1.
बेटी
1. बेटी क्या बनना चाहती है ?
उत्तर : तारा ओर सहारा
2. बेटी किसकी तरह धरती पर चमकना चाहती है ?उत्तर : जिस तरह आकाश में चाँद चमकता है, उसी चाँद की तरह बेटी धरती पर चमकना चाहती है ।
3. धरती पर चमककर बेटी क्या करेगी?
उत्तर : बेटी धरती पर चमककर चारों ओर अपना प्रकाश फैलाएगी ।
4. बेटी क्यों पढ़ना चाहती है ?
उत्तर : बेटी महेनत से अपने पैरों पर खड़ी होना चाहती है । वह पूरी दुनिया को देखना और समज्ञना चाहती है और आगे बढ़ना चाहती है इसलिए वह पढ़ना चाहती है ।
5. बेटी दुनिया को कैसे देखना चाहती है ?
उत्तर : बेटी पढ़-लिखकर अपने पैरों पर खड़ी होकर दुनिया के व्यवहारों को देखना चाहती है ।
6. बेटी दुनिया को कैसे समझना चाहती है ?
उत्तर : बेटी महेनत कर पढ़-लिखकर और अपनी बृद्धि का विकास करके, लोगों के व्यवहारों को देखकर दुनिया को समझना चाहती है ।
7. बेटी किस पर चलकर दुनिया को देखेगीं ?
उत्तर : अपने गाँव पर
8. ................जैसी सुंदर मैं बागों में खिर्लूंगी ।
उत्तर : फूल
9. बेटी तितली बनकर क्या करना चाहती है ?
उत्तर : बेटी तितली बनकर बागों में घूमना एवं हवा को चुमना चाहती है ।
10. बेटी किसको चूमना चाहती है ?
उत्तर : हवा
11. बेटी की क्या क्या तमन्नाएँ हैं ?
उत्तर : बेटी तारा बनना चाहती है । चाँद की तरह चमकना चाहती है । तितली बनकर हवा को चूमना चाहती है । दुनिया रूपी बगीचे में फूल की तरह खिलना चाहती है ।
12. बेटी पढ़-लिखकर क्या करेगी ?
उत्तर : बेटी पढ़-लिखकर आत्मनिर्भर बनना चाहती है और दुनिया के व्यवहारों को देखना और समझना चाहती है ।
13. निम्नलिखित काव्य-पंक्तियों का भावार्थ लिखिए :
(1) गगन पे चमके चंदा, मैं धरती पे चमकूँगी,
धरती पर चमकूँगी, मैं उजियारा करूँगी....
उत्तर : प्रस्तुत पंक्ति में बेटी कहती है कि जिस तरह आकाश में चाँद चमकता है, वैसे ही मैं धरती पर चमकूँगी और चारो और प्रकाश फैलाऊँगी ।
(2) पढूँगी-लिखूँगी मैं मेहनत करूँगी,
अपने पाँव चलकर मैं दुनिया को देखूँगी
दुनिया को देखूँगी मैं दुनिया को समझूँगी ।
उत्तर : प्रस्तुत पंक्ति में बेटी कहती है कि मैं पढ़-लिखकर और महेनत करके आगे बढूँगी । मैं आत्मनिर्भर बनूँगी । मैं दुनिया के व्यवहारों को देखूँगी और दुनिया को समझूँगी ।
15. उदाहरण के अनुसार विलोम शब्द लिखिए और वाक्य-प्रयोग कीजिए :
उदाहरण : सफल * असफल
वाक्य- प्रयोग : (1) तेनसिंद एवरेस्ट पर पहूँचने में सफल हुए ।
(2) कई बार महेनत करने पर भी आदमी असफल होता है ।
(1) आकाश .................
उत्तर : धरती
(1) आकाश में बहुत सारे पक्षी उड़ रहे हैं ।
(2) धरती पर हम सब निवास करते हैं ।
(2) उजियारा .................
उत्तर : अंधेरा
(2) उजियारा .................
उत्तर : अंधेरा
(1) दीपक जलाने से उजियारा हो गया है ।
(2) अंधेरा बच्चों को डराता है ।
(3) इधर ................
उत्तर : उधर
(3) इधर ................
उत्तर : उधर
(1) इधर ज्यादा भीड़ है ।
(2) अंधरा बच्चों को डराता है ।
(4) भलाई ................
उत्तर : बुराई
(4) भलाई ................
उत्तर : बुराई
(1) हमें लोगों की भलाई के लिए काम करना चाहिए ।
(2) हमें किसी की बुराई नहीं करनी चाहिए ।
(5) पाना ...................
उत्तर : खोना
(2) हमें किसी की बुराई नहीं करनी चाहिए ।
(5) पाना ...................
उत्तर : खोना
(1) मीना प्रतियोगिता में प्रथम इनाम पाना चाहती है ।
(2) यदि हम पेड़-पौधौं का जतन नहीं करेंगे, तो हमें उन्हें खाना पड़ेगा ।
16. उदाहरण के अनुसार वचन परिवर्तन करके वाक्य में प्रयोग कीजिए :
उदाहरण : घोड़ा : घोड़े
वाक्य-प्रयोग :
(2) यदि हम पेड़-पौधौं का जतन नहीं करेंगे, तो हमें उन्हें खाना पड़ेगा ।
16. उदाहरण के अनुसार वचन परिवर्तन करके वाक्य में प्रयोग कीजिए :
उदाहरण : घोड़ा : घोड़े
वाक्य-प्रयोग :
(1) घोड़ा दौड़ रहा है ।
(2) घोड़े दौड रहे है ।
(1) मैं : ........................
(1) मैं : ........................
उत्तर : हम
(1) मैं स्कूल जा रहा हूँ ।
(2) हम स्कूल जा रहे हैं ।
(2) बच्चे : .....................
(2) बच्चे : .....................
उत्तर : बच्चा
(1) मैदान में बच्चे खेल रहे हैं ।
(2) मैदान में बच्चा खेल रहा है ।
(3) खिलौना : ................
(3) खिलौना : ................
उत्तर : खिलौने
(1) मेरे पास खिलौना है ।
(2) दुकान में अनेक खोलौने हैं ।
(4) खेत : ................
(4) खेत : ................
उत्तर : खेत
(1) खेत हरा-भरा और बड़ा है ।
(2) खेत हरे-भरे और बड़े हैं ।
0 Comments