1. पत्र एवं डायरी (पत्र)

प्रश्न-1. निम्नलिखित विकल्पों में से सही विकल्प चुनकर लिखिए:

1. पत्र लेखन में पता और तारीख किस और लिखनी चाहिए

A. दायी और

B. बायी और

C. मध्य में

D. इनमें से कोई नहीं

2. व्यवसायिक पत्र लिखते समय किस अभिवादन का उपयोग करेंगे?

A. महोदय

B. श्रीमान प्रबंधक

C. पूजनीय

D. A और Bदोनों

3. कार्यालय पत्र लिखते समय किस अभिवादन का उपयोग नहीं होगा

A. मान्यवर

B. श्रीमान संपादक महोदय

C. चिरंजीव

D. मान्यवर महोदय

4.प्रार्थना पत्र की समाप्ति में किस शब्दावली का उपयोग नहीं होगा

A. शुभेच्छु

B. प्रार्थी

C. विनीत

D. निवेदक निवेदिका

5. गुरु शिष्य को पत्र लिखते समय किस अभिवादन संबंधी शब्द को लिखेंगे?

A. आदरणीय

B. चिरंजीव

C. पूजनीय

D. मान्यवर

6. डायरी शब्द किस भाषा का है?

A. फारसी

B. हिन्दी

C. अंग्रेजी

D. उर्दू

प्रश्न 2. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक एक वाक्य में लिखिए

1.पत्र लेखन के विभिन्न रूप के नाम लिखिए:

उत्तर: व्यक्तिगत पत्र, कार्यालय पत्र और व्यवसायिक पत्र आदि पत्र लेखन के विभिन्न रूप है।

2.डायरी में से किस के विषय में जानकारी प्राप्त होती है?

उत्तर: डायरी में से दैनिक जीवन में घटने वाली घटनाओं तथा तथ्यों की जानकारी प्राप्त होती है।

3.डायरी के लिए हिन्दी में किन शब्दों का प्रयोग किया जाता है?

उत्तर: डायरी के लिए हिंदी में दैनंदिनी, दैनिकी जैसे शब्दों का प्रयोग किया जाता है।

4.डायरी कब लिखी जा सकती है?

उत्तर: डायरी प्रतिदिन, सप्ताहिक, पाक्षिक अथवा मासिक लिखी जा सकती है।

प्रश्न 3. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर विस्तार से लिखिए:

1.डायरी लेखन की विशेषताएं लिखिए।

उत्तर: डायरी लेखन में यह गुण होने चाहिए :

( 1 ) डायरी लेखन में क्रमबद्धता हो

( 2 ) इसमें लिखा गया विवरण संक्षिप्त , सारगर्भित तथा वास्तविक हो

( 3 ) डायरी लेखन में स्थान , तिथि , घटना या तथ्य का स्पष्ट उल्लेख हो

( 4 ) डायरी लेखन करते समय आलोचना , टीकाटिप्पणी , बनावटीपन , काल्पनिकता , चित्रात्कता और अनावश्यक विस्तार से बचना चाहिए

2.डायरी लेखन के लाभ लिखिए

उत्तर : ( 1 ) इससे जीवन में घटी घटनाओं की जानकारी प्राप्त होती है

( 2 ) डायरी में तथ्यों का उल्लेख रहता है , इसी कारण व्यक्ति दिनभर जो भी काम करता है , उसका उल्लेख भी रहता है इससे शनैः शनैः बुराइयों से बचा जा

सकता है

( 3 ) यही एक ऐसा दस्तावेज है जिसके द्वारा व्यक्ति के पिछले अनुभवों तथा घटनाओं की जानकारी और वह भी संबंधित व्यक्ति के शब्दों में प्राप्त की जा सकती है

3.पत्र लेखन के लिए ध्यान देने योग्य महत्वपूर्ण बातें लिखिए:

उत्तर:पत्र लिखते समय निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए :

1.पत्र में सबसे ऊपर बायीं ओर अपना पूरा पता और दिनांक लिखें

2.जिसे पत्र लिखना हो उसके लिए बायीं ओर संबोधन लिखें

3. इसके बाद पत्र के मध्य भाग में विषयवस्तु लिखें 4.पत्र के अंत में नीचे बायीं ओर पत्र लिखनेवाला अपना संबंध और नाम लिखें

5. पत्र अधिक लंबा हो , उसका ध्यान रखें

6. पत्र में बोलचाल की सरल भाषा का ही उपयोग करें