26. नन्हा राही देश में क्या नहीं गिरने देगा ?
उत्तर : नन्हा राही देश में ‘बम’ नहीं गिरने देगा ।
27. देश का सिपाही कौन है ?
उत्तर : नन्हा बालक देश का सिपाही है ।
28. नन्हे मुन्ने राही का नारा है..............
(अ) ‘आगे बढ़ो ।’ (ब)‘सत्य की विजय हो ।’
(क)‘जयहिन्द ।’ (ड) ‘जय....जय.... ।’
उत्तर : (क)
29. एक सैनिक लड़ते-लड़ते घायल हो गया तो वह क्या सोचता होगा ?
उत्तर : (1) मैं घायल न होता तो अंत तक झूझता रहता ।
(2) मेरे साथी-सैनिक भावुक न हो तो अच्छा है ।
30. कोई ऐसे कार्य बताओ जो तुम देशसेवा के लिए करना चाहते हो या करते हो ।.
उत्तर : વિદ્યાર્થીએ જવાબ જાતે લખવા.
31. अगर तुम सिपाही होते तो क्या करते ?
उत्तर : વિદ્યાર્થીએ જવાબ જાતે લખવા.
32. हम अपने राष्ट्रध्वज को तिरंगा क्यों कहते है ? इसके रंगो का अर्थ बताओ ।
उत्तर : हमारे राष्ट्रध्वज में तीन रंग हैं – केसरी, सफेद और हरा । इसलिए हम इसे तिरंगा कहते है ।
- केसरी रंग वीरता और बलिदान का प्रतीक है ।
- सफेद रंग शांति का प्रतीक है ।
- हरा रंग समृद्धि और हरियाली का प्रतीक है ।
33. ‘नन्हा मुन्ना राही हूँ’ कविता के आधार पर देश या सिपाही के बारे में पांच-छ: वाक्य लिखिए ।
उत्तर : देश : हमारे देश का नाम भारत है । हम सबको भारत की प्रगति के लिए कठिन परिश्रम करना चाहिए । हमे भारत की सेवा करने के लिए कष्ट उठाने पड़े तो कष्ट भी उठाने चाहिए । तिरंगा हमारे देश की आन है । उसे हमे हंमेशा ऊँचा रखना चाहिए । भारत एक शांति प्रिय देश है ।
सिपाही : सिपाही निड़र और साहसी होता है । देश के लिए शहीद हो जाने में वह कभी झिझकता नहीं है । देश की आजादी और देशवासियों की रक्षा करना ही उसके जीवन का लक्ष्य है । वह हमेशा हमारा तिरंगा झंडा ऊँचा रहे यही प्रयत्न करता रहता है । वह देश में सुख-शांति बनाए रखने को ही अपना कर्तव्य समझता है ।
34. मातृभाषा में अनुवाद कीजिए:
(1) मैं देश का सिपाही हूँ ।
उत्तर : હું દેશનો સૌનિક છું.
(2) धरती पर हरे-हरे खेत लहराएँगे ।
उत्तर : ધરતી પર લીલાં–લીલાં ખેતરો લહેરાશે.
(3) मेरा देश शांति की नगरी है ।
उत्तर : મારો દેશ શાંતિની નગરી છે.
(4) सबको प्यार का चलन मैं सिखाऊँगा ।
उत्तर : બધાને હું પ્રેમનો વ્યવહાર શીખવીશ.
(5) बड़ा होकर मैं देश का सहारा बनूँगा ।
उत्तर : મોટો થઇને હું દેશનો આધાર બનીશ.
(6) बच्चे रास्ते पर बिना डरे चल पाएँगे ।
उत्तर : બાળકો રસ્તા ઉપર ડર્યા વગર ચાલી શકશે.
(7) धरती पर पापी जनम नहीं लेंगे ।
उत्तर : પૃથ્વી ઉપર પાપી જન્મ લેશે નહિં.
(8) मैं दुनिया की आँखो का तारा बनूँगा ।
उत्तर : હું દુનિયાની આંખોનો તારો બનીશ.
(9) दुनिया में कही भी बम नहीं गिरेगा ।
उत्तर : દુનિયામાં ક્યાંય પણ બોમ્બ પડશે નહિં.
(10) हमारे देश का नाम भारत है ।
उत्तर : અમારા દેશનું નામ ભારત છે.
35. निम्नलिखित भावार्थ से संबंधित पंक्तियाँ में से ढूँढकर लिखिए:
(1) मैं हंमेशा तिरंगा झंडा ऊँचा रखूँगा ।
उत्तर : रखूँगा ऊँचा तिरंगा हरदम ।
(2) हमारा देश शांतिप्रिय है ।
उत्तर : शांति की नगरी है मेरा यह वतन ।
(3) नन्हा राही सबका प्यारा बनेगा ।
उत्तर : दुनिया की आँखों का तारा बनूँगा ।
(4) मैं कहीं बम नहीं गिरने दूँगा ।
उत्तर : दुनिया में गिरने नहीं दूँगा कहीं बम,
(5) नन्हा राही बिना डरे रास्ते पर चलेगा ।
उत्तर : रस्ते पे चलूँगा न डर-डर के,
36. निम्नलिखित शब्दों के विरुद्धार्थी शब्द लिखिए :
(1) जीना
उत्तर : मरना
(2) आगे
उत्तर : पीछे
(3) बड़ा
उत्तर : छोटा
(4) धरती
उत्तर : आकाश
(5) ऊँचा
उत्तर : नीचा
(6) शांति
उत्तर : अशांति
(7) प्यार
उत्तर : नफरत
(8) दायाँ
उत्तर : बायाँ
37. निम्नलिखित मुहावरों का अर्थ लिखकर वाक्यों में प्रयोग कीजिए:
(1) आँखो का तारा - बहुत प्यारा
उत्तर : बेटी अपने माँ-बाप की आँखो का तारा होती है ।
(2) मर-मरकर जीना - बहुत कष्ट सहन करते हुए जीना
उत्तर : मर-मरकर जीकर भी माँ-बाप बच्चों की परवरिश करते है ।
(3) दम लेना - आराम करना
उत्तर : लक्ष्य प्राप्त किए बिना दम नहीं लेना चाहिए ।
(4) पसीना बहाना - कड़ी मेहनत करना ।
उत्तर : अनाज पैदा करने के लिए धूप में पसीना बहाना पड़ता है ।
38. निम्नलिखित शब्दों के पर्यायवाची शब्द लिखिए:
(1) सिपाही : .........
उत्तर : सैनिक
(2) धरती : ...........
उत्तर : पृथ्वी
(3) राही : .............
उत्तर : मुसाफिर
(4) रास्ता : ...........
उत्तर : पंथ
(5) मंजिल : ...........
उत्तर : लक्ष्य
(6) दुनिया : ..........
उत्तर : जगत
0 Comments