60. नीचे दिए शब्दों के समानार्थी शब्द लिखिए :
(1) तट : ................
उत्तर : किनारा
(2) शहर : ..............
उत्तर : नगर
(3) हृदय : ..............
उत्तर : सीना
(4) नाराज : ...........
उत्तर : नाखुश
(5) कुशल : ............
उत्तर : होशियार
(6) शव : ...............
उत्तर : मृतदेह
(7) सूद : ...............
उत्तर : ब्याज
(8) मिसरी : ...........
उत्तर : चीनी
(9) गोद : ..............
उत्तर : आँचल
(10) जमानत : .............
उत्तर : जामीन
(11) पानी :.............
उत्तर : जल
61. निम्नांकित शब्दो का लिंग परिवर्तन किजीए :
(1) लड़का : ..............
उत्तर : लड़की
(2) शिष्य : ...............
उत्तर : शिष्या
(3) नाग : .................
उत्तर : नागिन
(4) ऊँट : ................
उत्तर : ऊँटनी
(5) बनजारा : .............
उत्तर : बनजारिन
(6) राजा : ................
उत्तर : रानी
(7) सेठ : ................
उत्तर : सेठानी
(8) घोड़ा : ................
उत्तर : घोड़ी
(9) देव : ...............
उत्तर : देवी
(10) गाय : ..............
उत्तर : बैल
62. शब्द समुह के लिए एक शब्द लिखिए :
(1) एक विचरती जाति
उत्तर : बनजारा
(2) किसी के उपर बहुत सी वस्तुएँ रखना
उत्तर : लादना
(3) यात्रा में कुछ समय का ठहराव
उत्तर : पड़ाव
63. मुहावरो के अर्थ लिखकर वाक्य-प्रयोग करिए :
(1) हृदय दिला लेना
उत्तर : हृदय को द्रवित कर देना
उत्तर : मजदूरों की परिस्थिति देखकर मेरा हृदय हिल गया ।
(2) नौ-दो ग्यारह होना
उत्तर : भाग जाना
उत्तर : बिल्ली दूध पीकर नौ-दो ग्यारह हो गई ।
(3) मार खा जाना
उत्तर : नुकशान होना
उत्तर : लाखा व्यापार में मार खा गया ।
(4) हक्का-बक्का रह जाना
उत्तर : चकित होना
उत्तर : रमेश पत्र पढ़कर हक्का-बक्का रह गया ।
(5) फूटी कौड़ी न होना
उत्तर : बहुत गरीब होना
उत्तर : उस समय मयुर के पास फूटी कौड़ी भी नहीं थी ।
(6) आव देखा न ताव
उत्तर : सोच विचार किए बिना काम करना
उत्तर : पुलिस को देखकर लोगों ने आव देखा न ताव और भाग गए ।
(7) कोई चारा न होना
उत्तर : कोई उपाय न होना
उत्तर : पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर चोर के पास सच बोलने के अलावा कोई चारा न रह गया ।
(8) जबान काट लेना
उत्तर : वचन तोड़ देना
उत्तर : चुनाव के बाद नेता अपनी जबान काट लेते है ।
(9) डाका डालना
उत्तर : चोरी करना
उत्तर : डाकूओं ने नगर सेठ के घर डाका डाला ।
(10) फुट-फुटकर रोना
उत्तर : बहुत अधिक रोना
उत्तर : प्रतियोगिता से बहार किए जाने पर जय फूट-फूटकर रोने लगा ।
64. कहावत का अर्थ लिखिए :
(1) जब पछताए होत क्या, जब चिडियाँ चुग गई खेत ।
उत्तर : नुकशान हो जाने के बाद पछतावा रकने से कोई लाभ नहीं होता । इसलिए हमें सही तरीके से सोच-समझकर सही समय पर सारे काम करने चाहिए ।
65. शब्दों के शब्दकोश के क्रम में लिखिए :
सुंदर, वापस, वफ़ादार, इसीलिए, आश्चर्य, लुटेरा
उत्तर : आश्चर्य, इसीलिए, लुटेरा, वफ़ादार, वापस, सुंदर
67. निम्नलिखित पात्रों के बारे में लिखिए:
(1) लाखा बनजारा
उत्तर : लाखा एक बनजारा था । वह अपने ऊँटो पर गाँवो का माल सामान लादकर शहरों में जाता था और वहाँ से मिसरी, गुड़-मसाले आदि भरकर गाँवो तक ले आता था । वह लाखों रूपयों का व्यापार करता था । इसलिए लोग उसे लाखा बनजारा कहते थे । उसके पास एक सुंदर कुत्ता था, जो उसका बड़ा वफादार था । लाखा ने रूपयों की जरूरत पड़ने पर राधनपुर के सेठ के पास अपने कुत्ते को गिरवी रखा था । लाखा ने बीना सोचेसमझे अपने कुत्ते को मार दिया । और फिर बहोत पछताया । उसने कुत्ते की समाधि बनाई थी ।
(2) सेठ
