4 : कथनी और करनी 1. ईश्वर ने मनुष्य को कई.........से सँवारा है । (गुणों / रंगो / जातियों )
उत्तर : गुणों
2. ईश्वर ने मनुष्य को अन्य प्राणियों से श्रेष्ठ बनाया है । (सही या गलत )
उत्तर : सही
3. मनुष्य स्वयं को क्या समझता है ?
उत्तर : मनुष्य स्वयं को गुणों की खान समझता है ।
4. ‘कथनी’ का अर्थ क्या होता है ?
उत्तर : ‘कथनी’ अर्थात् ‘जो कही जाता है वह बात ।’
5. सभी मनुष्य की कथनी और करनी में समानता देखने को मिलती है । (सही या गलत )
3. मनुष्य स्वयं को क्या समझता है ?
उत्तर : मनुष्य स्वयं को गुणों की खान समझता है ।
4. ‘कथनी’ का अर्थ क्या होता है ?
उत्तर : ‘कथनी’ अर्थात् ‘जो कही जाता है वह बात ।’
5. सभी मनुष्य की कथनी और करनी में समानता देखने को मिलती है । (सही या गलत )
उत्तर : गलत
6. कई बार मनुष्य की कथनी और करनी में.............बनाने की जगह छोड़ रखी थी ।
6. कई बार मनुष्य की कथनी और करनी में.............बनाने की जगह छोड़ रखी थी ।
उत्तर : अन्तर
7. बस्ती के बीच सरकार ने .........बनाने की जगह छोड़ रखी थी ।
7. बस्ती के बीच सरकार ने .........बनाने की जगह छोड़ रखी थी ।
उत्तर : पार्क
8. .............के मौसम में मुहल्ले के एक सज्ज्न को उसमें फूलों के पौधे लगाने की सूझी ।
8. .............के मौसम में मुहल्ले के एक सज्ज्न को उसमें फूलों के पौधे लगाने की सूझी ।
उत्तर : बरसात
9. कुछ दिन बाद................खिलने लगे ।
9. कुछ दिन बाद................खिलने लगे ।
उत्तर : फूल
10. मुहल्ले के लोग सुबह-शाम पार्क में टहलने लगे ?
उत्तर : मुहल्ले के लोग सुबह-शाम पार्क में टहलने लगे ।
11. सभी को क्या अच्छा लगता है ?
(अ) बाग
10. मुहल्ले के लोग सुबह-शाम पार्क में टहलने लगे ?
उत्तर : मुहल्ले के लोग सुबह-शाम पार्क में टहलने लगे ।
11. सभी को क्या अच्छा लगता है ?
(अ) बाग
(ब) फूल
(क) फल
(ड) पौधें
उत्तर : (ब)
12. फूल सबको अच्छे क्यों लगते हैं ?
उत्तर : फूल रंग-बिरंगे होते है । उनमें से सुगंध आती है । फूल विविध सजावट आदि के काम में आते है । फूलों से माला, तोरण आदि बनाए जाते है । अपने इन गुणों और उपयोगों के कारण फूल सबको अच्छे लगते हैं ।
12. फूल सबको अच्छे क्यों लगते हैं ?
उत्तर : फूल रंग-बिरंगे होते है । उनमें से सुगंध आती है । फूल विविध सजावट आदि के काम में आते है । फूलों से माला, तोरण आदि बनाए जाते है । अपने इन गुणों और उपयोगों के कारण फूल सबको अच्छे लगते हैं ।
13. पार्क में लोगो के आने –जाने से सज्जन को क्या लगा ?
उत्तर : पार्क में लोगों के आने-जाने से सज्जन को लगा कि लोग इन फूलों को तोड़कर ले जाएँगे ।
14. सज्जन ने पार्क में क्या टाँग दिया ?
(अ) कपड़े
उत्तर : पार्क में लोगों के आने-जाने से सज्जन को लगा कि लोग इन फूलों को तोड़कर ले जाएँगे ।
14. सज्जन ने पार्क में क्या टाँग दिया ?
(अ) कपड़े
(ब) परदे
(क) तखती
(ड) चादर
उत्तर : (क)
15. सज्जन ने ............के ऊपत लिखकर टाँग दिया ।
15. सज्जन ने ............के ऊपत लिखकर टाँग दिया ।
उत्तर : तख्ती
16. सज्जन ने तख्ती के ऊपर क्या लिखा था ?
उत्तर : सज्जन ने तख्ती के ऊपर लिखा कि, ‘‘फूल तोड़ना मना है । ’’
17. अपनी शर्म मिटाने के लिए सज्जन ने क्या कहा ?
उत्तर : अपनी शर्म मिटाने के लिए सज्जन बोले, ‘‘ पूजा के लिए तोड़ रहा हूँ । ’’
18. लोगों ने बड़े सबेरे क्या देखा ?
उत्तर : लोगों ने बड़े सबेरे सज्जन को जल्दी-जल्दी फूल तोड़ते देखा ।
19. कंडक्टर ने यात्री को क्या कहकर बीड़ी फिकवा दी ?
उत्तर : कंडक्टर ने यात्री से यह कहकर बीड़ी फिकवा दी कि, ‘‘भाई साहब, बस में बीड़ी-सिगरेट पीना मना है ।’’
20. बसों में क्या लिखा होता है ?
