1. बसों की जानकारी के लिए गुजरात एस.टी. की वेबसाइट कौन-सी है ?
उत्तर : www.grstc.in
2. यह समय-सारिणी किस बस डिपो की है ?
उत्तर : राधनपुर
3. ऊँचा से अंजार की बस कितने बजे की है ?
उत्तर : 14:30
4. भुज से मांडवी की ओर जाने वाली बस किस नंबर के प्लेटफोर्म पर आएगी ?
उत्तर : प्लेटफोर्म नं. 2
5. रेल गाड़ियों की जानकारी के लिए कौन-सा फोन नंबर है ?
उत्तर : 139
6. पश्चिम रेल की वेबसाइड कौन-सी है ?
उत्तर : www.wr.indianrailways.gov.in
7. उपभोक्ता अधिनियम समझाओ ।
उत्तर : हमने जो वस्तु खरीदी है वह अच्छी हो । उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए हमारे देश में उपभोक्ता अधिनितम बनाया गया है ।
8. आदर्श उपभोक्ता के रूप में हमारे क्या फर्ज है ?
उत्तर : आदर्श उपभोक्ता के रुप में हमारा हक और फर्ज बनता है कि हम जो सेवा या वस्तु खरीदते हैं उसके नाप-तौल, भाव-ताल आदि के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करें ।
9. निम्नलिखित शब्दों के गुजराती शब्द लिखिए :
(1) गिरावट : .................
उत्तर : ઘટાડો
(2) निख : .................
उत्तर : નેટ
(3) सूद : .................
उत्तर : વ્યાજ
(4) दस्तखत : .................
उत्तर : સહી
(5) पीढ़ी : .................
उत्तर : પેઢી
(6) चुंगी : .................
उत्तर : જકાત
(7) कमीबेशी : .................
उत्तर : વધઘટ
(8) बही : .................
उत्तर : ચોપડો
(9) रूक्का : .................
उत्तर : ચેક
(10) नीलाम : .................
उत्तर : હરાજી
(11) महसूल : .................
उत्तर : નૂર
(12) फूटकर : .................
उत्तर : છૂટક
(13) अंश : .................
उत्तर : શૅર
(14) उठाव : .................
उत्तर : ઉપાડ
(15) उधार : .................
उत्तर : ઉધાર
(16) खाता : .................
उत्तर : ખાતુ
10. निम्नलिखित शब्दों के हिन्दी नाम लिखिए :
(1) ફાયદો : .................
उत्तर : लाभांश
(2) વળતર : .................
उत्तर : बट्टा
(3) નેટ : .................
उत्तर : निख
(4) જમા : .................
उत्तर : जमा
(5) રોકડા : .................
उत्तर : नकद
(6) વ્યાજ : .................
उत्तर : सूद
(7) સરાસરી : .................
उत्तर : औसत
(8) ગ્રાહક : .................
उत्तर : खरीददार
(9) વેચાણ : .................
उत्तर : बिकवाली
(10) જથ્થાબંધ : .................
उत्तर : थोक
(11) બાનું : .................
उत्तर : पेशगी
(12) હૂંડી : .................
उत्तर : मँगनी
(13) વખાર : .................
उत्तर : बखार
(14) ભાગીદાર : .................
उत्तर : हिस्सेदार
(15) ખરીદી : .................
उत्तर : लेवाली
(16) ઉછાળો : .................
