला-चिल्लाकर बोलने लगा, ‘‘हाय, यह मैंने क्या कर दिया ? हाय, यह मैंने क्या कर दिया?’’
53. कुत्ते का शव गोदी में लेकर लाखा ने क्या कहा ?
उत्तर : कुत्ते का शव गोदी में लेकर लाखा बोला, ‘‘हाय, यह मैंने क्या कर दिया ? हाय, यह मैंने क्या कर दिया?’’
54. लाखा ने वफ़ादार कुत्ते की ...............बनबाई ।
उत्तर : समाधि
55. लाखा ने कुत्ते की समाधि बनवाई, क्योंकि..........
(अ) कुत्ता महोल्ले में कई साल से था ।
(ब) कुत्ता सबको प्रिय था ।
(क) कुत्ता वफ़दार प्राणी था ।
(ड) कुत्ता भगवान का रूप था ।
उत्तर : (क)
56. समाधि क्यों बनाई जाती है ?
उत्तर : किसी विशिष्ट व्यक्ति की याद कायम रखने के लिए समाधि बनाई जाती है ।
57. लाखा ने कुत्ते की समाधि कहाँ बनवाई है ?
उत्तर : लाखा ने कुत्ते की समाधि पाटण जिले के राधनपुर के तालाब के किनारे बनवाई है ।
58. यह समाधि कुत्ते की वफ़ादारी की कथा..............को सुना रही है ।
(अ) संसार (ब) सेठ
(क) लाखा (ड)कुत्तों
उत्तर : (अ)
59. ‘कुत्ता वफ़ादार प्राणी है’ ऐसा क्यों कहा गया है ?
उत्तर : कुत्ता अपने मालिक के घर का भरोसेमंद पहरेदार है । उसके कारण चारो घर में घुसने की हिम्मत नहीं करते । कोई भी अंजान व्यक्ति अंदर नहीं आ सकता । कुछ भी घटना घटने पर वह भौंक भौंकके मालिक को बताता है । मालिक के लिए कुत्ता अपना जीवन भी कुर्बान कर देता है । इसलिए कुत्ता वफ़ादार प्राणी कहलाता है ।
0 Comments