39. उचित शब्द चुनकर वाक्य पूर्ण कीजिए :
(1) लड़के खेल ............. । (रहा है, रहे है)
उत्तर : रहे है
(2) ............क्रिकेट खेलता हूँ । (मैं, हम)
उत्तर : मैं
(3) आप कहाँ जा रहे............? (हैं, है)
उत्तर : हैं
(4).........किताबों में से आपकी किताब कौन-सी है? (ये, इन)
उत्तर : इन
(5) हम ............... । (पढ़ता है, पढ़ते हैं)
उत्तर : पढ़ते हैं ।
40. लिखिए – ये देश की सेवा कैसे करते हैं ?
(1) किसान
उत्तर : भारत एक कृषि प्रधा देश है । उसके विकास में कृषि बहोत महत्त्वपूर्ण है । किसान कड़ी महेनत करके अनाज पैदा करता है, जिसमे हम सब को खाना मिलता है । काफी अनाज निर्यात भी किया जाया है ।
(2) शिक्षक
उत्तर : शिक्षक आनेवाली पिढ़ीओं को शिक्षित करके उन्हें अच्छा नागरिक बनाकर देश की सेवा करते है ।
(3) खिलाड़ी
उत्तर : खिलाड़ी अपनी खेल प्रतिभा से अपने देश का नाम रोशन करते है ।
(4) कलाकार
उत्तर : कलाकार अपनी कला से हमारे देश के लोगों का मनोरंजन करते है । वह उनकी कला को देश-विदेश में प्रसिद्ध करके अपने देश का नाम रोशन करते है ।
(5) आप
उत्तर : વિદ્યાર્થીએ જવાબ જાતે લખવા.
41. निम्नलिखित काव्य पंक्तियाँ पूर्ण किजिए:
(1) रास्ते पे................आगे बढाऊँगा कदम ।
उत्तर : रस्ते पे चलूँगा न डर-डर के,
चाहे मुझे जीना पड़े मर-मर के,
मंजिल से पहले न लूगाँ कहीं दम ,
आगे ही आगे बढाऊँगा कदम ।
(2) बड़ा हो के, ....................बढाऊँगा कदम ।
उत्तर : बड़ा हो के देश का सहार बनूँगा,
दुनिया की आँखो का तारा बनूँगा ।
रखूँगा ऊँचा तिरंगा हरदम,
आगे ही आगे बढाऊँगा कदम ।
42. ‘सिपाही’ के बार में अपने विचार लिखिए ।
उत्तर : सिपाही हमारे सहायक के रूप में कार्य करता है । उस पर लोंगो के जान-माल की रक्षा की जिम्मेदारी होती है । वह अपनी जान को खतरे में डालकर देश और समाज की सेवा में तत्पर रहता है । उसके ऊपर बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है । इन जिम्मेदारीयों को निभाते समय कभी- कभी उसकी जान भी चली जाती है । वह अपनी ट्युटी पर हमेशा मौजुद रहता है । वह आम नागरिकों का मित्र होता है ।
43. ‘मेरा देश’ के बारे में निबंध लिखिए:
मेरा देश – भारत
भारत एक लोकतांत्रिक देश है । जिसकी सांस्कृति, युवाशक्ति और नारी शक्ति को पूरा विश्व सलाम करता है । भारत को सोने की चिड़िया भी कहा जाता था । भारत प्रगतिशील देशों में से एक है । भारत एक ऐसा देश है जिसमें कौशल की कोई कमी नहीं है । यहाँ पर बहुत सारी भाषाएँ बोली जाती है और इसकी राष्ट्रीय भाषा हिन्दी है ।
देश का नाम भारत राजा भरत के नाम से पड़ा था । अंग्रेजो ने इसका नाम इंडिया रखा है । इसको हिन्दुस्तान के नाम से भी जाना जाता है । भारत को वीरों का देश भी कहा जाता है । यहाँ पर भगतसिंह, महाराणाप्रताप जैसे बहुत वीर हुए है ।
भारत को 15 अगस्त 1947 के दिन स्वतंत्रता मिली थी और इसका संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ था । भारत पूरे विश्व में जनसंख्या के आधार पर दूसरे स्थान पर आता है और क्षेत्रफल के आधार पर सातवें स्थान पर आता है । भारत का राष्ट्रीय पक्षी मोर है, राष्ट्रीय पशु बाघ है और राष्ट्रीय फूल कमल है । भारत के राष्ट्रीय झंडे में तीन रंग है । सबसे ऊपर केसरी, बीच में सफेद और नीचे हरा रंग है । झंडे के बीच में सफेद पट्टी पर अशोक चक्र बना होता है । ‘जन गन मन’ हमारा राष्ट्रीय गान है और ‘वंदे मातरम्’ राष्ट्रीय गीत है । हमारा राष्ट्रीय खेल हॉकी है । भारत की राजधानी दिल्ली है ।
भारत संस्कृति का खजाना है । यहाँ अनेकों धर्मो के लोग रहते है, सबकी अपनी अगल परंपरा और रीत-रिवाज है । यहाँ पर सभी त्योहारों को बड़े उत्साह से मनाया जाता है । भारत एक कृषि प्रधान देश है यहाँ कि 65% से ज्यादा जनसंख्या कृषि कार्यो में लगी हुई है ।
भारत ने आजादी के बाद से बहुत प्रगति की है । यदि यहाँ के लोगो को सही मार्गदर्शन और अवसर दिया जाए तो भारत विश्व की महाशक्ति बन सकता है ।
0 Comments