4 : कथनी और करनी
31. सज्जन ने अपने पोते को क्या सिखाया था ?
उत्तर : सज्जन ने अपने पोते का सिखाया था कि हमें कभी किसी काम को गलत ढंग से नहीं करना चाहिए । सदा अपनी बारी की प्रतिक्षा करनी चाहिए ।
32. सज्जन का पोता कितने वर्ष का था ?
(अ) 8
32. सज्जन का पोता कितने वर्ष का था ?
(अ) 8
(ब) 9
(क) 12
(ड) 5
उत्तर : (अ)
33. पोता बार-बार क्या कहने लगा ?
उत्तर : पोता बार-बार कहने लगा, ‘‘दादाजी लाइन में लगिए न ।’’
34. कैसे लोगों को जगत में सम्मान नहीं मिलता ?
उत्तर : कई लोग ऐसे होते हैं, जो आदर्श की बातें करते हैं ,पर उन्हें अपनाते नहीं । इस प्रकार का आचरण अच्छा नहीं होता । ऐसा आचरण करनेवालों की कभी सम्मान नहीं मिलता ।
35. हमें कथनी और करनी में सदैव समानता रखनी चाहिए । (सही या गलत )
33. पोता बार-बार क्या कहने लगा ?
उत्तर : पोता बार-बार कहने लगा, ‘‘दादाजी लाइन में लगिए न ।’’
34. कैसे लोगों को जगत में सम्मान नहीं मिलता ?
उत्तर : कई लोग ऐसे होते हैं, जो आदर्श की बातें करते हैं ,पर उन्हें अपनाते नहीं । इस प्रकार का आचरण अच्छा नहीं होता । ऐसा आचरण करनेवालों की कभी सम्मान नहीं मिलता ।
35. हमें कथनी और करनी में सदैव समानता रखनी चाहिए । (सही या गलत )
उत्तर : सही
36. दुनिया में सम्मान कब मिलता है ?
उत्तर : दुनिया में सम्मान तभी मिलता है जब हमारी कथनी और करनी में समानता हो ।
37. फूल लगानेवाले सज्जन की कथनी और करनी में क्या अंतर था ?
उत्तर : फूल लगाने वाले सज्जन ने पार्क में एक तख्ती टाँग दी थी । उस पर लिखा था, ‘फूल तोड़ना मना हैं’ पार्क में आने-जानेवाले लोग तख्ती को पढ़ते और सूचना के कारण फूल नहीं तोडते थे । एक दिन सुबह लोगों ने देखा कि वे सज्जन स्वयं फूल तोड़ रहे है । इस प्रकार फूल लगानेवाले सज्जन की कथनी और करनी में अंतर था । जिस काम को करने से उन्होंने दूसरो को मना किया था, उसे वे स्वयं ही कर रहे थे ।
38. बस कंडक्टर के व्यवहार में उसकी कथनी और करनी का भेद किस प्रकार प्रकट हुआ ?
उत्तर : बस में एक यात्री बीड़ी जलाकर पीने लगा । उसे देख कंडक्टर ने उससे कहा कि बस में बीड़ी पीना मना है और उसकी बीड़ी खिड़की से बाहर फिंकवा दी । थोड़ी देर बाद कंडक्टर स्वयं ड्राईवर के कैबिन में जाकर बैठा और दोनों सिगरेट पीने लगे । कंडक्टर का मानता था कि धुम्रपान निषेध केवल यात्रीयों के लिए है । इस प्रकार कंडक्टर के व्यवहार में उसकी कथनी और करनी में भेद प्रकट हुआ ।
39. दुकानदार की कथनी और करनी की पोल कैसे खुल गई ?
उत्तर : एक व्यक्ति को दुकान से कुछ सामान खरीदना था इसलिए वह स्कूटर दुकान के सामने खड़ा कर रहा था । दुकानदार ने उसे सड़क पर स्कूटर खड़ा करने मना कर दिया । अत: वह दुकानदार की बात मानकर स्कूटर दूसरी जगह खड़ा किया । परंतु दुकानदार ने उसे मना नहीं किया । इस तरह दुकानदार की कथनी और करनी की पोल खुल गई ।
40. किरायेदार को शर्मिंदा क्यों होना पड़ा ?
