५ स्वराज्य की नींव
2) मार्ग में हिमालय अड़ने, डरावनी लहरों के थपेड़े मारने ,नाविकों के सो जाने से क्या अभिप्राय है?
ज) प्रस्तुत एकांकी में झांसी की रानी लक्ष्मीबाई हमारे देश के इतिहास का एक अमर पात्र है। और उनका नाम आते ही हम श्रद्धा से नतमस्तक हो जाते हैं ।प्रस्तुत एकांकी में लक्ष्मी बाई के साथ उनकी अन्य वीरांगनाओं के चरित्र की झलक देखने को मिलती है। लेखक का उद्देश्य स्वराज्य की नींव रखने में स्त्रियों की भूमिका को दिखाना है सचमुच ,इस एकांकी के पात्र स्वराज्य की नींव के पत्थर है ।भारत वासियों में स्वराज्य के प्रति चेतना जगाने में उनके योगदान को हम भूल नहीं सकते इस बात का वर्णन किया गया है।
रानी लक्ष्मीबाई को अपनी प्यारी झांसी शत्रुओं के हाथ में चले जाने का दु:ख है ।स्वराज्य की मंजिल हर बार पास आकर दूर चली जाती है। रानी स्वराज्य को पास आते हुए देखती है ,पर तभी हिमालय जैसी बातें उनके मार्ग में आ जाती है ।जब वे इन बाधाओं को पार करती है, तो मुसीबतों के महासागर सामने उमड जाते हैं ।जब वे उन्हें पार करना चाहती है, तो देखती है कि नाविक सो रहे हैं ।यह नाविक है विलास में डूबे हुए उनके साथी सेनापति तात्या, राव साहब ,बांदा के नवाब आदि।
इस प्रकार हिमालय की बाधाएं, मुसीबतों के महासागर ,विलाश में डूबे हुए लोग से अभिप्राय है।
3) स्वराज्य की नीव शीर्षक कहां तक सार्थक हैं? प्रस्तुत एकांकी के लिए कोई अन्य शीर्षक दीजिए।
ज) प्रस्तुत एकांकी स्वराज्य की नीव में लेखक का उद्देश्य स्वराज्य की नींव रखने में स्त्रियों की भूमिका को दिखाना है ।सचमुच ,इस एकांकी के पात्र स्वराज्य की नींव के पत्थर है ।भारत वासियों में स्वराज्य के प्रति चेतना जगाने में उनके योगदान को हम भूल नहीं सकते।
सन 1857 का सैनिक विद्रोह भारत का प्रथम स्वतंत्रता संग्राम माना जाता है ।उसमें झांसी की रानी लक्ष्मीबाई, जूही ,मुंदर , तात्या टोपे,रामचंद्र तथारघुनाथराव आदि ने देशभक्ति का परिचय दिया था ।यह सब अपना बलिदान देकर स्वराज्य की नींव के पत्थर बन गए। बाद में एकांकी के पात्रों के न्याय ,तपस्या और बलिदान की नींव पर ही भारत की आजादी की इमारत खड़ी हुई ।इसलिए इस एकांकीका शीर्षक 'स्वराज्य की नींव' बिल्कुल सार्थक है।
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक-एक वाक्य में लिखिए:●●●●●●
1)जूही देश के लिए किसे ठुकरा सकती है?
ज)जूही देश के लिए अपने प्रेमी तात्या साहब को भी ठुकरा सकती है।
2)रोज कौन था?
ज)रोज अंग्रेजी सेना का सेनापति था।
3)युद्ध मे जाते समय रानी को क्या लगता है?
ज)यद्ध में जाते समय रानी को लगता है कि यह उनके जीवन का अंतिम युद्व है।
4) जूही किसके लिए नाच सकती है?
ज) जूही स्वराज्य के लिऐ नाच सकती है।
0 Comments