2. अनुठे इन्सान
1. नेपोलियन...................लड़का था ।
उत्तर : सत्यवादी
2. नेपोलियन की बहन का नाम क्या था ?
उत्तर : नेपोलियन की बहन का नाम इलाइज़ा था ।
3. नेपोलियन और इलाइज़ा कौन-सा खेल
खेल रहे थे ?
उत्तर : आँखमिचौनी
4. नेपोलियन किससे टकराया था ?
उत्तर : नेपोलियन अमरूद बेचनेवाली एक लड़की से टकराया था ।
5. लड़की..................बेचने के लिए जा रही थी ।
उत्तर : अमरूद
6. अमरूद बेचनेवाली लड़की क्यों रोने लगी?
उत्तर : अमरूद बेचनेवाली लड़की के सभी अमरूद गिरकर कीचड़ से खराब हो गए थे । इसलिए
वह रोने लगी ।
7. नेपोलियन ने लड़की को कितने सिक्के दिए?
उत्तर : नेपोलियन ने लड़की को तीन सिक्के दिए ।
8. नेपोलियन की जेब में कितने सिक्के थे ?
उत्तर : तीन
9. नेपोलियन लड़की को अपने घर क्यों ले गया?
उत्तर : नेपोलियन से लड़की की अमरूद की टोकरी गिर गई थी, जिससे उसका नुकशान हुआ
था । माँ से पैसे दिलाकर उसका नुकशान पूरा
करने के लिए नेपोलियन लड़की को घर ले गया ।
10. इलाइज़ा उस लड़की को घर ले जाने से क्यो मना कर रही थी?
उत्तर : इलाइज़ा उस लड़की को घर ले जाने से मना कर रही थी क्योंकि उसे माँ के
नाराज होने का डर था ।
11. नेपोलियन की माँ ने उस लड़की को कितने सिक्के दिए ?
उत्तर : नेपोलियन की माँ ने उस लड़की को दो बड़े सिक्के दिए ।
12. नेपोलियन को सजा मिलने पर भी वह खुश क्यों था ?
उत्तर : नेपोलियन को सजा मिलने पर भी वह खुश था क्योंकि, उसे यह सजा सत्य के मार्ह
पर चलने के कारण मिली थी । यह सजा भूगतने में अदभुत आनंद था ।
13. नेपोलियन कैसा इन्सान था ?
उत्तर : नेपोलियन सच्चाई के पथ पर चलनेवाला इंसान था ।
14. किसे खुद पर दृढ़ विश्वास था ?
उत्तर : नेपोलियन
15. ‘सच्चा दान’ कहानी में किस राज्य की घटना का वर्णन किया गया है ?
उत्तर : ‘सच्चा दान’ कहानी में मालबार (केरल) राज्य की घटना का वर्णन किया गया है
।
16. सभा का आयोजन किस गाँव में किया गया था ?
उत्तर : सभा का आयोजन बड़गरा नाम के गाँव में किया गया था ।
17. ..............ने अपने भाषण में उपस्थित सभी बहनों से ज़ेवरों की भीख माँगी
।
उत्तर : गाँधीजी
18. सभा समाप्त होने पर गाँधीजी ने उन्हें मिली भेंटों का क्या किया ?
उत्तर : सभा समाप्त होने पर गाँधीजी ने उन्हें मिली भेंटो की निलामी करवाना शरू कर
दिया ।
19. गाँधीजी को सोने की चूड़ी देनेवाली लड़की का क्या नाम था ?
उत्तर : गाँधीजी को कौमुदी नामक लड़की ने सोने की चूड़ी दी थी ।
20. कौमुदी ने चूड़ियों के बदले गाँधीजी से क्या माँगा ?
उत्तर : कौमुदी ने चूड़ियों के बदले गाँधीजी
उनके हस्ताक्षर माँगे ।
21. गाँधीजी ने कौमुदी से क्या कहा ?
उत्तर : गाँधीजी ने कौमुदी से कहा, ‘‘तुम्हें दोनों चूड़ियाँ देने की जरूरत नहीं
है । एक ही चूड़ी लेकर मैं तुम्हें अपने हस्ताक्षर दे दूगाँ ।’’
22. मानपत्रों की बोली कौन लगवा रहा था ?
उत्तर : कौमुदी के पिता
23. हस्ताक्षर करने के बाद गाँधीजी ने क्या लिया ?
उत्तर : हस्ताक्षर करने के बाद गाँधीजी ने लिखा, ‘‘तुम्हारे इन आभूषणों की अपेक्षा
तुम्हारा त्याग ही सच्चा आभूषणढ है ।’’
24. बापू धन क्यों इकट्ठा कर रहे थे ?
उत्तर : उस समय देश में आजादी के लिए आंदोलन चल रहा था । बापू उसके नेता थे ।
आंदोलन के लिए धन आवश्यक था । वे वह धन कहाँ से लाते ? इसलिए वे इस प्रकार जरूरी
धन इकट्ठा कर रहे थे ।
25. निम्नलिखित वाक्य कौन-किससे कहाता है ? लिखिए :
(1) ‘‘अब तुम्हें एक महीने तक जेब-खर्च के लिए कुछ भी नहीं मिलेगा ।’’
उत्तर : नेपोलियन की माँ ने नेपोलियन से कहा ।
(2) ‘‘इन तीन सिक्कों से क्या होगा ? मेरी माँ मुझे बहुत मारेगी ।’’
उत्तर : अमरूद बेचनेवाली लड़की ने नेपोलियन से कहा ।
(3) ‘‘क्या आप मुझे अपने हस्ताक्षर देगें ?’’
उत्तर : कौमुदी ने गाँधीजी से कहा ।
(4) ‘‘तुमने अपने माता-पिता से आज्ञा ले ली है न ?’’
उत्तर : गाँधीजी ने कौमुदी से कहा ।
26. उदाहरण के अनुसार संयुक्त वर्ण से बने दो-दो शब्द लिखिए :
(1) द् + ध = द्ध -- शुद्ध
उत्तर : सिद्ध, क्रुद्ध
(2) त् + त = त्त -- वित्त
उत्तर : चित्त, महत्त्व
(3) द् + म = द्म -- पद्म
उत्तर : छद्म, सद्म
(4) द् + व = द्व -- विद्वान
उत्तर : द्वार, द्वेष
(5) ह् + म = ह्म -- ब्रह्म
उत्तर : ब्राह्मण,
ब्रह्मांड
0 Comments