5 : हिन्द देश के निवासी

1. .................देश के निवासी सभी जन एक है । 
उत्तर : हिन्द

2. हिन्द देश के लोगों के रंग, रूप, वेश, भाषा एक हैं । ( सही या गलत) 
उत्तर :  सही

3. प्यारे-प्यारे फूल गूँथे, .............में एक है । 
उत्तर : माला

4. माला में कौन-कौन से फूल एकरूप हैं?
उत्तर : माला में बेला, गुलाब, जूही, चंपा और चमेली के एकरूप हुए हैं ।

5.अलग-अलग फूलों की माला किसका प्रतीक है ?
उत्तर : अलग-अलग फूलों की माला विविधता में एकता का प्रतीक है ।

6. किसकी कूक न्यारी लगती है ?
उत्तर : कोयल की कूक न्यारी लगती है ।

7. पपीहे की................प्यारी लगती है ।
(अ) जाति 
(ब) कूक 
(क) टेर 
(ड) चोंच 

उत्तर : (क)

8.गा रही तराना............, राग मगर एक है ।
(अ) कोयल 
(ब) पपीहा 
(क) चिड़िया 
(ड) बुलबुल 

उत्तर : (ड)

9. कविता में कोयल, पपीहा और बुलबुल किसके प्रतीक है ?
उत्तर : कविता में कोयल, पपीहा और बुलबुल अलग अलग भाषाएँ बोलने पर भी एकता के सूत्र में बँधे भारतीयों का प्रतीक है ।

10. इस कविता में किन नदियों का उल्लेख है ?
उत्तर : इस कविता में गंगा, यमुना, कृष्णा, ब्रह्मपुत्र और कावेरी जैसी नदियों का उल्लेख है ।

11. नदियों से हमें क्या संदेश मिलता है?
उत्तर : नदियों से हमें एक होकर रहने का संदेश मिलता है ।

12. हमारे भारत देश में विविधता में एकता कैसे है ?
उत्तर : हमारे देश में रंग, रूप, भाषाएँ और वेश अनेक है । जैसे तरह-तरह के फूलों को गूँथने पर एक माला बन जाती है । जैसे सभी नदियाँ अलग-अलग होने पर भी समुद्र में मिलकर एक हो जाती है, उसी प्रकार हमारे देश की विविधता में भी एकता है । राष्ट्र प्रेम की भावना ने सभी को एकता में बाँध दिया है ।

13. विविधता में एकता ही ................... ।
(अ) हमारे देश की विविधता है । 
(ब) हमारे देश की विशेषता है ।
(क) हमारे देश की नीति है । 
(ड) हमारे देश की पहचान है । 

उत्तर : (ब)

14. सभी धर्म एक समान है, क्योंकि................. ।
(अ) उनका सार एक है । 
(ब) उनके भगवान एक है ।
(क) धर्म नियम एक है । 
(ड) जन्मस्थान एक है । 
 उत्तर : (अ)

15. हिन्दुस्तान के निवासी किस प्रकार एक है ?
उत्तर : अलग-अलग तरह के फूल माला में गूँथने पर एक हो जाते हैं, पछिंयों के बोलने का राग एक-सा होता है । सभी नदियाँ सागर में मिलकर एक हो जाती हैं । अलग-अलग धर्मों का सार-तत्व एक हैं । उसी प्रकार भारत के निवासियों के रंग, रूप, वेशभूषा, भाषा अलग होने पर भी वे एक हैं ।

16. हिन्दवासियों में कैसी विविधताएँ है ?
उत्तर : हिन्दवासी अलग-अलग रंग और रूप के है । उनका पहनावा अलग-अलग हैं । उनकी भाषा अलग-अलग है । वे अलग-अलग धर्मों को मानते हैं । इस प्रकार हिन्दवासियों में अनेक विविधताएँ पाई जाती हैं ।

17. निम्नलिखित काव्य-पंक्तियों का भावार्थ समझाइए :

(1) हिन्द देश के निवासी सभी जन एक हैं,
रंग, रूप, वेश, भाषा चाहे अनेक हैं ।


उत्तर : प्रस्तुत पंक्ति में कवि कहते है कि भारत देश में रहनेवाले सभी लोग एक है । उनके रंग, रूप, वेशभूषा और भाषा भले ही अलग-अलग है फिर भी हम सब एक है ।

(2) धर्म हैं अनेक जिसका, सार वही हैं,
पंथ हैं निराले, सबकी मंजिल तो एक है ।


उत्तर : प्रस्तुत पंक्ति में कवि कहते है कि हमारे धर्म अनेक हैं, पर उनका सार एक ही है । सभी के रास्ते अलग-अलग हैं, पर सबका लक्ष्य तो एक ही है कि जो मनुष्य को श्रेष्ठ बनाए ।

18. ‘औरत’ और ‘लड़की’ के स्थान पर क्रमश: ‘आदमी’ और ‘लड़का’ रखकर परिच्छेद फिर से लिखिए :

एक मोटी औरत जा रही थी । पीछे-पीछे एक लड़की चल रही थी । लड़की छोटी और पतली थी । औरत को पता चला तो घूरकर बोली - ‘ए लड़की ! मेरे पीछे-पीछे क्यों चल रही है ?’ लड़की भोलेपन से बोली, ‘मैं तो केवल छाँव के नीचे चल रही थी ।’

