1. पानी की समस्या किस गाँव में थी ?

उत्तर : दुमदुमा

 

2. दुमदुमा गाँव की क्या समस्या थी ?

उत्तर : दुमदुमा गाँव की समस्या यह थी कि वहाँ पानी की कमी रहती थी ।

 

3. बच्चे किसमें खेलना चाहते थे ?
उत्तर :
पानी में

 

4. पानी की कमी के कारण बच्चे क्या-क्या नही कर पाते थे ?

उत्तर : पानी की कमी के कारण बच्चे पानी में खेल और तैर नहीं पाते थे ।

 

5. सभी बच्चे एक दिन कहाँ इकड़े हुए ?

उत्तर : सभी बच्चे एक दिन खेल के मैदान में इकट्ठे हुए ।

 

6. बच्चों ने...............की कमी दूर करने की सोची ।

उत्तर : पानी

 

7. बादलों को रोज बरसने के लिए कौन पार्थना करेगा ?

उत्तर : बिल्लू

 

8. बिल्लू बादलों से क्या प्रार्थना करेगा ?

उत्तर : बिल्लू बादलों से प्रार्थना करेगा कि बादल रोज बरसे ।

 

9. रजिया ने पानी की कमी दूर करने लिए क्या उपाय बताया ?

उत्तर : रजिया ने पानी की कमी दूर करने का उपाय बताते हुए कहा – एक बड़ा-सा गड्ढ़ा खोद दिया जाए, जिसमें बरसात का पानी एकत्र हो सके ।

 

10. जमीन खोदने के लिए बच्चे कौन-कौन से साधन लाए ?

उत्तर : जमीन खोदने के लिए बच्चे फावड़े, कड़ाही, कुदालें और तसलें जैसे साधन लाए ।

 

11. ताबाल की जमीन को किसने खोदना शुरू किया ?

उत्तर : बच्चों ने

 

12. बच्चों को काम करते हुए..............ने देखा ।

उत्तर : गाँववालों

 

13. बच्चों के साथ काम करने कौन जुट गए ?

उत्तर : गाँववालें बच्चों के साथ करने में जुट गए ।

 

14. खेतों मे क्या-क्या लहलहाएगा ?

उत्तर : खेतों मे मक्का और धान लहलहाएँगे ।

 

15. तालाब में बरसात का पानी भरने से दुमदुमा गाँव को क्या फायदा हुआ ?

उत्तर : तालाब में बरसात का पानी भरने से दुमदुमा गाँव के लोगों को खेतों की सिंचाई के लिए पानी मिला, जिससें खेतों में मक्का और धान की फसल लहलहाने लगी ।