1. कैसा शोर?

1. बिरजू चाचा ने खेत में क्या बोई था ?

उत्तर : बिरजू चाचा ने खेत में सब्जियाँ बोई थी ।

 

2. बिरजू चाचा ............की छाया में आराम से लेटे थे ।

उत्तर : पेड़

 

3. बिरजू चाचा कहाँ आराम कर रहे थे ?

उत्तर : बिरजी चाचा खेत में पेड़ के नीचे आराम कर रहे थे ।

 

4. बिरजू चाचा के सो जाने पर खेत में कौन इकट्ठी हुई ?

उत्तर : बिरजू चाचा के सो जाने पर खेत में सभी सब्जियाँ इकट्ठी हुई?

5. खेत में किनके बीच नोंक-झोंक हो गई ?

उत्तर : सब्जियों

 

6. सभी सब्जियों का सरताज कौन है ?

उत्तर : सभी सब्जियों का सरताज आलू है ।

 

7. आलू ने अपने आपको क्यों सब्जियों का सरताज बताया ?

उत्तर : बच्चों और बूढों सभी को आलू पंसद है । चाट, टिकिया और चिप्स जैसी चटपटी और मजेदार खाने की चीजें आलू से ही बनती हैं और आलू सभी सब्जियों में अच्छे से मिल जाता है । इसलिए, आलू ने अपने आप को सब्जियों का सरताज बताया ।

 

8. .............के बिना सभी सब्जियाँ अधूरी है ।

उत्तर : आलू

 

9. आलू से खाने की क्या-क्या चीजें बनती हैं?

उत्तर : आलू से चाट, चिप्स, टिकिया जैसी चटपटी और मजेदार खाने की  चीजें बनती हैं ।

 

10. किसने स्वयं को आलू का मित्र बताया ?
उत्तर :
शकरकंद ने स्वयं को आलू का मित्र बताया ।

 

11. कई प्रकार की सब्जियाँ, पुलाव और चटपटी कचौरी की जान.............है ।

उत्तर : मटर

 

12. गाजर और लौकी का उपयोग क्या-क्या बनाने में होता है?

उत्तर : गाजर और लौकी का उपयोग सब्जी और हलवा बनानें में होता है ।

 

13. गाजर ने अपने बारे में क्या कहा ?

उत्तर : गाजर ने अपने बारे में बताते हुए कहा कि मेरा लाल रंग और रूप-रंग बहुत सुंदर है । मेरा नाम सुनते ही सबके मुँह में पानी आ जाता है । मेरा हलवा भी बनता और मुझे खाने से लोग स्वस्थ रहते हैं ।

 

14. ................का नाम सुनते ही मुँह में पानी आ जाता है ।

उत्तर : गाजर

 

15. आरोग्य के लिए कौन उपयोगी है ?

उत्तर : आरोग्य के लिए करेला उपयोगी है ।

 

16. कचूमर में कौन-कौन सी सब्जियाँ का उपयोग होता है ?

उत्तर : कचूमर में मिर्च, ककड़ी, गाजर, मूली, टमाटर, प्याज, बंदगोभी आफि सब्जियों का उपयोग होता है ।

 

17..............के बिना सब्जियाँ फ़ीकी है ।

उत्तर : मिर्च

 

18. ............. खुद को पतली और चुस्त समझती है ।

उत्तर : मिर्च

 

19. ............का खट्टा-मीठा स्वाद सबको प्यार लगता है ।

उत्तर : टमाटर

 

20. लोग ज्वर जैसी बीमारियाँ का स्वाद सबको प्यार लगता है ?

उत्तर : लोग ज्वर जैसी बीमारियाँ ठीक करने के लिअर करेले का उपयोग करते हैं ।

 

21. कौन-कौन सी सब्जियाँ का स्वाद कड़वा होता है ?

उत्तर : करेला, मेथी की भाजी और ककोड़ा जैसी सब्जियों का स्वाद कड़वा होता है ।