1. मुंदरा किस जिले में आया है ?
उत्तर : कच्छ
2. पत्र कब और कहाँ से लिखा गया है ?
उत्तर : पत्र, 4 अगस्त, 2011 को 195, उमियानगर सोसायटी, सुंदरा (जिला – कच्छ) से
लिखा गया है ।
3. पत्र किसने किसको लिखा है ?
उत्तर : पत्र पूजन ने अपने मित्र मनोज को लिखा है ।
4. पत्र किस विषय के बारे में लिखा गया है ?
उत्तर : पत्र पुस्तकों के महत्व के बारें में लिखा गया है ।
5. पूजन की पाठशाला में कौन-सा अभियान चल रहा था ?
उत्तर : पूजन की पाठशाला में ‘वांचे गुजरात‘ अभियान चल रहा था ।
6. अभियान के संदर्भ में राज्य सरकार ने कौन-सा सूत्र घोषित किया था ?
उत्तर : ‘वांचे गुजरात’ अभियान के संदर्भ में राज्य सरकार ने - ‘जो पुस्तक के
मित्र, वो मेरे भी मित्र ।’ सूत्र घोषित किया था ।
7. पूजन ने.............के माध्यम से मनोज को किताबो का महत्त्व समझाया ।
उत्तर : पत्र
8. पूजन ने पत्र में किसके बारे में लिखा है ?
उत्तर : किताबों
9. .............हम सभी की मित्र है ।
उत्तर : किताबें
10. किताबें हमें किसका फर्क बताती हैं ?
उत्तर : किताबें हमें नया ज्ञान देने के साथ भले-बुरे का फर्क बताती है । वे मन के
अज्ञान, अंधकार को दुर कर ज्ञान का संचार करती हैं ।
11. किताबों के विषय में गाँधीजी ने क्या कहा है ?
उत्तर : किताबों के विषय में गाँधीजी ने कहा हैं कि - ‘‘पुस्तकें मन के लिए साबुन
का कार्य करती हैं ।’’
12. मन में ज्ञान का संचार कौन करता है ?
उत्तर : किताबें
13. किताबें...............का स्त्रोत है ।
उत्तर : ज्ञान
14. हमारी जिज्ञासा की पूर्ति कौन करता है ?
उत्तर : हमारी जिज्ञासा की पूर्ति ज्ञान का स्त्रोत रूपी किताबें करती हैं ।
15. किताबें ज्ञान और विज्ञान को...................रखती है ।
उत्तर : गतिमान
0 Comments