1. इतनी शक्ति हमें देना दाता
26. नीचे दिए गए खाली स्थानों में उचित शब्द लिखते हुए वाक्यों को पूरा कीजिए :
(क्योंकि, ताकि, और, कि, लेकिन, फिर, भी, या)
(1) राधा पढ़ने में तेज है.................खेल में नहीं ।
उत्तर : लेकिन
(2) रोहित बहुत तेज़ भागा................वह गाड़ी पकड़ना चाहता था ।
उत्तर : क्योंकि
(3) सुरेश को बुखार था,...............वह स्कूल था ।
उत्तर : फिर भी
(4) मैं समझता हूँ.................वह क्या कहना चाहता है ।
उत्तर : कि
(5) आप चाय पसंद करेंगे...............कॉफी ?
उत्तर : या
(6) मैंने सबुह ही पढ़ाई कर ली................शाम को खेल सकूँ ।
उत्तर : ताकि
(7) अध्यापक रूक गए.................लड़के के बोलने की प्रतीक्षा करने लगे ।
उत्तर : और
(8) जीवन में खेल जरूरी है, .....................इससे तंदुरस्ती ठीक रहती है ।
उत्तर : क्योंकि
27. उदाहरण के अनुसार विशेषणों का उपयोग करके वाक्य बनाइए :
उदाहरण : कुछ - कुछ कपड़े गंदे हैं ।
(1) सुंदर
उत्तर : बगीचे में सुंदर फूल खिलते हैं ।
(2) चार
उत्तर : पेड़ पर चार चिड़ियाँ हैं ।
(3) उसका
उत्तर : उसका घोंसला पेड़ पर हैं ।
(4) थोड़ा
उत्तर : गिलास में थोड़ा दूध है ।
(5) लाल
उत्तर : बगीचे में लाल गुलाब के पौधे हैं ।
(6) तीसरा
उत्तर : परीक्षा में मेरा तीसका क्रमांक आया है ।
(7) पंद्रह
उत्तर : अनुज के पास पंद्रह बॉल हैं ।
(8) मेधावी
उत्तर : आकाश मेधावी लड़का है ।
28. संयुक्ताक्षर से शब्द बनाकर वाक्य में प्रयोग कीजिए :
उदाहरण : क् + क = क्क धक्का – उसने मुझे धक्का मारा ।
(1) च् + च = च्च
उत्तर : उच्च - मेरे पिता उच्च अधिकारी के पद पर कार्यरत है ।
(2) त् + त = त्त
उत्तर : कुत्ता - कुत्ता वफादार प्राणी है ।
(3) न् + न = न्न
उत्तर : अन्न - किसान हमें अन्न देता है ।
(4) द् + ध = द्ध
उत्तर : शुद्ध – हमें शुद्ध जल ही पीना चाहिए ।
(5) द् +व = द्व
उत्तर : द्वारपाल – गेट द्वारापाळ खड़ा है ।
(6) श् + व = श्व
उत्तर : विश्व – विश्व में शांति होनी चाहिए ।
(7) ह् + य = ह्य
उत्तर : असह्य – आज असह्य ठंडी है ।
(8) द् + म = द्म
उत्तर : पद्म – उसके चरण पद्म के समान हैं ।
29. निम्नलिखित काव्य पंक्तियों का भावार्थ लिखिए :
(1) बैर हो ना किसी का किसी से
भावना मन में बदले की हो ना.... ।
उत्तर : हममें से किसी की किसी से दुश्मनी न हो और अगर कभी हो जाए तो हमारे मन में बदला लेने की भावना पैदा न हो ।
(2) अपनी करूणा का जल तू बहा के
कर दे पावन हर एक मन का कोना.... ।
उत्तर : हे ईश्वर, तू अपनी करूणा का जल बहाकर हम सबके मन के हर एक कोने को पवित्र कर दे ।
30. निम्नलिखित काव्य-पंक्तियाँ पूर्ण कीजिए :
(1) इतनी शक्ति .............भूल हो ना ।
उत्तर : इतनी शक्ति हमें देना दाता !
मन का विश्वास कमजोर हो ना ;
हम चलें नेक रस्ते पे हम से
भूलकर भी कोई भूल हो ना ।
(2) हर तरफ जुल्म.............धरती थमी है ?
उत्तर : हर तरफ जूल्म है, बेबसी है,
सहमा-सहमा-सा हर आदमी है ।
पाप का बोझ बढ़ना ही जाए,
जाने कैसे ये धरती थमी है ?
31. उदाहरण के अनुसार समान तुकवाले (तुकान्त) शब्द लिखिए :
उदाहरण : लड़ाई – उतराई, कमाई, बुनाई, धुलाई, पढ़ाई
(1) लताएँ
उत्तर : व्यथाएँ, कथाएँ, प्रथाएँ
(2) सुनकर
उत्तर : बुनकर, बोलकर, कहकर
(3) लिखावट
उत्तर : सजावट, बनावट, दिखावट
(4) ग्वालिन
उत्तर : तेलिन, बाधिन, मालिन
(5) सुंदरता
उत्तर : मानवता, श्रेष्ठता, सफलता
(6) चिड़ियाँ
उत्तर : चूड़ियाँ, बुढ़ियाँ, गुड़ियाँ
32. समानार्थी शब्द लिखिए :
(1) विश्वास
उत्तर : भरोसा
(2) शक्ति
उत्तर : ताकत
(3) रोशनी
उत्तर : प्रकाश
(4) नेक
उत्तर : ईमानदार
(5) मधुवन
उत्तर : उपवन
(6)पावन
उत्तर : पवित्र
33. विरोधी शब्द लिखिए :
(1) विश्वास
उत्तर : अविश्वास
(2) अज्ञान
उत्तर : ज्ञान
(3) रोशनी
उत्तर : अंधेरा
(4) पाप
उत्तर : पुण्य
(5) कमज़ोर
उत्तर : बलवान
(6) बुराई
उत्तर : अच्छाई
(7) फूल
उत्तर : कंटक
(8) अंत
उत्तर : आरंभ
34. निम्नलिखित परच्छेद का मातृभाषा में अनुवाद कीजिए :
एक चिड़िया पेड़ पर रहती थी । उसका घोंसला पेड़ था । घोंसले में उसके तीन बच्चे थे । वह अपने बच्चों के साथ रहती थी । एक दिन शिकारी वहाँ आया । वह चिड़िया को मारना चाहता था । चिड़िया ने बच्चों को घोंसले में सिर नीचा कर बैठने को कहा । वह खुद वहाँ से उड़ गई और पत्तों में छिपकर बैठ गई । शिकारी चिड़ियाँ को न देखकर वहाँ से चला गया ।
उत्तर : એક ચકલી વૃક્ષ પર રહેતી હતી. તેનો માળો વૃક્ષ પર હતો. માળામાં ત્રણ બચ્ચાં હતાં. તે પોતાનાં બચ્ચાં સાથે રહેતી હતી. એક દિવસ એક શિકારી ત્યાં આવ્યો. તે ચકલીને મારી નાખવા ઇચ્છતો હતો. ચકલીએ બચ્ચાંને માળામાં માથું નીચું કરીને બેસવા કહ્યું. તે પોતે ત્યાંથી ઊડી ગઇ અને પાદડાંમાં છુપાઈને બેસી ગઇ. ચકલીને ન જોઇને શિકારી ત્યાંથી જતો રહ્યો.
0 Comments