15. किताबें ज्ञान और विज्ञान को...................रखती है ।

उत्तर : गतिमान

 

16. किताबें हमारे जीवन को किस प्रकार सजाती और सँवारती हैं ?

उत्तर : किताबें हमारी जिज्ञासा की पूर्ति कर ज्ञान और विज्ञान को गतिमान रखती हैं । इन्हें पढ़कर हम हमारे जीवन को सजाते व सँवारते हैं ।

 

17. जनमदिन के अवसर पर भेंट में क्या देना चाहिए ?

उत्तर : जन्मदिन के अवसर पर भेंट में किताबें देनी चाहिए ।

 

18. किताबें पढ़कर...................अर्जन करने की जिम्मेदारी हम सब की है ।

उत्तर : ज्ञान

 

19. यह पत्र किसने लिखा है ?

उत्तर : पूजन

 

20. पत्र भेजने के लिए आम तौर पर पोस्टकार्ड, अंतर्देशीय पत्र या लिफ़ाफ़ा इस्तेमाल किया जाता है । डाकघर जाकर इनका मूल्य पता कीजिए । यह भी पता कीजिए कि इनमें क्या अंतर होता है और यहाँ लिखिए :

(1) पोस्टकार्ड : पोस्टकार्ड खुला होता है । लिखने के लिए इसमें ज्यादा जगह नहीं होती है ।

(2) अंतर्देशीय पत्र : यह लंबे कागज जैसा होता है । इसे कागज पर पत्र लिखकर उसे मोड़कर इसमें रखा जाता है । बहनें इसका उपयोग केवल हमारे देश में ही हो सकता है ।

(3) लिफ़ाफा : इसमें पत्र सुरक्षित रहता है । अलग कागज पर पत्र लिखकर उसे मोड़कर इसमें रखा जाता है । बहनें इसका उपयोग राखी भेजने के लिए करती हैं ।

 

21. निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़िए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए :

                   दुनिया साहसी लोगों के लिए है । कायर हंमेशा सोचते रहते हैं और बैठे-बैठे सपना देखा करते हैं , पर साहसी विजयी हो जाते हैं । साहस के बिना योग्यता व्यर्थ है ।

                   आलसी आदमी तो मन के लड्डू ही खाते हैं । मगर जो कर्मवीर हैं, वे सफलता प्राप्त कर लेते हैं । कायर भय के सामने काँपने लगता हैं । साहसी का लहू भय देखकर जोश से भर जाता हैं । साहस के बिना बड़ा डील-डौल किस काम का ? दुनिया का इतिहास साहसी पुरुषों और स्त्रितों की कहानियों से भरा पड़ा है ।

(1) दुनिया कैसे लोगों के लिए है ?

उत्तर : दुनिया साहसी लोगों के लिए है ।

(2) कायर क्या करते हैं ?

उत्तर : कायर हंमेशा सोचते रहते हैं और बैठे-बैठे सपना देखा करते हैं ।

(3) .................के बिना योग्यता व्यर्थ है ।

उत्तर : साहस

(4) सफलता किसे प्राप्त होती है ?

उत्तर : जो कर्मवीर होते हैं, उन्हें सफलता प्राप्त होती है ।

(5) भय देखकर कायर और साहसी क्या करते हैं ?

उत्तर : भय को देखकर कायर काँपने लगता है और साहसी का लहू जोश से भर जाता है ।

(6) दुनिया का इतिहास किससे भरा पड़ा है ?

उत्तर : दुनिया का इतिहास साहसी पुरुषों और स्त्रियों की कहानियों से भरा पड़ा है ।

(7) ‘मन के लड्डू खाना‘ – मुहावरे का अर्थ लिखिए ।

उत्तर : मन के लड्डू खाना – विचारों में खोया रहना ।

 

22. निम्नलिखित शब्दों के समानार्थी शब्द लिखो :

(1) संकल्प : ....................

उत्तर : निश्चय

(2) पुस्तक : .....................

उत्तर : किताब

(3) मित्र : ..................

