1. पत्र एवं डायरी (पत्र)
प्रश्न 4. निर्देशित विषय के बारे में पत्र लिखिए :
( 1 ) आपने की हुई अपनी यात्रा / प्रवास का वर्णन करते हुए अपने मित्र को पत्र लिखिए ।
उतर :
73 , राजेन्द्र नगर ,
नयी दिल्ली,
दिनांक : 22-08-17
प्रिय मित्र सुबोध
सप्रेम नमस्ते ।
आशा है तुम सकुशल एवं आनंद मे होंगे । मैं भी यहां अपने परिवारजनों सहित कुशल – क्षेम हूँ । में दो दिन पूर्व ही नैनीताल से वापस लौटा हूँ
नैनीताल एक पर्वतीय स्थल है । पर्यटन की दृष्टि से यह भारत के महत्त्वपूर्ण पर्यटन स्थलों में से एक है । चारों और हरे भरे पहाड़ व सुंदर प्राकृतिक दृश्यों से घिरा यह स्थल सभी का मन मोह लेता है । ग्रीष्म ऋतु में यहां की ठंडी हवाएं सभी को ताजगी पहुंचाती है । यहां की झील में नौका विहार का आनंद ही कुछ अनोखा है । पहाड़ी मार्ग के किनारे गहरी सुंदर घाटियों का दृश्य अदभुत लगता है । रास्ते में पहाड़ों से निकलकर बहते सुंदर झरने थे । ऊंचाई पर एक जगह बादल हमारी बस में अंदर प्रवेश करने लगे । ऐसा लगा जैसे हम स्वर्ग का सुख प्राप्त कर रहे है ।
तुम्हारी छुट्टियां कैसी रही , इसका उल्लेख करता हुआ पत्र लिखना । अपने माता – पिता को मेरा सादर प्रणाम कहना ।
तुम्हारा मित्र ,
कमल
( 2 ) बीमारी के अवकाश के लिए कक्षा – शिक्षक को पत्र लिखिए ।
उत्तर :
27 , इन्द्रधनुष सोसायटी ,
महात्मा गांधी रोड ,
राजकोट ।
दिनांक : 20-11-2017
सेवा में ,
श्री वर्ग शिक्षक महोदय ,
केन्द्रिय विद्यालय ,
राजकोट ।
विषय : अवकाश प्राप्ति हेतु प्रार्थना – पत्र
आदरणीय गुरुजी,
नमस्कार
मैं गौरव चावला आठवीं कक्षा का छात्र हूं। सविनय निवेदन है कि मुजे ज्वर हो गया है । डॉक्टर ने शरीर में पानी की कमी होने का संदेह प्रगट किया है तथा मुझे तीन दिनों तक विश्राम करने को भी कहा है । इसलिए मैं आगामी तीन दिन स्कूल नही आ पाऊंगा । कृपया मुझे तीन दिनों का अवकाश प्रदान करें । धन्यवाद ।
आपका आज्ञाकारी
शिष्य ,
गौरव चावला
कक्षा-8, क्रमांक-10
(3) अपने स्कूल की किसी समस्या के बारे में प्रधानाचार्य को पत्र लिखिए ।
उत्तर :
90 , नेताजी मार्ग ,
नई दिल्ली ।
10 दिसंबर , 2016
सेवा में ,
प्रधानाचार्य जी ,
केन्द्रिय विद्यालय ,
पश्चिम विहार ,
नई दिल्ली ।
विषय : कक्षा में होनेवाली चोरियों के विषय में पत्र ।
आदरणीय प्रधानाचार्यजी ,
सादर प्रणाम ।
हम कक्षा आठवीं के छात्र हैं और आपका ध्यान कक्षा में हो रही चोरियों की ओर दिलाना चाहते है । पिछले कुछ दिनों से जब हम पी.टी. हेतु या कला शिक्षा हेतु कक्षा से चले जाते हैं तो हमारी वस्तुएं , कापियां , पुस्तकें आदि कोई चुरा लेता है । इस विषय में हमने अपनी कक्षा – अध्यापिका से भी बात की है , परंतु चोरियां ज्यों की त्यों हो रही हैं । हम आपसे सविनय निवेदन करते है कि आप इस दिशा में उचित कदम उठाए ताकि छात्रों का सामान सुरक्षित रहें ।
धन्यवाद ।
आपके आज्ञाकारी शिष्यगण ,
( कक्षा -8 )
प्रश्न-5.दिए गए प्रशासकीय शब्दों के आधार पर वाक्य बनाइए :
( 1 ) अधीक्षक- सभी सरकारी कार्यालयों में अधीक्षक की नियुक्ति को गई है ।
( 2 ) प्रभारी -मीरा की मां अस्पताल में प्रभारी पद पर कार्यरत है ।
( 3 ) आयकर – प्रत्येक व्यक्ति को आयकर चुकाना चाहिए ।
( 4 ) प्रशासन -प्रशासन की आवश्यकता सभी संगठनों में होती है ।
प्रश्न 6. डायरी के रूप में लिखिए : ₹$
