1. भावेशभाई क्या है ?
उत्तर : वकील

2. भावेशभाई कहाँ रहते है ?
उत्तर :
सुरत में

3. सुखी जीवन का आधार क्या है ?
उत्तर :
सुखी जीवन का आधार छोटा परिवार है ।

4. भावेशभाई परिवार के साथ कब और कहाँ गए थे ?
उत्तर :
भावेशभाई परिवार के साथ दीपावली की छुट्टियों में अंबाजी गए थे ।

5. परेशभाई क्या है ?
उत्तर :
परेशभाई एक किसान है ।

6. हीरलबहन .................है ।
उत्तर :
नर्स

7. हीरलबहन मटका रखकर कहाँ चली गई ?
उत्तर :
हीरलबहन मटका रखकर रसोईघर में चाय बनाने के लिए चली गई ।

8. सेजल कितने गमले लाई ?
उत्तर :
दो

9. गमलों में किसके पौधे थे ?
उत्तर :
तुलसी के

10. गाँव में किसका कार्यक्रम होनेवाला था ?
उत्तर :
जादूगर का

11. जादुगर ने खुश होकर ..................दिए ।
उत्तर :
करामाती चश्मे

12. निम्नलिखित विज्ञापन में प्रकाशित खास विधानों के संदर्भ में सूचक वाक्य लिखिए :
(1) अब नए पैक मैं !
उत्तर :
अब नए पैक में कम कीमत के साथ ।

(2) शौक बड़ी चीज़ है !
उत्तर :
शौक बड़ी चीज़ है, हमे हमेशा पूरा करें ।

(3) पहले इस्तेमाल करें , फिर विश्वास करें !
उत्तर :
पहले इस्तेमाल करें करना जरूरी है । इस्तेमाल करें, विश्वास करें ।

(4) यहाँ पेट्रोल ही नहीं, विश्वास भी मिलता है !
उत्तर :
क्योंकि यहाँ पेट्रोल में मिलावट नहीं होती है ।

(5) हम सिर्फ गहने ही नहीं बनाते, रिश्ते भी बनाते है !
उत्तर :
जिससे आपस में विश्वास बढ़ता है ।

(6) पकाते है रसोई, परोसते हैं प्यार !
उत्तर :
स्वादिष्ट भोजन के साथ अपनेपन का अनुभव करें ।

13. (1) दिए गए शब्द में से एक-एक शब्द हटाते जाइए और सार्थक शब्द बनाइए और उसका अर्थ लिखिए :
उदाहरण :
भूचाल : भूकंप, भूल : खामी, गलती, भू : भूमि

(1) दोराहा
उत्तर :
जहाँ दो राहे मिलती है, दो-एक संख्या, दोहा – एक छंए

(2) आराम
उत्तर :
विश्राम, आरा – लड़की काटने का औजार, राम – अयोध्या के राजा

(3) विवाद
उत्तर :
झगड़ा, वाद – मत

(4) भारत
उत्तर :
देश, भार – वजन, रत – लीन

(2) दिए गए वाक्य में से शब्द चुनकर, नए वाक्य बनाइए :
काजल ने देखा कि बिल्ली कुर्सी के नीचे बैठकर रोटी खा रही है ।
उदाहरण :
(1) बिल्ली कुर्सी के नीचे है ।
(2) काजग नीचे बैठकर रोटी खा रही है ।
उत्तर : काजल ने बिल्ली को कुर्सी के नीचे बैठा देखा ।
बिल्ली कुर्सी के नीचे बैठकर रोटी खा रही है ।
काजल ने देखा कि बिल्ली है ।
काजल नीचे बैठकर खा रही है ।

14. निम्नलिखित परिच्छेद को पढ़िए और रेखांकित शब्दों का लिंग बदलकर परिच्छेद फिर से लिखिए:
लड़के ने कहा, ‘‘मैं तुम्हें अपने बचपन की घटना सुनाता हूँ । एक बार मैं जोश में आ गया और एक हिरन का कान तोड़ दिया । फिर घोड़ी की पूँछ इतन जोर से खींची की उखड़ गई । बाद में मैंने मोर की गरदन मरोड़ दी और शेर का मुँह खोलकर उसके दाँत तोड़ दिए । आपको यकीन नहीं होता ? घटना बिलकुल सच है । आगे सुनिए आपको विश्वास हो जाएगा । मैंने जैसे ही हाथी की सूंड पर हाथ रखा कि दुकानदार ने मुझे खिलौने की दुकान से बहार निकाल दिया ।’’
उत्तर : लड़की ने कहा, ‘‘मैं तुम्हें अपने बचपन की घटना सुनाती हूँ । एक बार मैं जोश में आ गई और एक हिरनी का कान तोड़ दिया । फिर घोड़े की पूँछ इतनी जोर से खींची की उखड़ गई । बाद में मैंने मोरनी की गरदन मरोड़ दी और शेरनी का मुँह खोलकर उसके दाँत तोड़ दिए । आपको यकीन नहीं होता ? घटना बिल्कुल सच है । आगे सुनिए आपको विश्वास हो जाएगा । मैंने जैसे ही हथिनी की सूंड़ पर हाथ रखा कि दुकानदारिन ने मुझे दो थप्पड़ मारे और हाथ खींचकर मुझे खिलौने की दुकान से बाहर निकाल दिया ।’’

15. निम्नलिखित शब्दों को उचित क्रम में रखकर अर्थपूर्ण वाक्य बनाइए :
(1) है का गुजरात पावागढ़ गौरव ।
उत्तर :
पावागढ़ गुजरात का गौरव है ।

