1. इतनी शक्ति हमें देना दाता
1. ‘इतनी शक्ति हमें देना दाता’
काव्य के कवि कौन है?
उत्तर : अभिलाष
2. ‘इतनी शक्ति हमें देना दाता’ काव्य में कवि ने ईश्वर को................रूप में संबोधित किया है ।
उत्तर : दाता
3. कवि ईश्वर से मन का.................कमज़ोर न हो, ऐसी प्रार्थना करते है ।
उत्तर : विश्वास
4. हमें कैसे रास्ते पर चलना चाहिए ? क्यों ?
उत्तर : हमें नेकी के रास्ते के चलना चाहिए, क्योंकि इसी से जीवन में सुख और शांति
को प्राप्त किया जा सकता है ।
5. कवि..............अंधेरे को दुर करना चाहता हैं ।
उत्तर : अज्ञान
6. कवि ईश्वर से किसकी रोशनी माँगते है ?
उत्तर : बुराई
7. कवि..................से बचके रहना चाहते हैं ।
उत्तर : बुराई
8. कवि कैसी जिंदगी के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं ?
उत्तर : कवि ईश्वर से ऐसी जिंदगी के लिए प्रार्थना करते हैं कि वह हमें जितनी भी
जिंदगी दे, वह भली हो ।
9. किसी का किसी से....................नहीं होना चाहिए ।
उत्तर : बैर
10. हमारे मन में कैसी भावना नहीं होनी चाहिए ?
उत्तर : बदले की
11. .......................खुशियों के बाँटे सभी को ।
उत्तर : फूल
12. हम सभी को क्या बाँटना चाहते हैं ? क्यों ?
उत्तर : हम सभी को खुशियों के फूल बाँटना चाहते हैं । ताकि उनका जीवन सुखों से भर
जाए । उनके जीवन में काँटे होंगें तो उन
काँटो की चुभन हम भी अनुभव करेंगे । इस दर्द से बचने के लिए हम सबको
खुशियों के फूल बाँटेंगे ।
13. ‘सब का जीवन ही बन जाये मधुबन’ का भावार्थ क्या है ?
उत्तर : इस पंक्ति का भावार्थ यह है की सबके जीवन में खुशियों के फूल इतने होने
चाहिए की उनका जीवन खुशियों से भर जाए, जिससे सभी का जीवन सुखी बन जाए ।
उत्तर : कवि सभी के जीवन को मधुवन के समान सुंदर बनाना चाहते हैं ।
15. कविता में कैसा जल बहाने की प्रार्थना की गई है ? क्यों ?
उत्तर : कविता में प्रभु से करूणा रूपी जल बहाने की प्रार्थना की गई है । जिससे
सभी लोगों के मन पूर्ण रूप से पवित्र बन जाएँ ।
16. कर दे.....................हर एक मन का कोना ।
उत्तर : पावन
उत्तर : हमारा मन करूणा रूपी जल से पावन बनेगा ।
18. हमें दुश्मनी के किसके खो जाने का डर है ?
उत्तर : हमें दुश्मनी से खुद से ही खो जाने का डर है ।
19. धरती पर हर तरफ क्या है ?
क्यों है ?
उत्तर : धरती पर हर तरफ जील्म और बेबसी है । हर आदमी डरा-डरा सा है । उसे कोई ऐसी
शक्ति दिखाई नहीं होती, जो अत्याचारियों का सामना करें ।
20. धरती पर...........का बोझ है ।
उत्तर : पाप
21. किसकी रचना का अंत नहीं होना चाहिए ?
उत्तर : ईश्वर की बनाई हुई रचना का अंत नहीं होना चाहिए ।
22. ‘मन का विश्वास कमज़ोर हो ना’ ऐसा कवि क्यों कहते हैं ?
उत्तर : लोग ईश्वर की शक्ति पर विश्वास करते हैं । उनका मानना हैं कि भगवान दयालू
है, सबके रक्षक है । उनके लिए कुछ भी असंभव नहीं है । दुनिया में आज जो अत्याचार
बढ़ रहे है, उनका अंत दिखाई नहीं दे रहा,
कवि भगवान से उनकी शक्ति का परिचय देने के लिए प्रार्थना करता है, ताकि उनके प्रति
लोगों का विश्वास कमज़ोर न हो ।
23. हमें किसके बारे में सोचना चाहिए ?
उत्तर : हमें सदा दूसरों की भलाई के बारे में सोचना चाहिए ।
उत्तर : हम जगत में सुख, शांति और मैत्रीभाव अर्पण करना चाहते हैं । आज संसार में
बुराइयाँ बढ़ रही हैं । जीवन में सुख-शांति की कमी है । लोग एक-दुसरे के दुशमन बन
रहे हैं । इसलिए इस अशांत और दु:खी संसार को हम सुख, शांति अर्पण करना है ।
25. कवि ईश्वर से कैसी जिंदगी की कामना करते हैं ?
उत्तर : ईश्वर हमें ऐसी शक्ति दें जिससे उनके प्रति हमारा विश्वास कभी भी कम न हो
। और हम सदा नेक रास्ते पर चलने हुए लोगों के दु:ख दूर कर सके । कवि ईश्वर से ऐसी
जिंदगी की कामना करते हैं ।
0 Comments