6 : हँसी का
पिटारा
1. माँ ने बाहर क्या सूखने रखा था ?
(अ) गेहूँ
(ब) चावल
(क) दाल
(ड) कपड़े
उत्तर : (अ)
2. माँ ने गेहूँ का ध्यान रखने के लिए किसे कहा ?
उत्तर : माँ ने अपने बेटे से गेहूँ का ध्यान रखने के लिए कहा ।
3. कौन गेहूँ खा रहा था ?
उत्तर : गधा गेहूँ खा रहा था ।
4. बेटे ने गधे को क्यों नहीं हटाया ?
उत्तर : बेटे ने गधे को नहीं निकाला, क्योंकि माँ ने उसे गाय को निकालने के लिए कहा था ।
5. दोंनो दोस्त किसकी तैयारी कर रहे थे ?
उत्तर : दोनों दोस्त हिन्दी व्याकरण की तैयारी कर रहे थे ।
6. दीपक...............नहीं खाता ।
(अ) मिठाई
2. माँ ने गेहूँ का ध्यान रखने के लिए किसे कहा ?
उत्तर : माँ ने अपने बेटे से गेहूँ का ध्यान रखने के लिए कहा ।
3. कौन गेहूँ खा रहा था ?
उत्तर : गधा गेहूँ खा रहा था ।
4. बेटे ने गधे को क्यों नहीं हटाया ?
उत्तर : बेटे ने गधे को नहीं निकाला, क्योंकि माँ ने उसे गाय को निकालने के लिए कहा था ।
5. दोंनो दोस्त किसकी तैयारी कर रहे थे ?
उत्तर : दोनों दोस्त हिन्दी व्याकरण की तैयारी कर रहे थे ।
6. दीपक...............नहीं खाता ।
(अ) मिठाई
(ब) खाना
(क) दवाई
(ड) फल
उत्तर : (अ)
7. दूसरे दोस्त ने दीपक को मुर्ख क्यों कहा ?
उत्तर : दुसरे दोस्त ने दीपक को मुर्ख कहा, क्योंकि वह मिठाई नहीं खाता है ।
8. व्याकरण के अनुसार ‘दीपक’ क्या है ?
उत्तर : व्याकरण के अनुसार ‘दीपक’ कर्ता है ।
9. मालिक ने नौकर से क्या कहा ?
उत्तर : मालिक ने नौकर से कहा कि, ‘‘तु कोई भी काम करने से पहले मुझसे पुछ लिया कर ।’’
10. रसोईघर में कौन दूध पी रहा था ?
(अ) बच्चा
7. दूसरे दोस्त ने दीपक को मुर्ख क्यों कहा ?
उत्तर : दुसरे दोस्त ने दीपक को मुर्ख कहा, क्योंकि वह मिठाई नहीं खाता है ।
8. व्याकरण के अनुसार ‘दीपक’ क्या है ?
उत्तर : व्याकरण के अनुसार ‘दीपक’ कर्ता है ।
9. मालिक ने नौकर से क्या कहा ?
उत्तर : मालिक ने नौकर से कहा कि, ‘‘तु कोई भी काम करने से पहले मुझसे पुछ लिया कर ।’’
10. रसोईघर में कौन दूध पी रहा था ?
(अ) बच्चा
(ब) कुत्ता
(क) बिल्ली
(ड) नौकर
उत्तर : (क)
11. नौकर ने बिल्ली को क्यों नहीं भगाया ?
उत्तर : नौकर ने बिल्ली को नहीं भगाया, क्योंकि उसके मालिक ने कहा था कि ‘‘ कोई भी काम करने से पहले मुझसे पुछ लिया कर ।’’
12. आदमी ने दुकानदार से क्या माँगा ?
उत्तर : आदमी ने दुकानदार से कुत्ते के बिस्कुट माँगे ।
13. रामू ने श्यामु को देखकर क्या पूछा ?
उत्तर : रामू ने श्यामू को देखकर पूछा - ‘‘क्यों बे, गधे को लेकर कहाँ जा रहा है ? ’’
14. निम्नलिखित शन्दों के विलोम शब्द ढूँढकर लिखिए :
15. उपर्युक्त विलोम शब्दों पर आधारित वाक्य बनाइए :
उदाहरण : मैंने सोचा उत्तर सही होगा लेकिन वह गलत था ।
उत्तर : (1) बरसात से पहले धरती सूखी थी परन्तु बरसात होते ही गीली हो गई ।
(2) बीरबल मूर्ख नहीं बहुत ही बुद्धिमान दरबारी था ।
(3) हमें अच्छे लोगों को दोस्त बनाना चाहिए, न कि दुश्मन ।
(4) चरवाहा भेड़-बकरियों को लेकर सुबह जाता और शाम को वापस आता है ।
(5) मंदिर में आज दिन के समय भजन होंगे और कल रात में होंगे ।
16. निम्नलिखित शब्दों के समानार्थी शब्द ढूँढकर लिखिए :
(1) दोस्त : ................
11. नौकर ने बिल्ली को क्यों नहीं भगाया ?