उत्तर : एक मोटा आदमी जा रहा था । पीछे-पीछे एक लड़का चल रहा था । लड़का छोटा और पतला था । आदमी को पता चला तो घुरकर बोला - ‘ए लड़के ! मेरे पीछे-पीछे क्यों चल रहा है ?’ लड़का भोलेपन से बोला, ‘में तो केवल छाँव के नीचे चल रहा था ।’

19. नीचे दिए हुए वाक्यों में से सर्वनाम छाँटिए :

(1) मैं देश का सिपाही हूँ । 
उत्तर : मैं

(2) तुम बेकार मत बैठो । 
उत्तर : तुम

(3) मुझे आगे बढ़ना है । 
उत्तर : मुझे

(4) उसे इनाम मिला । 
उत्तर : उसे

(5) मुझे बल्लेबाजी में मजा आता है । 
उत्तर : मुझे

(6) तुम अच्छे क्षेत्र-रक्षक है । 
उत्तर : तुम

(7) हम यहाँ खेलेंगे । 
उत्तर : हम

(8) वे मेरे मित्र है । 
उत्तर : वे

(9) तुम्हें माँ बुलाती है । 
उत्तर : तुम्हें

(10) आप भी कुछ बोलिए । 
उत्तर : आप

(11) हम मैच जीत गए । 
उत्तर : हम

(12) वह कैप्टन है । 
उत्तर : वह

20. निम्नलिखित समानार्थी शब्दों का वाक्य में प्रयोग कीजिए :

(1) पंथ 
उत्तर : मनुष्य को किसी भी पंथ पर चलने से पहले उसकी पहचान कर लेनी चाहिए ।

राह 
उत्तर : सच्चाई की राह पर चलना कठिन काम है ।

रास्ता 
उत्तर : यह रास्ता कठिन है ।

(2) पुष्प 
उत्तर : बगीचे में सुंदर पुष्प खिले हैं ।

फूल 
उत्तर : फूल कोमल होते है । 

कुसुम 
उत्तर : यह बेला का कुसुम है ।

(3) अनुठा 
उत्तर : आदमी सचमुच अनुठे होते है ।

निराला 
उत्तर : हामिद एक निराला लड़का था ।

अनोखा 
उत्तर : मनुष्य सचमुच अनोखा प्राणी है ।

(4) जन 
उत्तर : भारत के सभी जन एक है ।

मनुष्य 
उत्तर : मनुष्य को ईश्वर में बहुत श्रद्धा होती है ।

मानव 
उत्तर : मानव को अपने कर्तव्यों के प्रति सजाग रहना चाहिए ।

21.समानार्थी शब्द लिखिए :

(1) देश : ........... 
 उत्तर : राष्ट्र

(2)सागर : ......... 
 उत्तर : समुद्र

(3) प्रतीक : .......... 
 उत्तर : चिह्न

(4) मुस्कान : .............. 
 उत्तर : हँसना

(5) पंथ : ............... 
 उत्तर : रास्ता

(6) धर्म : ............... 
 उत्तर : मजहब

(7) जन : .............. 
 उत्तर : मनुष्य, मानव

(8) अंतर : ............. 
 उत्तर : भेद

(9) फूल : ........... 
 उत्तर : कुसुम

(10) मंजिल : .......... 
 उत्तर : ध्येय

(11) सार : .............. 
 उत्तर : तत्व

(12) निराला : ............ 
 उत्तर : अनूठा

(13) प्रगति : ............. 
 उत्तर : उन्नति

(14) मधुर : .............. 
 उत्तर : मीठा

22. विरूद्धार्थी (विलोम) शब्द लिखिए :

(1) धर्म .................. 
 उत्तर : अधर्म

(2) मधुर .................. 
 उत्तर : कटु

(3) उन्नति .................. 
 उत्तर : अवनति

(4) प्यार ................. 
 उत्तर : नफरत 

(5) फूल .................. 
 उत्तर : कांटे

(6) जीवन .................. 
 उत्तर : मृत्यु

(7) एक ................ 
 उत्तर : अनेक

(8) भिन्नता.................. 
 उत्तर : समानता

23. सात-आठ वाक्य लिखिए : मेरा देश (भारत)

उत्तर : मेरे देश का नाम भारत है । भारत को इंडिया तथा हिंदुस्तान के नाम से भी जाना जाता है । मेरे देश की जनसंख्या लगभग 1 अरब 21 करोड हैं । यहाँ अनेक भाषाओं और बोलियों को बोलने वाले लोग निवास करते हैं । भारत की सभ्यता और संस्कृति दुनियाभर में विख्यात है । इसी से अविभूत होकर लाखों विदेशी नागरिक प्रतिवर्ष यहाँ घूमने के लिए आते हैं । मेरा देश धार्मिक विविधता वाला देश है । हिन्दु, सिक्ख, बौद्ध, जैन, ईसाई, इस्लाम आदि धर्मों को यहाँ समान दृष्टि से देखा जाता है । भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है । यहाँ अनेक संत और महात्माओं ने जन्म लिया है । मेरा देश लोकतंत्र में विश्वास रखता है ।