5  :  चिड़ियाघर की सैर

1. पहचानिए और विधान के सामने उचित नाम लिखिए :

(हाथी, जिराफ, कछुआ, गैंडा, मोर, भालू, लंगूर)

(1) उसकी नाक एक सींग है । 
उत्तर : गैंडा 


(2) उसको एक लंबी सूँड़ है ।
उत्तर : हाथी

(3) उसका खोल पथ्थर जैसा है ।
उत्तर : कछुआ

(4) वह एक हिंसक जानवर है और दो पैरो पर चल सकता है ।
उत्तर : भालू

(5) उसकी गरदन लंबी है ।
उत्तर : जिराफ

(6) उसका मुँह काला है ।
उत्तर : लंगूर

(7) वह पंख फैलाकर नाचता है ।
उत्तर : मोर



3. गीता अपने..............के साथ चिड़ियाघर गई थी ।
उत्तर : दादाजी

4. किसके पिंजरे के पास बहुत भीड़ थी ?
उत्तर : सिंह के पिंजरे के पास बहुत भीड़ थी ।

5. किसके गरजने पर सब डरकर पीछे हट गए?
उत्तर : शेर के गरजने पर सब डरकर पीछे हट गए ।

6. बंदर को लोग क्या खिला रहे थे ?
उत्तर : बंदर को लोग मूँगफली और केला खिला रहे थे ।

7. लंगूर का मूँह कैसा होता है ?
उत्तर : लंगूर का मुँह काला होता है ।

8. चिड़ियाघर में क्या लिखा है ?
उत्तर : चिड़ियाघर में लिखा है की ‘‘चिड़ियाघर के जानवरों को खाना देना मना है ।’’

9. हाथी की नाक पर सींग है । (सही या गलत
)
उत्तर : 
गलत

10. गैंड़े की नाक पर क्या होता है ?
(अ) सींग
(ब) पैर 
(क) टीका
(ड) कान 

उत्तर : (अ) 


11. किसकी गरदन लंबी होती है ?
उत्तर : जिराफ की गरगन लंबी होती है ?

12. ..............दो पैरों पर खड़ा था ।
उत्तर : भालू


13. तालाब में रंग-बिरंगी..............और............तैर रही थी ।
उत्तर : मछली, बतख

14. कछुए का रक्षक क्या है ?
उत्तर : कछुए के शरीर का खोल उसका रक्षक है ।

15. गीता ने............को पथ्थर बताया ।
उत्तर : कछुए

16. कछुआ अपनी गरदन और हाथ-पैर.............में छिपा लेता है ।
उत्तर : खोल

17. इनमें से कौन-सा शब्द ‘खोल’ शब्द का अर्थ नहीं है ?

(अ) आवरण 
(ब) कवच
(क) बख्तर
(ड) काँच 

उत्तर : (ड) 

18. बड़े तालाब में.................तैर रहे थे ।
(अ) मगर
(ब) हाथी
(क) कछुआ
(ड) हंस
 

उत्तर : (अ) 

19. तोता विदेशी पक्षी है । (सही या गलत)
उत्तर : 
गलत

20. विदेशी पक्षी का नाम क्या था ?
उत्तर : विदेशी पक्षी का नाम ‘कातुआ’ था ।

21. सबसे बड़ा पक्षी ....................है ।
उत्तर : शुतुरमुर्ग

22. शुतुरमुर्ग सबसे................पक्षी है ।

(अ) छोटा
(ब) लंबा
(क) बड़ा
(ड) मोटा 

उत्तर : (क)

23. पेड़ की छाया में कौन खड़ा है ?

(अ) हरियल
(ब) कातुआ
(क) हंस
(ड) शुतुरमुर्ग 

 उत्तर : (ड)

24. इनमें से कौन-सा शब्द ‘मनाही’ शब्द का अर्थ नहीं है ?

(अ) मना
(ब) निषेध
(क) रोक
(ड) मन 

उत्तर : (ड)

25. चिड़ियाघर में कौन-से प्राणी की सवारी भी कर सकते है ?
उत्तर : चिड़ियाघर में हाथी और ऊँट जैसे प्राणी की सवारी भी कर सकते है ।

6. दादा ने गीता के लिए क्या खरीदा ?
उत्तर : दादाजी ने गीता के लिए आइसक्रीम खरीदी ।

27. निम्नलिखित अंश को पढ़कर प्रश्नों के उत्तर दीजिए :

कुछ अजब, कुछ गजब

अगर आप कभी गौर करेंगे तो आपको पता चलेगा कि छोटे बच्चे अपनी पलकों को एक मिनट में औसतन एक से दो बार झपकाते हैं, जबकि वयस्कों में यही संख्या करीब १०होती है ।

हमारे शरीर को एक वक्त का खाना पचाने या यजम करने में करीब १२ घंटों का समय लगता है ।

क्या आपको पता है कि हमारे यानी मानव शरीर में नाक व कान दो ऐसे अंग हैं जिनका आकार पूरे जीवनकाल तक बढ़ता ही रहता है ।