उत्तर : किरायेदार अपने घर में एक मित्र के साथ बातचीत करने में मग्न थे । उसी समय मकान-मालिक पिछले चार महीने का बाकी किराया लेने आया । किरायेदार ने खिड़की से झाँककर उसे देखा और अपने बेटे से कहा ‘‘बाहर जाकर कह दो पिताजी घर पर नहीं है । ’’ बेटे ने कहा, ‘‘पिताजी कहते हैं कि वे घर पर नहीं है ’’। उसकी बात सुनकर मकान-मालिक हँसने लगा और मित्र बैठे-बैठे मुस्कुराया । इस प्रकार कथनी और करनी में अंतर के कारण किरायेदार को शर्मिंदा होना पड़ा ।
41. विरामचिह्न और उनके नाम की जोड़ बनाइए ।
36. दुनिया में सम्मान कब मिलता है ?
उत्तर : दुनिया में सम्मान तभी मिलता है जब हमारी कथनी और करनी में समानता हो ।
37. फूल लगानेवाले सज्जन की कथनी और करनी में क्या अंतर था ?
उत्तर : फूल लगाने वाले सज्जन ने पार्क में एक तख्ती टाँग दी थी । उस पर लिखा था, ‘फूल तोड़ना मना हैं’ पार्क में आने-जानेवाले लोग तख्ती को पढ़ते और सूचना के कारण फूल नहीं तोडते थे । एक दिन सुबह लोगों ने देखा कि वे सज्जन स्वयं फूल तोड़ रहे है । इस प्रकार फूल लगानेवाले सज्जन की कथनी और करनी में अंतर था । जिस काम को करने से उन्होंने दूसरो को मना किया था, उसे वे स्वयं ही कर रहे थे ।
38. बस कंडक्टर के व्यवहार में उसकी कथनी और करनी का भेद किस प्रकार प्रकट हुआ ?
उत्तर : बस में एक यात्री बीड़ी जलाकर पीने लगा । उसे देख कंडक्टर ने उससे कहा कि बस में बीड़ी पीना मना है और उसकी बीड़ी खिड़की से बाहर फिंकवा दी । थोड़ी देर बाद कंडक्टर स्वयं ड्राईवर के कैबिन में जाकर बैठा और दोनों सिगरेट पीने लगे । कंडक्टर का मानता था कि धुम्रपान निषेध केवल यात्रीयों के लिए है । इस प्रकार कंडक्टर के व्यवहार में उसकी कथनी और करनी में भेद प्रकट हुआ ।
39. दुकानदार की कथनी और करनी की पोल कैसे खुल गई ?
उत्तर : एक व्यक्ति को दुकान से कुछ सामान खरीदना था इसलिए वह स्कूटर दुकान के सामने खड़ा कर रहा था । दुकानदार ने उसे सड़क पर स्कूटर खड़ा करने मना कर दिया । अत: वह दुकानदार की बात मानकर स्कूटर दूसरी जगह खड़ा किया । परंतु दुकानदार ने उसे मना नहीं किया । इस तरह दुकानदार की कथनी और करनी की पोल खुल गई ।
40. किरायेदार को शर्मिंदा क्यों होना पड़ा ?
उत्तर : किरायेदार अपने घर में एक मित्र के साथ बातचीत करने में मग्न थे । उसी समय मकान-मालिक पिछले चार महीने का बाकी किराया लेने आया । किरायेदार ने खिड़की से झाँककर उसे देखा और अपने बेटे से कहा ‘‘बाहर जाकर कह दो पिताजी घर पर नहीं है । ’’ बेटे ने कहा, ‘‘पिताजी कहते हैं कि वे घर पर नहीं है ’’। उसकी बात सुनकर मकान-मालिक हँसने लगा और मित्र बैठे-बैठे मुस्कुराया । इस प्रकार कथनी और करनी में अंतर के कारण किरायेदार को शर्मिंदा होना पड़ा ।
41. विरामचिह्न और उनके नाम की जोड़ बनाइए ।
अ | ब |
1. ? | 1. उदगार चिह्न (विस्मय चिह्न) |
2. । | 2.अवतरण चिह्न |
3. ! | 3. योजक चिह्न |
4. , | 4. प्रश्नसूचक चिह्न |
5. ‘‘ ’’ | 5. पूर्ण विराम |
6. - | 6. अल्प विराम |
उत्तर |
1. – 4 |
2. – 5 |
3. – 1 |
4. – 6 |
5. – 2 |
6. – 3 |
42. ‘‘धूम्रपान निषेध है ।’’ कहाँ-कहाँ और क्यों लिखा होता है ?
