2. चित्रों के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए :
(1) व्यापारी क्या
ले जा रहा है ?
उत्तर : व्यापारी
टोपियाँ ले जा रहा हैं ।
(2) पेड़ के ऊपर
कौन है ?
उत्तर : पेड़ के
ऊपर बंदर हैं ।
(3) व्यापारी
टोकरी कहाँ रखता है ?
उत्तर : व्यापारी
टोकरी पेड़ के नीचे रखता है ।
(4) व्यापारी क्या
कर रहा है ?
उत्तर : व्यापारी
पेड़ के नीचे आराम कर रहा है ।
(5) व्यापारी ने
क्या किया ?
उत्तर : व्यापारी
ने अपनी टोपी उतारकर नीचें फेंक दी ।
(6) बंदरो ने
टोपियों का क्य किया ?
उत्तर : बंदरो ने
टोपयाँ पहन लीं ।
(7) बंदरों ने
टोपियाँ क्यों फेंक दी ?
उत्तर : व्यापारी को टोपी उतारकर फेंकतें देख उसकी नकल करते हुए बंदरो ने भी
टोपियाँ फेंक दी ।
4. चित्रों में दी
गई कहानी लिखिए और उसे उचित शीर्षक दीजिए ।
उत्तर : एक टोपी
बेचनेवाला व्यापारी गाँव-गाँव में टोपियाँ बेचा करता था । एक दिन दोपहर के समय
जंगल में से जा रहा था कि थक्कर एक पेड़ के नीचे बैठ गया । उसने टोपियों की टोकरी
एक तरफ रख दी । थोड़ी देर में उसे नींद आ गई । उसी पेड़ पर कुछ बंदर बैठे थे ।
अपने नकलची स्वभाव के कारण सभी बंदरो ने भी टोपियाँ पहन ली । फिर सभी बंदर मस्ती
में उछल- कूद करने लगे । उनकी उछल-कूद से व्यापारी की नींद खुली और व्यापारी बड़ा
दु:खी हुआ । वह सिर से टोपी उतार के सोच में अपना सिर खुलजाने लगा तो उसने देखा कि
बंदर भी वैसा ही करने लगे । व्यापारी को एक उपाय सूझा । उसने जानबूझकर बंदरों के
दिखाते हुए अपनी टोपी टोकरी की ओर फेंक दी । बंदरो ने भी उसकी नकल करते हुए
अपनी-अपनी टोपी फेंक दी । व्यापारी ने तुरंत सभी टोपियाँ टोकरी में ड़ाल दी और
वहाँ से चला गया ।
शीर्षक : बंदर और
टोपीवाला ।
2. जिस क्रिया प्रकृति को फायदा होता है, उसके सामने सही और जिस क्रिया से प्रकृति को नुकशान होता है उसके सामने गलत लिखिए :
(1) लोग पेड़ काटते हैं ।
उत्तर : गलत
(2) हम हर साल पेड़-पौधे लगाते है ।
उत्तर : सही
(3) किसान खेतों में कुदरती खाद डालते हैं ।
उत्तर : सही
(4) लोग ट्राफिक सिग्नल बंद होने पर भी वाहन चालू रखते है ।
उत्तर : गलत
(5) कमरे से बाहर निकलते समय किसी के न होने पर लाइट और पंखे बंद करने चाहिए । उत्तर : सही
(6) लोग पानी का अपव्यय करते हैं ।
उत्तर :गलत
(7) कचरा कूड़ेदान में ही डालना चाहिए ।
उत्तर : सही
0 Comments