उत्तर : सेठ राधनपुर के रहनेवाले थे । वह लोगों को पैसौं की जरूरत पड़ने पर वस्तु गिरववी रखकर व्याज पर धन देते थे । सेठ ने लाखा बनजारे का कुत्ता गिरवी रखकर उसे धन उधार दिया था । कुत्ते ने जब सेठ को चोरी की जानकारी दी और चोरी हुआ माल-सामान वापस दिलाया तो, सेठ बहुत खुश हो गया । कुत्ते की वफ़ादारी से खुश होकर उसे मुक्त कर दिया और लाखाका कर्ज भी माफ कर दिया । सेठ गुणों की कदर करना जानते थे ।
68. ढाँचे पर से कहानी नोटबुक में लिखिए :
एक नोकर द्वारा चोरी करना – सेठ का सभी नौकरों से पुछना – किसी का चोरी कबूल न करना – सेठ द्वारा युक्ति करना – प्रत्येक को सात-सात इंच की लकड़ी देना – जादु की लकड़ी होने की बात करना- दूसरे दिन दिखाने को कहना-चोर की लकड़ी एक इंच बढ़ जाएगी – घर जाकर हार चुराने वाले नौकर का एक एंच लकड़ी काटना – दूसरे दिन चोर का पकड़ा जाना ।
उत्तर : एक छोटे से कस्बे में एक सेठ रहते थे । उनकी सोने-चाँदी के गहनें बेचने की दुकान थी । दुकान पर काम करने के लिए उन्होने कोई नौकर रखें थे ।
एक दिन सेठ किसी जरूरी काम से बाहर जाते समय एक कीमती हार तिजौरी में रखना भूल गए । एक नौकर ने मौका देखा और हार चुरा लिया । सेठने वापस आकर नौंकरो से हार के विषय में पूछा । तो किसी ने कुछ भी नहीं बताया । दुकान में भी वह हार नहीं मिला सेठ को नौंकरों द्वारा हार चोरी करने की बात पर शंका हुई ।
सेठ चतुर था । उन्होंने एक युक्ति की । प्रत्येक नौकर को उन्होंने सात-सात इंच की लकड़ी देते हुए कहा : ‘‘यह जादुई लकड़ी है । तुम सब इसे घर ले जाओ और कल लाकर मुझे दिखाना । जिसने हार चुराया होगा उसकी लकड़ी एक इंच बढ़ जाएगी ।’’
सभी नौकर अपनी-अपनी लकड़ी लेकर घर गए । हार चुरानेवाले नौकर ने सौचा, ‘‘मैंने चोरी की है, इसलिए मेरी लकड़ी एक इंच बढ़ जाएगी । यदि मैंने इसे एक इंच काट दूँ तो सात इंच की ही रहेगी । ’’ उसने ऐसा सोचकर अपनी लकड़ी एक इंच काट दी ।
अगले दिन सभी नौकर अपनी लकड़ी लेकर सेठ के पास पहुँचे । सेठने सभी की लकड़ी देखी । एक नौकर की छड़ी एक इंच कम थी । सेठ ने धमकाने पर उसने चोरी कबूल कर ली । सेठ ने उससे हार वापस ले लिया और उसे नौकरी से निकाल दिया ।
इस प्रकार सेठ की चतुराई से हार चुरानेवाला नौकर पकड़ा गया ।
69. रेखांकित शब्द की संज्ञा पहचानिए और उसे जातिवाचक संज्ञा और व्यक्तिवाचक संज्ञा में वर्गीकृत कीजिए:
| व्यक्तिवाचक संज्ञा | जातिवाचक संज्ञा |
(1) हिमालय सबसे ऊँचा पर्वत है । | हिमालय |
|
(2) नर्मदा नदी पचित्र है । | नर्मदा |
|
(3) भारत का राष्ट्रध्वज त्रिरंगा है । | भारत |
|
(4) जन्मभूमि सबको प्यारी लगती है । |
| जन्मभूमि |
(5) नीम गुणवर्धक पेड़ है । | नीम |
|
(6) महात्मा गांधी भारत के परम व्यक्ति है । | महात्मा गांधी |
|
(7) हमारे देश के सैनिक बहादूर है । |
| सैनिक |
(8) गाँव को स्वच्छ रखना चाहिए । |
| गाँव |
(9) फलों का रस मधुर होता है । |
| फलों |
(10) कुत्ता वफ़ादार प्राणी है । |
| कुत्ता |
(11) हंमेशा गुरु की बात को ध्यान में रखना चाहिए । |
| गुरु |
(12) हिन्दु लोग गाय को ‘माता’ कहते हैं । |
| गाय |
70. ‘मेरा प्रिय प्राणी’ विषय पर सात-आठ वाक्य लिखिए ।
उत्तर : मेरा प्रिय प्राणी हाथी है । हाथी सबसे बड़ा और ताकतवर जानवर है । हाथी का रंग काला होता है । इसकी आँखें बहुत छोटी होती है । इसके एक लंबी सूँढ होती है । सूँढ से यह नाक और हाथ दोनों का काम लेता है । हाथी सवारी और सामान ढोने के काम आता है । पुराने जमाने में राजा-महाराजा सवारी के लिए हाथी का उपयोग करते थे । हाथी वफादार और समझदार जानवर है ।
0 Comments