(1) छोटे बच्चे और वयस्कों की पलकें झपकने में क्या अंतर है ?
उत्तर : छोटे बच्चे अपनी पलकों को एक मिनट में औसतन एक से दो बार और वयस्क करीब १० बार झपकाते है ।

(2) हमारे शरीर को कौन-सा कार्य करने में १२ घंटे लगते है ?
उत्तर : शरीर को एक वक्त का खाना पचाने या हजम करने में करीब १२ घंटे लगते है ।

(3) शरीर के ऐसे कौन-से दो अंग हैं जो पूरे जीवनकाल तक बढ़ते रहते हैं ?
उत्तर : मानव शरीर में नाक व कान ऐसे दो अंग है, जो पूरे जीवनकाल बढ़ते रहते हैं ।

28. चिड़ियाघर में जाकर जो ‘करना चाहिए’ उसके सामने सही 
और जो ‘नहीं करना चाहिए’ उसके सामने गलत लिखिए 


(1) नवीन पिंजरे से काफी नजदीक रहकर जानवर देखता है ।
उत्तर : 
गलत

(2) अरूणा जानवरों के पास जोर से चिल्लाती नहीं है ।
उत्तर : 
सही

(3) शिल्पा जानवरों की और कंकड फेंकती है ।
उत्तर : 
गलत

(4) रवि जानवरों को चिढ़ाता है ।
उत्तर : 
गलत

(5) अक्षय चुपचाप जानवरों को देखता है और आगे निकल जाता है । 
उत्तर : सही

(6) गीता बंदर के पिंजरे में केला फेंकती है ।
उत्तर : 
गलत

29. सही जोड़े मिलाइए :

1. बंदर

1. हथिनी

2. हाथी

2. बंदरिया

3. ऊँट

3. मोरनी

4. मोर

4. शेरनी

5. शेर

5. ऊँटनी



उत्तर

1. – 2

2. – 1

3. – 5

4. – 3

5. – 4


30. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए :

(1) ...........शेर जोर से गरजा ।
उत्तर : शेर

(2) चिड़ियाघर में एक सींगवाला............था ।
उत्तर : गैंडा

(3) तालाब में..............तैर रही थी ।
उत्तर : बतख

(4) हरितल ..............टें टें करता था ।
उत्तर : तोता

31. उचित जोड़े बनाईए :

1. शेर

1. મોર

2. मछली

2. શાહમૃગ

3. बंदर

3. સિંહ

4. बतख

4. માછલી

5. गेंडा

5.વાંદરો

6. जिराफ़

6. બતક

7. भालू

7. ગેંડો

8. काकातुआ

8. જિરાફ

9. मोर

9. રીંછ

10. शुतुरमुर्ग

10. કાકાકૌઆ


उत्तर

1. – 3

2. – 4

3. – 5

4. – 6

5. – 7

6. – 8

7. – 9

8. – 10

9. – 1

10. – 2


32. नीचे दिए गए शब्दों को शब्दकोश के क्रम में लिखिए :

(1) कुदाल, कपूर, कंगाल, कीर्ति, कृषि
उत्तर : कंगाल, कपूर, कीर्ति, कुदाल, कृषि

(2) जगत, जौ, जान, पतंग, पीला, क्षीर
उत्तर : क्षीर, जगत, जान, जौ, पतंग, पीला

(3) कोरा, केंद्र, कैदी, क्षमा, क्या, क्रम
उत्तर : केंद्र, कैदी, कोरा, क्या, क्रम, क्षमा

33. चिड़ियाघर के बारे में 8-10 वाक्य लिखिए ।
उत्तर : चिड़ियाघर में अलग-अलग तरह के पशु-पक्षी रखे जाते है । वहाँ हम एक साथ उन्हें देख सकते है एवं उनके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है । चिड़ियाघर में कई विभाग होते हैं, जहाँ पशु-पक्षीयों को रखा जाता है । चिड़ियाघर में महाकाय हाथी भी होता है । जो महावत के इशारे पर सूँड उठाकर सभी को नमस्कार करता है । जंगली प्राणियों के विभाग में हम सिंह, बाघ, चीता, भालू, जिराफ, जिब्रा जैसे प्राणियों को देख सकते है । पक्षी विभाग में बाज, गरूड, उल्लू, तोता, मोर वगेरे पक्षियों को देख सकते है ।

35. ‘मेरा प्रिय प्राणी’ विषय पर पाँच वाक्य लिखिए ।
उत्तर : मेरा प्रिय प्राणी हाथी है । यह पृथ्वी पर मौजूद सबसे विशाल जानवरों में से एक है । इसकी एक सूँड होती है । उसे स्तंभ की तरह बडे पैर, दो कान, दो छोटी आँखे, एक छोटी पूँछ और दो लम्बें दाँत होते है । हाथी जंगलो में पत्तियाँ और घास खाता है । वह बुद्धिमान पशु है । वह बुद्धिमान पशु है । इसे प्राणी संग्रहालयल और सर्कस में भी देखा जा सकता है ।