उत्तर : ‘‘धूम्रपान निषेध है । ’’ - ऐसा बसों और रेलगाड़ियो जैसे सार्वजनिक वाहनों में लिखा होता है । अस्पतालों, सिनेमागृहों, बाग-बगीचे, पुस्तकालय, प्रतीक्षालय, धर्मशाला, होटेल, रेल्वे-स्टेशन आदि स्थानों पर लिखा होता हैं, क्योंकि धुम्रपान स्वास्थ के लिए हानिकारक है । इससे वायु प्रदुषण होती है । प्रदुषित वायु में साँस लेने से छाती और फेफड़े की कई बीमारीयाँ होती है । इसलिए सार्वजनिक स्थानों पर ‘‘धुम्रपान निषेध है ।’’ लिखा होता है ।
43. लोग कहाँ-कहाँ कतार में खड़े रहते हैं ?
उत्तर : लोग अलग-अलग प्रकार के बिल भरने के लिए कतार में खडें रहते है । लोग बस, ट्रेन, सरकस, प्रदर्शनी नाटक और सिनेमा के टिकट के लिए कतार में खड़े रहते है । राशन की दुकानों से राशन लेने के लिए और मॉल में बिलिंग काउन्टर पर पैसे देने के लिए लोग कतार में खडें होते है । बैंक में लोग कतार में खड़े होकर पैसे जमा करते या निकालते है । या दुसरा कोई जरूरी काम करते है । इस प्रकार लोग आवश्यकता के अनुसार अलग-अलग जगहों पर कतार में खडें रहते है ।
44. वाक्यों को पढ़कर उचित विरामचिह्न का प्रगोय कीजिए :
(1) फूल तोड़ना मना है
उत्तर : फूल तोड़ना मना है ।
(2) वाह कितना सुन्दर दृश्य है
उत्तर : वाह ! कितना सुंदर दृश्य है ।
(3) बसों में लिखा होता है धूम्रपान वर्जित है
उत्तर : बसों में लिखा होता है, ‘धूम्रपान वर्जित है ।’
(4) धारा रात दिन पढ़ती रहती है
उत्तर : धारा रात-दिन पढ़ती रहती है ।
(5) पौधे बारिश में ही क्यों लगाए जाते हैं
उत्तर : पौधे बारिश में ही क्यों लगाए जाते हैं ?
45. निम्नलिखित शब्दों से भाववाचक संज्ञाएँ बनाइए :
(1) सच्चा : ..............
उत्तर : सच्चाई
(2) अमीर : ..............
उत्तर : अमीरी
(3) ऊँचा : ..............
उत्तर : ऊँचाई
(4) बूढ़ा : ...............
उत्तर : बुढ़ापा
(5) बच्चा : .............
उत्तर : बचपन
(6) रंग : ................
उत्तर : रंगीन
(7) लंबा : .............
उत्तर : लंबाई
46. कहावतों का अर्थ लिखिए :
(1) आम के आम गुठलियों के दाम
उत्तर : दोहरा लाभ होना ।
(2) साँच को आँच नहीं
उत्तर : सच्चे व्यक्ति को कोई भय नहीं होता ।
(3) जैसी करनी वैसी भरनी
उत्तर : कर्म के अनुसार फल मिलना ।
(4) काला अक्षर भैंस बराबर
उत्तर : बिलकुल अनपढ़ होना ।
(5) साँप भी न मरे और लाठी भी न टूटे
उत्तर : बिना नुकशान के लक्ष्य प्राप्त करना ।
(6) कोई चारा न होना
उत्तर : कोई उपाय न होना ।
(7) नौ-दो ग्यारह होना
उत्तर : भाग जाना ।
(8) अब पछताए होत क्या जब चिड़िया चुग गई खेत
उत्तर : अवसर निकल जाने पर पछताने से क्या लाभ !