उत्तर : सखा

(4) पुष्प : ...................

उत्तर : फूल

(5) परिवार : ...................

उत्तर : घराना. कुटुंब

(6) अवसर : ...............

उत्तर : मौका

 

23. निम्नलिखित शब्दों के विरोधी शब्द लिखो :

(1) ज्ञान ...................

उत्तर : अज्ञान

(2) अंधकार  ...................

उत्तर : प्रकाश

(3) मित्र .....................

उत्तर : शत्रु

(4) आशा ..................

उत्तर : निराशा

(5) नया ....................

उत्तर : पुरना

(6) जीवन .................

उत्तर : मृत्यु

 

24. निम्नलिखित के गुजराती नाम लिखिए :

(1) किसी अच्छे कार्य के लिए प्रवृत होना

उत्तर : अभियान

(2) ज्ञान प्राप्ति करने की उत्सुकता

उत्तर : जिज्ञासा

(3) सुंदर फूलों और पत्तियों का बना गुच्छ

उत्तर : गुलदस्ता

 

25. निम्नलिखित के गुजराती नाम लिखिए :

(1) कुँजड़ा : ..................

उत्तर : કાછિયો

(2) जिल्दसाज़ : .................

उत्तर :બુક બાઇન્ડર

(3) घड़ीसाज़ : ..................

उत्तर : ઘડિયાળ

(4) खटबुना : ......................

उत्तर : ખાટલો ભરનાર

(5) पंसारी : ...................

उत्तर : ગાંધી

(6) हलवाई : ..................

उत्तर : કંદોઈ

(7) बज़ाज़ : ...................

उत्तर : કાપડિયો

(8) सौदागर : ...............

उत्तर : વેપારી

(9) खरादी : ...............

उत्तर : સંઘાડિયો

 

26. अगर आप किसी को चिट्ठी लिख रहे हैं तो आप किस क्रम में लिखेगें ? : गली / मोहल्ले का नाम, घर का नंबर, राज्य का नाम, खंड का नाम, कस्बे / शहर / गाँव का नाम, पिनकोड़ नंबर ।

उत्तर :

घर का नंबर,

गली / मोहल्ले का नाम

कस्बे / शहर / गाँव का नाम

खंड़ का नाम

राज्य का नाम, पिनकोड़ नंबर

 

27. प्रारूप के आधार पर मित्र को ‘जन्मदिन बधाई‘ के संदर्भ में पत्र लिखिए ।

उत्तर :

161, पटेल सोसायटी,

आंबावाडी,

अहमदाबाद – 380006

दिनांक : 10/04/2020

प्रिय मित्र ध्रुव,

नमस्कार,

          तुम्हारे जन्मदिन की दावत में शामिल होने का तुम्हारा पत्र मिला । मुझे बहुत खुशी हुई । मेरी और से इस खुश
 के मौके पर हार्दिक बधाई स्वीकार करना । मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि तुम हंमेशा स्वस्थ रहो और तुम्हारी सभी मनोकामना पूर्ण हो ।             

          तुम्हें पता है कि कुछ दिनों बाद मेरे चाचाजी की शादी है और हम सभी गाँव जा रहे हैं । इसलिए मैं  जन्मदिन की दावत में सामिल नहीं सकूगाँ । मुझे माफ़ करना । मैं तुम्हारे लिए कुछ भेंट भेज रहा हूँ । कृपया उसे स्वीकार करना ।

तुम्हारा प्रिय मित्र,

राहुल

 

28. पिनकोड़ की शरुआत कब हुई थी ?

उत्तर : पिनकोड़ की शरूआत 15, अगस्त, 1972 को हुई थी ।

 

29. ‘पिन’ शब्द का पूरा नाम लिखिए ।

उत्तर : ‘पिन’ शब्द का पूरा नाम - ‘पोस्टल इंडेक्स नंबर’ है ।

 

30. पिनकोड़ नंबर कितने अंको का होता है?

उत्तर : पिनकोड़ नंबर 6 अंको का होता है ।