उत्तर : नौकर ने बिल्ली को नहीं भगाया, क्योंकि उसके मालिक ने कहा था कि ‘‘ कोई भी काम करने से पहले मुझसे पुछ लिया कर ।’’
12. आदमी ने दुकानदार से क्या माँगा ?
उत्तर : आदमी ने दुकानदार से कुत्ते के बिस्कुट माँगे ।
13. रामू ने श्यामु को देखकर क्या पूछा ?
उत्तर : रामू ने श्यामू को देखकर पूछा - ‘‘क्यों बे, गधे को लेकर कहाँ जा रहा है ? ’’
14. निम्नलिखित शन्दों के विलोम शब्द ढूँढकर लिखिए :
अ |
ब |
1. सूखा |
1. रात |
2. मूर्ख |
2. शाम |
3. गलत |
3. बुद्धिमान |
4. दिन |
4. सही |
5. दोस्त |
5. गीला |
6. सुबह |
6. दुश्मन |
7. नौकर |
7. मालिक |
उत्तर |
1. – 5 |
2. – 3 |
3. – 4 |
4. – 1 |
5. – 6 |
6. – 2 |
7. – 7 |
15. उपर्युक्त विलोम शब्दों पर आधारित वाक्य बनाइए :
उदाहरण : मैंने सोचा उत्तर सही होगा लेकिन वह गलत था ।
उत्तर : (1) बरसात से पहले धरती सूखी थी परन्तु बरसात होते ही गीली हो गई ।
(2) बीरबल मूर्ख नहीं बहुत ही बुद्धिमान दरबारी था ।
(3) हमें अच्छे लोगों को दोस्त बनाना चाहिए, न कि दुश्मन ।
(4) चरवाहा भेड़-बकरियों को लेकर सुबह जाता और शाम को वापस आता है ।
(5) मंदिर में आज दिन के समय भजन होंगे और कल रात में होंगे ।
16. निम्नलिखित शब्दों के समानार्थी शब्द ढूँढकर लिखिए :
(1) दोस्त : ................
उत्तर : मित्र
(2) मूर्ख : ..................
(2) मूर्ख : ..................
उत्तर : बेवकूफ
(3) सुबह : .................
(3) सुबह : .................
उत्तर : प्रात:काल
(4) वक्त : ..................
(4) वक्त : ..................
उत्तर : समय
17. उपर्युक्त समानार्थी शब्द आधारित वाक्य बनाइए :
उदाहरण : राजा और कालिदास अच्छे दोस्त थे ।
17. उपर्युक्त समानार्थी शब्द आधारित वाक्य बनाइए :
उदाहरण : राजा और कालिदास अच्छे दोस्त थे ।
उत्तर : राजा और कालिदास अच्छे मित्र थे ।
(1) लोग सुबह सैर करने जाते है ।
(1) लोग सुबह सैर करने जाते है ।
उत्तर : लोग प्रात: काल सैर करने जाते है ।
(2) हमें वक्त का पालन करना चाहिए ।
(2) हमें वक्त का पालन करना चाहिए ।
उत्तर : हमें समय का पालन करना चाहिए ।
(3) तेनालीरामा मुर्ख नहीं था ।
(3) तेनालीरामा मुर्ख नहीं था ।
उत्तर : तेनालीरामा बेवकूफ नहीं था ।
18. पुस्तक या सामायिक में से चुटकले पढ़िए और आपके मनपसंद चुटकुले यहाँ लिखिए ।
उत्तर : વિદ્યાર્થીએ જાતે જ હિન્દી જોક્સ શોધીને અહીં લખવા.
19. सुंदर हस्ताक्षर से लिखिए । (વિદ્યાર્થીએ સારા અક્ષરે આ વાક્યો ફરીથી લખવા.)
(1) बेटा देखना गेहूँ सूख रहा है । कहीं गाय न खा जाए ।
(2) आपने तो गाय को हटाने को कहा था, यह तो गधा है ।
(3) तू कोई काम करने से पहले मुझसे पूछ लिया कर ।
(4) एक आदमी दुकानदार के पास जाकर बोला ।
(5) श्यामू : मूर्ख हो क्या ? यह गधा नहीं, कुत्ता है ।
18. पुस्तक या सामायिक में से चुटकले पढ़िए और आपके मनपसंद चुटकुले यहाँ लिखिए ।
उत्तर : વિદ્યાર્થીએ જાતે જ હિન્દી જોક્સ શોધીને અહીં લખવા.
19. सुंदर हस्ताक्षर से लिखिए । (વિદ્યાર્થીએ સારા અક્ષરે આ વાક્યો ફરીથી લખવા.)
(1) बेटा देखना गेहूँ सूख रहा है । कहीं गाय न खा जाए ।
(2) आपने तो गाय को हटाने को कहा था, यह तो गधा है ।
(3) तू कोई काम करने से पहले मुझसे पूछ लिया कर ।
(4) एक आदमी दुकानदार के पास जाकर बोला ।
(5) श्यामू : मूर्ख हो क्या ? यह गधा नहीं, कुत्ता है ।
0 Comments