(9) गुणों की खान
उत्तर : बहुत गुणी ।
(10) पानी-पानी हो जाना
उत्तर : बहुत लज्जित होना ।
47. निम्नलिखित वाक्यों में से भाववाचक संज्ञा शब्द ढूँढकर लिखिए :
(1) हमें अहिंसा के पथ पर चलना चाहिए ।
उत्तर : अहिंसा
(2) हमारे व्यवहार में विनम्रता होनी चाहिए ।
उत्तर : विनम्रता
(3) महात्मा बुद्ध ने शान्ति, दया और प्रेम का संदेश दिया ।
उत्तर : शांति, दया , प्रेम
(4) क्षमा वीरों का आभुषण है ।
उत्तर : क्षमा
(5) सभी जीव के प्रति प्रेम रखो ।
उत्तर : प्रेम
48. निम्नलिखित वाक्यों में से समूहवाचक संज्ञा ढूँढिए :
(1) सभी जीव के प्रति प्रेम रखो ।
उत्तर : सभी
(2) आज शहर में सरघस निकला ।
उत्तर : सरघस
(3) बच्चों की टोली टोली खेलने निकली है ।
उत्तर : टोली
(4) रेलवे स्टेशन पर लोगों की भीड़ रहती है ।
उत्तर : भीड़
(5) सभा में कई लोग इकठ्ठे हुए ।
उत्तर : सभा
(6) यह हमारा परिवार है ।
उत्तर : परिवार
(7) गाँव में मेला लगा है ।
उत्तर : मेला
(8) हमारी सेना मजबूत है ।
उत्तर : सेना
(9) पक्षियों का झुंड आसमान में है ।
उत्तर : झुंड
49. ‘कथनी और करनी में अन्तर’ विषय पर अपने विचार लिखिए और मित्रो से चर्चा कीजिए । (नमूनारूप उत्तर)
उत्तर : मेरे अनुसार लोगों की कथनी और करनी में समानता होनी चाहिए । व्यक्ति की कीमत उसकी कथनी और करनी दोनों से है । मानव की वाणी, वादें और उनकी करनी एक सी होनी चाहिए । क्योंकि वह जो कह रहा है उसका बहुत मूल्य है और इस पर लोग विश्वास करते हैं, इसलिए मैं किसी से वहीं वादा करूँ, जिसको में अच्छे से, समय पर पूरा करूँ और स्वयं के तथा लोंगो के विश्वास पर खरा उतरूँ मेँ किसी से वहाँ करूँ, जिसको में अच्छे से, समय पर पूरा करूँ और स्वयं के तथा लोगों के विश्वास पर खतरा उतरूँ । कथनी और करनी में एकता रखना वीरों और सज्जनों का काम है ।
50. समानार्थी शब्द लिखिए :
(1) सँवारना : ...............
उत्तर : सजाना
(2) प्रतीक्षा : ..................
उत्तर : इंतजार
(3) अन्तर : ..................
उत्तर : भेद
(4) आचरण : ................
उत्तर : व्यवहार
(5) पार्क : .....................
उत्तर : बाग
(6) राशि : ....................
उत्तर : रकम
(7) वर्जित : ...................
उत्तर : निषेध
(8) कतार : ..................
उत्तर : पंक्ति
51. विरोधी शब्द लिखिए :
(1) समानता .................
उत्तर : असमानता
(2) जवाब .................
उत्तर : सवाल
(3) रात .................
उत्तर : दिन
(4) निषेध .................
उत्तर : अनुमति
(5) परिचित .................
उत्तर : अपिरिचित
(6) विश्वास .................
उत्तर : अविश्वास
(7) मित्र .................
उत्तर : दुश्मन
(8) सम्मान .................
उत्तर : अपमान
(9) दु:ख .................
उत्तर : सुख
(10) मालिक .................
उत्तर : नौकर
(11) सुंदर .................
उत्तर : बदसूरत
(12) सेठ .................
उत्तर :नौकर
52. शब्द समूह के लिए एक शब्द लिखिए :
(1) ड्राईवर को बस में बैठने की जगह
उत्तर : कैबिन
53.शब्दों को शब्दकोश के क्रम में लिखिए :
(1) चिंता, अपूर्व, कार्य, पर्यटन, विद्यार्थी, प्रसाद, झूठ, ज्ञान, हल्दी
उत्तर : अपूर्व, कार्य, चिंता, ज्ञान, झूठ, पर्यटन, प्रसाद, विद्यार्थी, हल्दी
(2) चारण, चौकोर, चिराग, चम्मच, चंद्रिका
उत्तर : चंद्रिका, चम्मच, चारण, चिराग, चौकोर
54. कोष्ठक में दिए गए शब्दों को उचित क्रम में रखकर वाक्य लिखिए :
मैं | कथनी | ज़ता | रखनी | वे | समानता |
सबको | करनी | फूल | हूँ । | में | कहीं |
तोड़ना | हर रोज | अच्छे | खेलने | मना | से |
चाहिए | पौधे | पढ़ना | लगते | लाए | है । |
उत्तर :
(1) मैं हररोज खेलने जाता हूँ ।
(2) सबको कथनी –करनी में समानता रखनी चाहिए ।
(3) फूल तोड़ना मना है ।
(4) वे कहीं से अच्छे पौधे लाए ।
0 Comments