(2) उपयोगी पेड़ में मानव-जीवन हैं ।
उत्तर :
पेड़ मानव-जीवन में उपयोगी हैं ।

(3) संगति की लोगों हमें चाहिए सज्जन करनी ।
उत्तर :
हमें सज्जन लोगों की संगति करनी चाहिए ।

(4) चाहिए समय हमें खेलते रहना सावधान ।
उत्तर :
हमें खेलते समय सावधान रहना चाहिए ।

(5) अच्छी अपनी हमेशा बात योग्य चीज-वस्तुएँ है जगह रखना ।
उत्तर :
अपनी चीज-वस्तुएँ हमेशा योग्य जगह रखना अच्छी बात है ।

16. निम्नलिखित परिच्छेद का मातृभाषा में अनुवाद कीजिए :
सारी स्थिति स्पष्ट थी । प्रजापति ने कहा, ‘‘देवता ही श्रेष्ठ हैं । जानते हो क्यों ? इसलिए कि इन्होंने सहकार की भावना से काम किया है । खुद भी खाओ और दूसरों को भी खिलाओ । जिओ और जीने दो । वह थी इनकी विशेषता । इन्होने बुद्धि से काम लिया । सूझ-बूझ दिखाई । वे आमने-सामने बैठ गए । एक-दूसरे के मुँह में लड्डू देते रहे, थोड़ी देर में थाल साफ़ कर दिया ।’’
उत्तर : બધી જ પરિસ્થિતિ સ્પષ્ટ હતી. પ્રજાપતિએ કહ્યું, ‘દેવતાઓ જ શ્રેષ્ઠ છે. જાણો છો કેમ ? કેમ કે એમણે સહકારની ભાવનાથી કામ કર્યું છે. પોતે પણ ખાઓ અને બીજાને પણ ખવડાયો. જીવો અને જીવવા દો. આ હતી તેમની વિશેષતા. એમણે બુદ્ધિથી કામ લીધું. સમજદારી બતાવી. તેઓ સામસામે બેસી ગયા. એક બીજાના મોઢામાં લાડુ મૂકતા ગયા અને થોડી જ વારમાં થાળ ખાલી કરી દીધો.

17. निम्नलिखित विधानों का काल पहचानकर खाली जगह में लिखिए :
(1) बाग में कोयल बोलती है ।
उत्तर :
वर्तमानकाल

(2) धारा ने अपना गृहकार्य पूर्ण किया ।
उत्तर :
भूतकाल

(3) मैं पूरी लगन से पढूँगा ।
उत्तर :
भविष्यकाल

(4) मिट्टी से खूश्बू आ रही है ।
उत्तर :
वर्तमानकाल

(5) बाढ़ के कारण कई मकान गिर पड़े ।
उत्तर :
भविष्यकाल

18. मातृभाषा में अनुवाद कीजिए :
(1) मीना ने एक किलो हल्दी ली ।
उत्तर :
મીનાએ એક કિલો હળદર લીધી.

(2) मुझे कोई किताब दे दीजिए ।
उत्तर :
મને કોઇક ચોપડી આપી દો.

(3) पहली स्त्रीने अपने बेटे की प्रशंसा कैसे की ?
उत्तर :
પહેલી સ્ત્રીએ પોતાના પુત્રની પ્રશંસા કેવી રીતે કરી ?

(4) माली बाग में से फूल चुनेगा ।
उत्तर :
માળી બાગ–બગીચામાંથી ફૂલ વીણશે.

(5) यहाँ अक्सर सूखा पड़ता है ।
उत्तर :
અહીં અવારનાવર દુષ્કાળ પડે છે.

19. नीचे दिए गए शब्दों को उचित क्रम में रखकर अर्थपूर्ण वाक्य बनाइए :
(1) ऊपर मानवता है सबसे ।
उत्तर :
सबसे ऊपर मानवता है ।

(2) को रोका किसने रानडे ?
उत्तर :
किसने रानडे को रोका ?

(3) पेन्सिल है की हीरल यह ।
उत्तर :
यह हीरल की पेन्सिल है ।

(4) काम मेरा हो पूरा गया ।
उत्तर :
मेरा काम पूरा हो गया ।

(5) राहुल लेकर आया चीनी ।
उत्तर :
राहुल चीनी लेकर आया ।

20. निम्नलिखित वाक्यों में योग्य विरामचिह्न का प्रयोग कर वाक्य फिर से लिखिए :
(1) लड़के ने कहा मैं तुम्हें अपने बचपन की घटना सुनाता हूँ
उत्तर :
लड़के कहा, ‘‘मैं तुम्हे अपने बचपन की घटना सुनाता हुँ ।’’

(2) लड़के ने कहा मेरे पास एक चवन्नी थी कहीं गिर गई
उत्तर :
लड़के ने कहा, ‘‘मेरे पास एक चवन्नी थी कहीं गिर गई ।’’

(3) वाह कितना सुंदर फूल है
उत्तर :
वाह ! कितना सुंदर फूल है ।

(4) दशरथ राजा के चार पुत्र थे राम लक्ष्मण भरत और शत्रुध्न
उत्तर :
दथरथ राजा के चार पुत्र थे – राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुध्न ।

(5) यदि तुम अपनी माता के दर्शन करके न लौटे तो
उत्तर :
यदी, तुम अपनी माता के दर्शन करके न लौटे तो ?