1. बेटी

17. दिए गए शब्दों को शब्दकोश के क्रम में लिखिए :

मिसाल, गर्व, अम्बर, शान, कष्ट

उत्तर : अम्बर, कष्ट, गर्व, मिसाल, शान

18. निम्नलिखित शब्दों को उदाहरण के अनुसार उचित क्रम में रखकर अर्थपुर्ण वाक्य बनाइए :

उदाहरण :      शब्द  - चाहिए, का, प्रसार, घर-घर, होना, में, शिक्षा ।

                   वाक्य : घर-घर में शिक्षा का प्रसार होना चाहिए ।

(1)  पेड़, भारत, का, की, है, मूलत:, नीम, धरती ।

उत्तर : नीम मलूत: भारत की धरती का पेड़ है ।

(2) नीम, है, दातुन, श्रेष्ठ, की, होती, दाँतो, लिए, के ।

उत्तर : दाँतो के लिए नीम की दातुन श्रेष्ठ होती है ।

(3) दीया, जलाकर, दिया, रख, में आँगन ।

उत्तर : दीया जलाकर आँगन में रख दिया ।

(4) अधीरता, दीखानी, हमें, में नहीं, खाने, चाहिए ।

उत्तर : हमें खाने में अधीरता नहीं दीखानी चाहिए ।

(5) विनम्रता, चाहिए, व्यवहार, हमारे, में,  होती भी ।

उत्तर : हमारे व्यवहार में विनम्रता भी होनी चाहिए ।

19. समानार्थी शब्द लिखिए :

(1) सहार : .................                उत्तर : आधार

(2) गगन : ..................                उत्तर : नभ

(3) बेटी : ...................                उत्तर : पुत्री

(4) उजियारा : .................           उत्तर : उजाला

(5) दुनिया : ..................             उत्तर : संसार

(6) फूल : .....................             उत्तर : पुष्प

20. मुहावरों का अर्थ लिखकर वाक्य-प्रयोग कीजिए :

(1) तारा बनना : .............................

उत्तर : श्रेष्ठ बनना                

वाक्य : महेनत करनेवाले लोग अवश्य तारा बनकर दिखाते हैं ।

(2) हवा को चुमना : ....................

उत्तर : मंजिल पाना             

वाक्य : मैं पढ़-लिखकर हवा को चूमना चाहता हूँ ।

(3) अपने पाँव पर चलना : .........................

उत्तर : आत्मनिर्भर बनना      

वाक्य : प्रत्येक व्यक्ति को अपने पाँव पर चलकर सफलता प्राप्त करनी चाहिए ।

 21. निम्नलिखित वाक्यों में से गुणवाचक विशेषण छाँटकर लिखिए :

(1) वरदराज चतुर बालक था ।                            
उत्तर : चतुर

(2) मिर्च का स्वाद तीखा होता है ।                       
उत्तर : तीखा

(3) फूल बाज़ार में पीले गुलाब मिलते हैं ।               
उत्तर : पीले

(4) सफ़ेद कपड़ों मे दाग तुरन्त दिखाई देता है ।       
उत्तर : सफ़ेद

(5) शहरों में पंजाबी खाना मिलता है ।                   
उत्तर : पंजाबी

 

22. निम्नलिखित शब्दों में से निश्चित संख्यावाचक और अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण को छाँटकर वाक्यों में प्रयोग कीजिए :

(1) कर         
उत्तर : अनिश्चत संख्यावाचक                   
वाक्य : बाग में कई पेड़ है ।

(2) थोड़ा      
उत्तर : अनिश्चित संख्यावाचक                  
वाक्य : उसने थोड़ा पानी पीया ।

(3) पचास     
उत्तर : निश्चित संख्यावाचक            
वाक्य : उसके पास पचास रूपये है ।

(4) ढाई        
उत्तर : निश्चित संख्यावाचक            
वाक्य : प्रेम ढाई अक्षर का शब्द है ।

