2.
हम भी बनें महान
1. ..............में सब खिलौने ले रहे थे ।
उत्तर :
मेले
2. नरेन्द्र के पास कितने रूपये थे ?
उत्तर :
नरेन्द्र के पास कुल दस रूपए थे ।
3. नरेन्द्र ने क्या खरीदा ?
उत्तर :
शिवलिंग
4. लड़का क्यों रो रहा था ?
उत्तर :
लड़के के पास एक चवन्नी थी, जो कहीं गिर गई । अगर वह नहीं मिली तो लड़के की माँ
उसे बहुत पीटेगी । इसलिए लड़का रो रहा था ।
5. नरेन्द्र ने लड़के को क्या दिया ?
उत्तर :
चवन्नी
6. नरेन्द्र से क्या टूटा ? कैसे ?
उत्तर :
नरेन्द्र के हाथ से गिरकर शिवलिंग टूट गया । एक छोटा-सा बच्चा मोटर से बेखकर चला
जा रहा था । उसे बचाने में शिवलिंग टूट गया ।
7. बच्चे को बचाने में देरी होती तो क्या होता
?
उत्तर :
यदि बच्चे को बचाने में देरी हो जाती तो वह मोटर के नीचे आ जाता और घायल हो जाता ।
8. ..............से अधिक महत्त्वपूर्ण
व्यक्ति का जीवन है ।
उत्तर :
वस्तु
9. नरेन्द्र बड़ा होकर किस नाम से प्रसिद्ध
हुआ ?
उत्तर :
नरेन्द्र बड़ा होकर ‘स्वामी विवेकानंद’ के नाम से प्रसिद्ध हुआ ।
10. पूना के.................में समारोह हो
रहा था ।
उत्तर : न्यु
इंग्लिश हाईस्कूल
11. स्वयंसेवक को क्या कर्तव्य-भार सौंपा था ?
उत्तर :
स्वयंसेवक को आनेवाले अतिरियों के निमंत्रणपत्र देखकर उन्हें सभा-स्थल पर यथा
स्थान बिठा देने का कर्तवय-भार सौंपा गया था ।
12. समारोह के मुख्य अतिथि कौन थे ?
उत्तर :
समारोह के मुख्य अतिथि मुख्य न्यायधीश महादेव गोंविद रानड़े थे ।
13. रानड़े को किसने रोका ? क्यों ?
उत्तर :
रानड़े को द्वार पर उपस्थित स्वयंसेवक ने रोका । क्योंकि उसे जिम्मेदारी सौंपी गई
थी कि वह जिनके पास निमंत्रणपत्र है, उन्हीं अतिथियों को प्रवेश दे । रानड़े
समारोह के मुख्य अतिथि थे, परंतु उनके पास निमंत्रणपत्र नहीं था ।
14. द्वार पर रानड़े को देखकर स्वागत-समिति के
सदस्यों ने क्या किया?
उत्तर :
द्वार पर रानड़े को देखकर स्वागत-समिति के कई सदस्य आ गए और उन्हें मंच की और ले
जाने का प्रयास करने लगे ।
15. मुख्य-अतिथि को द्वार पर ही रोक देना सही
था ? क्यों ?
उत्तर :
समारोह में प्रवेश के नियमानुसार उन्हीं को प्रवेश दिया जाता था जिसके पास
निमंत्रणपत्र हो । मुख्य अतिथि सम्माननीय व्यक्ति भले ही थे, परंतु उनके पास
निमंत्रणपत्र नहीं था । इसलिए नियमानुसार उन्हें द्वार पर रोक देना सही था ।
16. स्वयंसेवक आगे चलकर किस नाम से प्रसिद्ध
हुआ ?
उत्तर :
स्वयंसेवक आगे चलकर गोपल कृष्ण गोखले के नाम से प्रसिद्ध हुआ ।
17. अहमदाबाद में किस टीम का क्रिकेट मैच चल
रहा था ?
उत्तर : अन्डर फोर्टीन
18. सुबह उठते ही पूरी टीम कोच-मैनेजर के
साथ..................के लिए तैयार थी ।
उत्तर :
अल्पाहार
19. अल्पाहार के समय कौन नहीं दिखाई दे रहा था
?
उत्तर :
अल्पाहार के समय टीम का कप्तान नहीं दिखाई दे रहा था ।
20. कोच, मैनेजर और साथी खिलाड़ी क्यों दंग रह
गए ?
उत्तर :
अल्पाहार के समय कप्तान के दिखाई न देने पर जब पूरी टीम उन्हें ढूँढते हुए उसके
कमरे में गई तो वह एक हाथ से गेंद दीवार पर फेंक रहा था और जब वह टकराकर वापस आती
तो दूसरे हाथ से बल्ले से उसे खेलता था । क्रिकेट के प्रति उसका लगाव देख सभी दंग
रह गए ।
24. क्रिकेट की दुनिया में नित गए कीर्तिमान
किसने स्थापित किए ?
उत्तर :
क्रिकेट की दुनिया में नित गए कीर्तिमान सचिन रमेश तेंटुलकर ने स्थापित किए ।
25. सचिन तेंदुलकर ने अपनी सफलता का क्या
रहस्य बताया ?
उत्तर :
सचिन तेंदुलकरने अपनी सफलता का रहस्य बताते हुए कहा - ‘‘में हर मैच तीन बार खेलता
हूँ । पहले अभ्यास के रूप में, दूसरी बार सचमुच मैदान में तथापि मैच के बाद
मूल्यांकन व सुधार – आवश्यकता के रूपमें ।’’
26. सचिन तेंदुलकर का पूरा नाम क्या है ?
उत्तर :
सचिन तेंदुलकर का पूरा नाम सचिन रमेश तेंदुलकर है ।
27. हजरत अली................के खज़ाने की
जाँच करने गये ।
उत्तर :
राज
28. हजरत अली से मिलने कौन आए थे ?
उत्तर :
हजरत अली से मिलने दो सरदार अपने नीजी काम के लिए आए थे ।
29. सरदारों को क्या देखकर आश्चर्य हुआ ?
उत्तर :
सरदारों को यह देखकर आश्वर्य हुआ कि हजरत अली ने जली हुई मोमबत्ती बुझाकर मेज़ के
खाने से निकालकर दुसरी मोमबत्ती जलाई ।
30. हजरत अलीने एक मोमबत्ती बुझाकर दुसरी
मोमबत्ती क्यों जलाई ?
उत्तर : हजरत अली राज का काम कर रहे थे । इसलिए उन्होंने राज की मोमबत्ती चला रखी थी । जब वे निजी काम करने लगे तो उसे बुझाकर उन्होंने अपनी मोमबत्ती जालई । इस प्रकार चोरी और हरामखोरी से बचने के लिए उन्होंने दुसरी मोमबत्ती जलाई ।
0 Comments