( 1 ) किसी एक पूरे दिन के अपने अनुभव का विवरण
उत्तर :
दिनांक : 16 जनवरी , 2016 ,दिल्ली
आज सुबह मैं जल्दी उठ गया । स्नानादि जल्दी से निपटाकर में विद्यालय जाने के लिए तैयार हो गया । आज हम लोग अप्पू घर देखने गए । बस विद्यालय से प्रात : 10 बजे चली । बस में हम सब मित्रों ने खूब आनंद किया । हमारे साथ हमारे सअध्यापक भी थे । वहां पहुंचकर सब झूले पर बैठे । आइसक्रीम खाई । मैंने सुरेश से झूले पर बैठने को कहा तो उसने मना कर दिया । कारण पूछने पर उसने बताया कि पिछली बार वह इस झूले से गिर पड़ा था । हमने अंताक्षरी खेली । जिसमें मेरी टीम हार गई । मगर आज हार का अपना ही मज़ा रहा । शाम को थककर चूर होकर हम सब घर वापस लौटे ।
( 2 ) वार्षिकोत्सव में सर्वश्रेष्ठ वक्ता का पुरस्कार मिलने का आपका अनुभव :
उत्तर:
दिनांक : 12 फरवरी2016 ,भावनगर
आज हमारे विद्यालय में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया था । मैंने वक्तृत्व स्पर्धा में भाग लिया था । विषय था . ‘ दहेज एक दूषण ‘ । एक के बाद एक सभी प्रतिस्पर्धी ने वक्तव्य दिया । स्पर्धा का अंतिम वक्ता मैं था , लेकिन मुझे प्रथम पुरस्कार मिला । मेरे सभी मित्र मुझे पुरस्कार मिलने पर खुश थे । शाम को पिताजी घर लौटे और जीत के बारे में सुना तो वे बहुत खुश हो गए । आज पिताजी की भी पदोन्नति हुई थी । सचमुच , आज का दिन हमारे लिए यादगार बन गया ।
(3) अपने जीवन का कोई सुखद अनुभव:
उत्तर :
दिनांक : 20 जुलाई , 2017. घोघा
बहुत दिनों के बाद आज मौसम बहुत अच्छा रहा । आसमान बादल घिर आए थे।मैं अपने मित्रों के साथ अभ्यास कर रहा था। अचानक मूसलाधार वर्षा होने लगी । मां ने सभी के लिए पकौडे बनाए । हम सभी ने वर्षा का खूब मजा लिया । वर्षा का दृश्य अद्भुत व आनंददायक था । बारिश थमने पर आममान में सप्तरंगी इन्द्रधनुष निकल आया । हम सब मित्रों ने इंद्रधनुष की अनुपम शोभा को देखा । पेड़ से झरती पानी की बूदे बहुत मुंदर लग रही थी ।
प्रश्न 7. नीचे दिए गए डायरी के अंश का अपनी मातृभाषा में अनुवाद कीजिए:
आज दिनांक 10 अगस्त 2011 रात को नींद नहीं आ रही थी। खुशी का ठिकाना न था। कब सुबह हो जाए इसका इंतजार था स्कूल से सेर जाने के आनंद में कल्पना करते-करते मुझे नींद आ गई। बड़े सवेरे 4:00 बजे अलार्म बजा और मम्मी की आवाज आई “राकेश उठो 4:00 बज गए” मैं आनंद तथा उत्साह से उठा मन में डर भी था। कि मास्टर जी डांटे नहीं। स्नानादि संपन्न करके स्कूल पहुंचा। सब साथी पहुंचे थे। मास्टर जी ने सब को बस में बैठाया और हम सैर करने निकल पड़े।
उत्तर:
આજે તારીખ 10 ઓગસ્ટ 2011 રાતે ઊંઘ આવતી નહોતી. આનંદનો પાર નહોતો ક્યારે સવાર થશે તેની રાહ જોતો હતો. સ્કૂલમાંથી પ્રવાસે જવાના આનંદની કલ્પના કરતા-કરતા મને ઊંઘ આવી ગઈ. વહેલી સવારે ચાર વાગે એલાર્મ વાગ્યું. અને મમ્મીનો અવાજ સંભળાયો” રાકેશ ઉઠ ચાર વાગી ગયા” હું આનંદમાં અને ઉત્સાહથી ઉઠ્યો મનમાં ડર હતો કે શિક્ષક ધમકાવે નહીં. સ્નાન વગેરે પતાવી સ્કૂલે પહોંચ્યો. બધા મિત્રો આવી ગયા હતા. શિક્ષકે બધાને બસમાં બેસાડયા અને પર્યટન માટે નીકળી પડ્યા.
प्रश्न 8. समानार्थी शब्द लिखिए:
1. फलतः-परिणामतः
2. अवकाश -छुट्टी
3. इकलौता- अकेला
4. सालगिरह- जन्मदिन
5. दफ्तर -कार्यालय
6. मंगल -शुभ
7. चिरंजीव -दीर्घायु
8. विवश -बेबस
0 Comments