(5) बहुत       
उत्तर :
अनिश्चित संख्यावाचक                  
वाक्य : मोहन को बाँसूरी से बहूत प्यार था ।

(6) कुछ        
उत्तर : अनिश्चित संख्यावाचक                  
वाक्य : उसने कुछ कंकर उठाये ।

(7) चौगुना     
उत्तर : निश्चित संख्यावाचक            
वाक्य : आज फीर से उसने चौगुना वजन उठाया ।

(8) चौथा      
उत्तर : निश्चित संख्यावाचक            
वाक्य : आज चौथा मेच है ।

(9) ज्यादा     
उत्तर : अनिश्चित संख्यावाचक                  
वाक्य : अजयने आज ज्यादा खाना खाया ।

(10) चारों     
उत्तर : निश्चित संख्यावाचक            
वाक्य : चारों दिशाओं में सन्नाटा है ।

23. निम्नलिखित वाक्यों में से विशेषण पहचानकर लिखिए :

(1) पानी गंधहीन होता है ।                                 
उत्तर : गंधहीन

(2) गौरव तीसरी कक्षा में पढ़ता है ।                      
उत्तर : तीसरी

(3) नाव में ज्यादा लोग बैठने से नाव उलट गई ।      
उत्तर : ज्यादा

(4) केशा साहसी बालिका थी ।                                     
उत्तर : साहसी

(5) हमारे देश की चारों दिशा रचित हैं ।                           
उत्तर : चारों

(6) पूर्व दिशा में सूर्योदय होता हैं ।                        
उत्तर : पूर्व

(7) वह आदमी जा रहा था ।                               
उत्तर : वह

(8) कई लोग नर्मदा की परिक्रम करते हैं ।               
उत्तर : कई

(9) बाल्टी में थोडा-सा पानी है ।                          
उत्तर : थोड़ा-सा

(10) शरीर के साथ मन स्वस्थ रखना जरूरी है ।     
उत्तर : स्वस्थ

24. भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान देनेवाली नारियों की जानकारी प्राप्त कीजिए और किन्ही दो के बारें में अपनी नोटबुकमें लिखिए :

(मुद्दे : जन्म – बाल्यकाल – शिक्षा – जिस क्षेत्र में योगदान दिया है उसका विवरण)

(1) कल्पना चावला :

                   कल्पना चावला जन्म हरियाणा प्रांत के करनाल जिले में हुआ था । उन्होंने आरंभिक शिक्षा करनाल के टैगोर विद्यालय से प्राप्त की । इंजीनियरिंग की शिक्षा पंजाब इंजीनियरिंग कोलेज, चंडीगढ़ से प्राप्त की । इसके बाद वे अमेरिका गई और टेक्सास विश्वविद्यालय से एयरोस्पेस इंजीनियरिंद में एम.एस.सी. की डिग्री हासिल की ।

                   कल्पना चावला अंतरिक्षयात्री के रूप में प्रसिद्ध हैं । वे अंतरिक्ष में पहूँचनेचाली विश्व की प्रथम भारतीय महिला थीं । 1 फरवरी, 2003 को उनका अंतरिक्षयान धरती पर लौट रहा था, तभी उसके दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कल्पना चावला की मृत्यु हो गई ।

(2) सरोजिनी नायडू :

                   सरोजिनी नायडू का जन्म 13 फरवरी, 1879 को दक्षिण भारत के हैदराबाद में हुआ था । पिता अघोरनाथ चट्टोपाध्याय निजाम राज्य के शिक्षा विभाग में बड़े अधिकारी थे । उन्होंने पुत्री की पढ़ाई के लिए अंग्रेजी और फ्रेंच अध्यापक नियुक्त किए । सरोजिनी को शरू से ही काव्य-रचना के प्रति प्रेम था । उनके गोल्डन थैशोल्ड और ब्रोकन बिंग्स काव्य-संग्रह बहुत प्रसिद्ध है । उनका कंठ बहुत ही मधुर था । उसके कारण उन्हें भारतकोकिला कहा जाता है । उन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाई थी ।