૨. હમ ભી બને મહાન
31. हर एक आदमी को किससे बचकर चलना चाहिए ?
उत्तर : चोरी और लापरवाही
32. राजकाज का काम कैसे अच्छी तरह से चल सकता है ?
उत्तर : जब लोग हजरत अली की तरह प्रामाणिकता से काम करेंगे, तो राजकाब का काम अच्छी तरह से चल सकता है ।
33. हमारे पुरखों ने क्या कहा है ?
उत्तर : हमारे पुरखों ने कहा है : ‘‘मा गृध: कस्यस्विद्धनम्’’ – किसी के धन-माल की लालसा मत करो ।
34. सफल होने के लिए हमें क्या करना चाहिए ?
उत्तर : सफल होने के लिए हमें लक्ष्य के प्रति लापरवाही न करते हुए एकाग्रता से अविरत अभ्यास और कठोर परिश्रम करना चाहिए । अपनी कमियों को अधिक अभ्यास द्वारा दूर करना चाहिए ।
35. आप किसको प्रामाणिक इन्सान कहते हैं ?
उत्तर : हम उसे प्रामाणिक इन्सान कहते हैं जो इन्सान अपनी महेनत की कमाई के अलावा अन्य किसी धन का उपयोग न करें । दूसरों का हक न छीने ।
36. निम्नलिखित शब्दों के विरोधी शब्द लिखिए :
(1) नुकशान .................
उत्तर : लाभ
(2) अंदर .................
उत्तर : बाहर
(3) धनवान .................
उत्तर : निर्धन
(4) जीवन .................
उत्तर : मृत्यु
(5) अमीर .................
उत्तर : गरीब
(6) सफलता .................
उत्तर : असफलता
(7) प्रसिद्ध .................
उत्तर : अप्रसिद्ध
(8) श्रीमान .................
उत्तर : श्रीमती
(9) अँधेरा .................
उत्तर : उजाला
37. निम्नलिखित वाक्यों में से ‘परिमाणवाचक विशेषण’ को छाँटकर लिखिए :
(1) दो मीटर कपड़ा दीजिए ।
उत्तर : दो मीटर
(2) दिनेश ने बहुत मिठाई खाई ।
उत्तर : बहुत
(3) राधा ने चाय में थोड़ा दूध डाला ।
उत्तर : थोड़ा
(4) मीना ने एक किलो हल्दी ली ।
उत्तर : एक किलो
38. समानार्थी शब्दों की जोड़ बनाइए :
विभाग अ | विभाग ब |
1. कामयाबी | 1. धनवान |
2. अमीर | 2. परीक्षण |
3. जाँच | 3. प्रसिद्ध |
4. विख्यात | 4. सफलता |
5. ख़याल | 5. हानि |
6. नुकशान | 6. विचार |
उत्तर |
1. – 4 |
2. – 1 |
3. – 2 |
4. – 3 |
5. – 6 |
6. - 5 |
39. निम्नलिखित वाक्यों में से ‘सर्वनामिक विशेषण‘ को अलग छाँटकर लिखिए :
(1) वे लड़के खेल रहे थे ।
उत्तर : वे
(2) तुम्हारा काम पूरा हो गया ।
उत्तर : तुम्हारा
(3) यह पेन्सिल हिरल की है ।
उत्तर : यह
(4) वह लड़का पढ़ रहा है ।
उत्तर : वह
(5) सरला को कोई खिलौने दो ।
उत्तर : कोई
40. निम्नलिखित वाक्यों का मातृभाषा में अनुवाद कीजिए :
(1) मेले में सब खिलौने ले रहे थे ।
उत्तर : મેળામાં સૌ રમકડાં ખરીદી રહ્યાં હતાં.
(2) एक दिन हजरत अली राज के खज़ाने की जाँच करने गये ।
उत्तर : એક દિવસ હજરત અલી રાજ્યના ખજાનાની તપાસ કરવા ગયા.
(3) मानवता सबसे ऊपर है ।
उत्तर : માનવતા સૌથી શ્રેષ્ઠ છે.
(4) सचिन तेंदूलकर ने क्रिकेट जगत में अद्वितीय सफलता प्राप्त की ।
उत्तर : સચિન તેંદુલકરે ક્રિકેટ જગતમાં અદ્રિતીય સફળતા પ્રાપ્ત કરી.
41. ‘सचिन तेंदुलकर’ पर अपनी नोटबुक में निबंध लिखिए ।
उत्तर :
‘सचिन तेंदुलकर’ का पूरा नाम सचिन रमेश तेंदुलकर हैं । उनका जन्म 24 अप्रैल 1973 को मुंबई में दुआ था । उनके पिता का नाम रमेश तेंदुलकर हैं । सचिन तेंदुलकर का विवाह अंजलि तेंदुलकर से हुआ था । सचिन के दो बच्चे हैं – सारा और अर्जुन ।
सचिन तेंदुलकर ने सन् 1989 में मात्र 16 वर्ष की उम्र में आंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रवेश के बाद बल्लेबाजी में कोई रॅकोर्ड स्थापित किए हैं । उन्हों टेस्ट व एक दिवसीय क्रिकेट, दोनों में सर्वाधिक शतक किए हैं । वे टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं ।
दिसंबर 2012 में उन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा की । ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट से उन्होने अक्टूबर 2012 में सन्यास लिया । 16 नवम्बर 2013 में उन्होंने अपना आखिरीं मैच खेला जो कि वेस्ट इंडीज के खिलाफ वह उनका 200 वाँ मैच था ।
सचिन तेंदुलकर को 1934 में अर्जुन अवॉर्ड, 1997 में राजीन गाँधी खेल रत्न, 1999 में पद्मश्री और 2008 में पद्मविभूषण से सम्मानित किया गया । 16 नवंबर, 2013 में उन्हें भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान, भारत रत्न दिए जाने का फैसला किया गया, जो अब सबसे कम उम्र वाले को और एक खिलाड़ी को दिया गया ।
सचिन क्रिकेट जगत के सर्वाधिक प्रायोजित खिलाड़ी है और विश्वभर में उनके प्रशंसक हैं । उनके प्रशंसक उन्हें प्यार से भिन्न-भिन्न नामों से पुकारते हैं, जिनमे सबसे प्रचलित ‘लिटिल मास्टर व मास्टर ब्लास्टर’ हैं । अतत: सचिन तेंदुलकर के बारे में यही कहना उचित होगा कि धरती पर ऐसे होनहार यदा कदा ही जन्म लेते हैं । सचिन तेंदुलकरे निश्चित ही भारत का गौरव है ।
0 Comments