उठो धरा के अमर सपूतों

( समूह गान )द्वारिका प्रसाद माहेश्वरी

1. नीचे दिए गए विकल्पों में से योग्य विकल्प चुनकर लिखिएः

1. कवि ने किससे उठने को कहा है?

A. अमर सपूतों को
B. आलसी लोगों को
C. मेहनतकश लोगों को
D. गुलामों को

Ans: A. अमर सपूतों को

2. उठो धरा के अमर सपूतों काव्य का प्रकार क्या है?

A. पद
B. संघ मान
C. गीत
D. खंडकाव्य

Ans:B. संघ मान

3. कवि किस में नई मुस्कान भरना चाहते हैं?

A.सुमनो
B. लोगो
C. पक्षियों
D. बच्चों

Ans: A सुमनो

4. कवि किस में मंगलमय ध्वनि गुंजित करना चाहते हैं?

A. मंदिर में
B. प्रार्थना सभा में
C. जग के उद्यान में
D. इनमें से कोई नहीं

*Ans: C. जग के उद्यान मे

5. शत-शत दीपक जला....... के नवयुग का आह्वान करो।

A. ज्ञान
B. बुद्धि
C. रोशनी
D. भक्ति

Ans: A. ज्ञान

2. नीचे दिए गए रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिएः

1 अमर सपूत.......... का नया निर्माण करेंगे।
Ans: पुनः

2. गुलामी के बाद .........का सवेरा हुआ।
Ans: आजादी

3. देशवासियों में.......... की किरणें फैल रही है।
Ans: नएविचारो

4. लोगों के मन में.......... है और हौसलों की नयी.......... है।
Ans: उमंगे ,तरंगे

5. युग युग के.......... सुमनों में नयी-नयी मुस्कान भरो ।
Ans: मुर्झे

6. डाल डाल पर बैठ .......... कुछ नये स्वरों में गाते हैं ।
Ans: विहग

7. नूतन मंगलमय.......... से गुंजित जग उद्यान करो ।
Ans: ध्वनियो

3. नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर एक एक वाक्य में लिखिएः

1. स्वतंत्रता के बाद कैसी रात बीत गई है?
उत्तर: स्वतंत्रता के बाद गुलामी की रात बीत गई है़ ।

2. स्वतंत्रता के पहले किसका अंँधेरा था?
उत्तर: स्वतंत्रता के पहले गुलामी अज्ञान और आलस्य का अंधेरा था ।

3. आजादी के बाद सभी लोग अपने जीवन में किस का अनुभव कर रहे है ?
उत्तर: आजादी के बाद सभी लोग अपने जीवन में आनंद और नए उत्साह का अनुभव कर रहे है ।

4. पक्षी और भौरे क्या कर रहे हैं ?
उत्तर: पक्षियों के स्वरों में नवीनता है और भवरे बागों में मस्ती से फूलों पर मंडरा रहे हैं ।

5. नवयुग की नूतन वीणा में कविने क्या भरने को कहा है ?
उत्तर: नवयुग की वीणा में नए राग भरने को और नए-नए गाने भरने को कवि ने कहा है ।

6. कली कली कहां खिली हुई है ?
उत्तर: कली कली उद्यानों में खिली हुई है ।

7. आजादी के सूरज की रोशनी से भारत माता का शरीर कैसा लगता है ?
उत्तर: आजादी के सूरज की रोशनी से भारत माता का शरीर आज सुनहरा लगता है ।

8. नूतन मंगलमय ध्वनियों से किसे गुंजित करना है ?
उत्तर: नूतन मंगलमय ध्वनि से इस संसार रूपी उद्यान को गुंजित करना है।

9. कवि किस में नया राग और नया गान भरना चाहते हैं ?
उत्तर: कवि नवयुग की वीणा में नया राग और नया गान भरना चाहते हैं ।

10. कवि ने किसे शुभ संपत्ति कहा है ?
उत्तर: कवि ने इस देश की कल्याणकारी विद्याओं को शुभ संपत्ति कहां है ।

11. सरस्वती के पावन मंदिर में रक्षक और पुजारी कौन है ?
उत्तर: सरस्वती के पावन मंदिर में रक्षक और पुजारी इस देश के सभी बालक है ।