उत्तर : बसों में लिखा होता है, ‘‘ धुम्रपान करना निषेध है ।’’
21. कंडक्टर के अनुसार बस में धुम्रपान निषेध किसके लिए है, किसके लिए नहीं ?
उत्तर : कंडक्टर के अनुसार बस में धूम्रपान का निषेध यात्रियों के लिए है, ड्राइवर और कंडक्टर के लिए नहीं ।
22. व्यक्ति दुकान के सामने कार खड़ी कर रहा था । (सही या गलत )
16. सज्जन ने तख्ती के ऊपर क्या लिखा था ?
उत्तर : सज्जन ने तख्ती के ऊपर लिखा कि, ‘‘फूल तोड़ना मना है । ’’
17. अपनी शर्म मिटाने के लिए सज्जन ने क्या कहा ?
उत्तर : अपनी शर्म मिटाने के लिए सज्जन बोले, ‘‘ पूजा के लिए तोड़ रहा हूँ । ’’
18. लोगों ने बड़े सबेरे क्या देखा ?
उत्तर : लोगों ने बड़े सबेरे सज्जन को जल्दी-जल्दी फूल तोड़ते देखा ।
19. कंडक्टर ने यात्री को क्या कहकर बीड़ी फिकवा दी ?
उत्तर : कंडक्टर ने यात्री से यह कहकर बीड़ी फिकवा दी कि, ‘‘भाई साहब, बस में बीड़ी-सिगरेट पीना मना है ।’’
20. बसों में क्या लिखा होता है ?
उत्तर : बसों में लिखा होता है, ‘‘ धुम्रपान करना निषेध है ।’’
21. कंडक्टर के अनुसार बस में धुम्रपान निषेध किसके लिए है, किसके लिए नहीं ?
उत्तर : कंडक्टर के अनुसार बस में धूम्रपान का निषेध यात्रियों के लिए है, ड्राइवर और कंडक्टर के लिए नहीं ।
22. व्यक्ति दुकान के सामने कार खड़ी कर रहा था । (सही या गलत )
उत्तर : गलत
23. दुकानदार ने एक व्यक्ति से क्या कहा ?
उत्तर : दुकानदार ने व्यक्ति से कहा, ‘‘आप अपना स्कूटर वहाँ सामने वाहन रखने के स्थान पर खड़ा करके आए ।’’
24. सज्जन ने दुकानदार से क्या कहा ?
उत्तर : सज्जन ने दुकानदार से कहा, ‘‘मुझे ज्यादा समय तक थोड़े ही रूकना है, मैं तो सामान लेकर अभी चला जाऊँगा ।’’
25. कई लोग..............की बातें करते हैं, उन्हें अपनाते नहीं ।
23. दुकानदार ने एक व्यक्ति से क्या कहा ?
उत्तर : दुकानदार ने व्यक्ति से कहा, ‘‘आप अपना स्कूटर वहाँ सामने वाहन रखने के स्थान पर खड़ा करके आए ।’’
24. सज्जन ने दुकानदार से क्या कहा ?
उत्तर : सज्जन ने दुकानदार से कहा, ‘‘मुझे ज्यादा समय तक थोड़े ही रूकना है, मैं तो सामान लेकर अभी चला जाऊँगा ।’’
25. कई लोग..............की बातें करते हैं, उन्हें अपनाते नहीं ।
उत्तर : आदर्श
26. मकान-मालिक क्यों हँसने लगा?
उत्तर : मकान-मालिक किरायेदार के बेटे से यह सुनकर हँसने लगा कि ‘‘पिताजी ने कहा है कि वे घर पर नहीं है ।’’
27. मकान-मालिक कितने महीने का किराया लेने आया था ?
उत्तर : मकान मालिक पिछले चार माह का किराया लेने आया था ।
28. सज्जन ने अपने बेटे के प्रति क्या प्रतिपात किया ?
उत्तर : दुकानदार ने ग्राहक को दुकान के सामने स्कूटर खड़ा करने से रोका, पर अपने बेटे को नहीं । इस प्रकार उसने पक्षपात किया ।
29. सदा अपनी ................की प्रतिक्षा करनी चाहिए ।
26. मकान-मालिक क्यों हँसने लगा?
उत्तर : मकान-मालिक किरायेदार के बेटे से यह सुनकर हँसने लगा कि ‘‘पिताजी ने कहा है कि वे घर पर नहीं है ।’’
27. मकान-मालिक कितने महीने का किराया लेने आया था ?
उत्तर : मकान मालिक पिछले चार माह का किराया लेने आया था ।
28. सज्जन ने अपने बेटे के प्रति क्या प्रतिपात किया ?
उत्तर : दुकानदार ने ग्राहक को दुकान के सामने स्कूटर खड़ा करने से रोका, पर अपने बेटे को नहीं । इस प्रकार उसने पक्षपात किया ।
29. सदा अपनी ................की प्रतिक्षा करनी चाहिए ।
उत्तर : बारी
30. सज्जन बिल जमा करने पोते के साथ आए थे । (सही या गलत )
30. सज्जन बिल जमा करने पोते के साथ आए थे । (सही या गलत )
उत्तर : सही
0 Comments