3. सच्चा हीरा
23. समानार्थी शब्द लिखिए :
(1) हीरा : .......................
उत्तर : नररत्न
(2) कंठ : ........................
उत्तर : आवाज़
(3) आधुनिक : ...................
उत्तर : आर्वाचीन
(4) निवास : ...................
उत्तर : घर
(5) चाव : .....................
उत्तर : लगन
(6) प्रशंसा : .....................
उत्तर : तारीफ
(7) गर्व : ........................
उत्तर : अभिमान
(8) नीड़ : ....................
उत्तर : घौंसला
(9) सामथ्यँ : ................
उत्तर : बल
(10) अभिमान : ................
उत्तर : घमंड
24. विरोधी शब्द लिखिए :
(1) प्रशंसा ...................
उत्तर : बुराई
(2) मधुर ...................
उत्तर : कटु
(3) बुद्धिमान ...................
उत्तर : मूर्ख
(4) आधुनिक ...................
उत्तर : प्राचीन
(5) बहादूर ...................
उत्तर : डरपोक
(6) सरल ...................
उत्तर : कठिन
(7) अस्त ...................
उत्तर : उदय
(8) भला ...................
उत्तर : बुरा
(9) वृद्ध ...................
उत्तर : युवान
25. मुहावरों के अर्थ लिखकर वाक्य-प्रयोग करें :
(1) इधर-उधर की बातें करना
उत्तर : गप्पे मारना
वाक्य : इधर-उधर की बातें किए बिना मतलब की बात करनी चाहिए ।
(2) लाखों में एक होना
उत्तर : विशिष्ट होना
वाक्य : डॉ. अब्दुल कलाम जैसे वैज्ञानिक लाखों में एक होते हैं ।
(3) पछाड़ देना
उत्तर : हराना, गिराना
वाक्य : धर्मेश ने निमेष को कुश्ती में पछाड़ दिया ।
(4) बराबरी करना
उत्तर : मिकाबला करना
वाक्य : भारतीय सेना के जवानों की बराबरी कोई नहीं कर सकता ।
(5) सच्चा हीरा होना
उत्तर : अच्छा आदमी होना
वाक्य : अच्छा आदमी दुनिया में सच्चा हीरा हैं ।
26. शब्दसमूह के लिए एक शब्द लिखें :
(1) बहुत ही अच्छा आदमी
उत्तर : हीरा
(2) देवों के गुरु
उत्तर : बृहस्पति
(3) रहने का स्थान
उत्तर : निवास
27. मातृभाषा में अनुवाद कीजिए :
(1) सूर्य अस्त हो रहा था ।
उत्तर : સૂર્ય આથમી રહ્યો હતો.
(2) मेरा बेटा साक्षात् बृहस्पति का अवतार है ।
उत्तर : મેરા પુત્ર સાક્ષાત બૃહસ્પતિનો અવતાર છે.
(3) मैं अपने बेटे की क्या प्रशंसा करूँ ?
उत्तर : હું મારા દીકરાની શું પ્રશંસા કરું ?
(4) माँ, लाओ मैं तुम्हारा घड़ा पहूँचा दूँ ।
उत्तर : મા, લાવો હું તમારો ધડો પહોંચાડી દઉં.
(5) चौथी स्त्री का बेटा, सचमुच हीरा था ।
उत्तर : ચોથી સ્ત્રીનો દીકરો ખરેખર હીરો હતો.
28. निम्नलिखित वाक्यों से जिस काल का पता चलता हो, उनके सामने उस काल का नाम लिखिए :
(1) रोशनी ने कहानी सुनाई ।
उत्तर : भूतकाल
(2) हम परसों घूमने जाएँगे ।
उत्तर : भविष्यकाल
(3) पिताजी के जूते खो गए ।
उत्तर : भूतकाल
(4) मैं दादाजी के साथ मंदिर जाता हूँ ।
उत्तर : वर्तमानकाल
(5) अनिता सातवीं कक्षा में पढ़ती हैं ।
उत्तर : वर्तमानकाल
(6) मैं किताबें खरीदूँगी ।
उत्तर : भविष्यकाल
(7) बेटी पढ़-लिखकर दुनिया घूमेगी ।
उत्तर : भविष्यकाल
(8) हरि, रहीम से बात कर रहा था ।
उत्तर : भूतकाल
(9) मेरे पैरों में दर्द हो रहा था ।
उत्तर : भूतकाल
29. निम्नलिखित शब्दों से उदाहरण अनुसार वर्तमानकाल, भूतकाल और भविष्यकाल का एक-एक वाक्य बनाइए :
उदाहरण : खेलना
वर्तमानकाल : मैं खेलता हूँ ।
भूतकाल : मैं खेलता था ।
भविष्यकाल : मैं खेलूँगा ।
(1) पढ़ना
उत्तर : वर्तमानकाल : मैं पढ़ रहा हूँ ।
भूतकाल : मैं पढ़ रहा था ।
भविष्यकाल
: मैं पढूँगा ।
(2) ऊड़ेलना
उत्तर : वर्तमानकाल : मैं पेड़ में पानी उड़ेलता हूँ ।
भूतकाल : मैं पेड़ में पानी उड़ेलता था ।
भविष्यकाल
: मैं पेड़ में पानी उड़ेलूँगा ।
(3) बटोरना
उत्तर : वर्तमानकाल : मैं पैसे बटोरता हूँ ।
भूतकाल : मैं पैसे बटोरता था ।
भविष्यकाल : मैं पैसे बटोरूँगा ।
(4) लिखना
उत्तर : वर्तमानकाल : मैं कहानी लिखता हूँ ।
भूतकाल : मैं कहानी लिखता था ।
भविष्यकाल : मैं कहानी लिखूँगा ।
(5) सहलाना
उत्तर : वर्तमानकाल : मैं सहलाता हूँ ।
भूतकाल : मैं सहलाता था ।
भविष्यकाल : मैं सहलाऊँगा ।
(6) सराहना
उत्तर : वर्तमानकाल : मैं साहसी बच्चों को सराहता हूँ ।
भूतकाल : मैं साहसी बच्चों को सराहता था ।
भविष्यकाल : मैं साहसी बच्चों को सराहूँगा ।
(7) सुनना
उत्तर : वर्तमानकाल : मैं गीत सुनता हूँ ।
भूतकाल : मैं गीत सुनता था ।
भविष्यकाल : मैं गीत सुनूँगा ।
0 Comments