उत्तर : बढ़ती
11. ‘मेरी दिनचर्या’ विषय पर निबंध अपनी नोटबुक में लिखिए ।
उत्तर : मेरा नाम कमल है । मैं सातर्वीं कक्षा का विद्यार्थी हूँ । मैं सबुह बहुत जल्दी उठ जाता हूँ । मैं रोजाना सवेरे जल्दी उठकर भ्रमण पर जरूर जाता हूँ । भ्रमण से आने के बाद मैं अपने नित्यकर्म जैसे शौच, ब्रश, तथा स्नान आदि करता हूँ । उसके बाद मैं कुछ देर भगवान की पूजा करता हूँ । प्रत्येक दिन की शरूआत भगवान की पूजा के बाद ही करनी चाहिए इससे दिन अच्छा जाता है और बुराइयां दूर रहती है । उसके बाद में स्कूल के लिए तैयार होता हूँ । हमारा स्कूल सवेरे आठ बजे का है । स्कूल में मैं अपने अध्यापकों से कुछ न कुछ नया तो सीखता ही हूँ साथ ही मित्रों से मिलना भी हो जाता है । मैं स्कूल में सभी विषयों की मन लगाकर पढ़ाई करतता हूँ । बारह वजे स्कूल का लंच हो जाता हैं । हमारे स्कूल की छुट्टी दोपहर दो बजे होती है । वहाँ से घर आते-आते लगभग ढ़ाई बज जाते है ।
घर वापस आकर मैं थोडा नास्ता करता हूँ और आधा घंटा आराम करता हूँ । आराम के बाद मैं भोजन करता हूँ । मैं प्रतिदिन शाम को एक घंटा अपने मित्रों के साथ बैडमिन्टन खेलता हूँ जिससे शरीर स्वस्थ रहता है और मनोरंजन भी हो जाता है । इसके बाद मैं घर वापस आकर पढ़ाई करने में लग जाता हूँ । सर्वप्रथम तो मैं स्कूल का गृहकार्य पूरा करता हूँ । उसके बाद मैं याद करने वाला कार्य करता हूँ । यह सब करते-करते शाम के लगभग नी बज जाते है । बचा समय में मैं अपने माता-पिता के पास बैठकर बातचीत करता हूँ । बाद में रात का भोजन करके मैं सोने चला जाता हूँ ।
रविवार और दूसरे दिनों में मैं अपने मनोरंजन के लिए लाइब्रेरी चला जाता हूँ, जहाँ मैं बाल साहित्य पढता हूँ । कभी-कभी मैं अपने मित्रों से मिलने चला जाता हूँ तो कभी वे स्वयं ही मुझसे मिलने आ जाते है । मैं अपने जल्दी उठने और सोने के नियम को कभी नहीं तोड़ता हूँ । यही मेरी दिनचर्या है ।
उत्तर : 14:30
4. भुज से मांडवी की ओर जाने वाली बस किस नंबर के प्लेटफोर्म पर आएगी ?
उत्तर : प्लेटफोर्म नं. 2
5. रेल गाड़ियों की जानकारी के लिए कौन-सा फोन नंबर है ?
उत्तर : 139
6. पश्चिम रेल की वेबसाइड कौन-सी है ?
उत्तर : www.wr.indianrailways.gov.in
7. उपभोक्ता अधिनियम समझाओ ।
उत्तर : हमने जो वस्तु खरीदी है वह अच्छी हो । उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए हमारे देश में उपभोक्ता अधिनितम बनाया गया है ।
8. आदर्श उपभोक्ता के रूप में हमारे क्या फर्ज है ?
उत्तर : आदर्श उपभोक्ता के रुप में हमारा हक और फर्ज बनता है कि हम जो सेवा या वस्तु खरीदते हैं उसके नाप-तौल, भाव-ताल आदि के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करें ।
9. निम्नलिखित शब्दों के गुजराती शब्द लिखिए :
(1) गिरावट : .................
उत्तर : ઘટાડો
(2) निख : .................
उत्तर : નેટ
(3) सूद : .................
उत्तर : વ્યાજ
(4) दस्तखत : .................
उत्तर : સહી
(5) पीढ़ी : .................
उत्तर : પેઢી
(6) चुंगी : .................
उत्तर : જકાત
(7) कमीबेशी : .................
उत्तर : વધઘટ
(8) बही : .................
उत्तर : ચોપડો
(9) रूक्का : .................
उत्तर : ચેક
(10) नीलाम : .................
उत्तर : હરાજી
(11) महसूल : .................
उत्तर : નૂર
(12) फूटकर : .................
उत्तर : છૂટક
(13) अंश : .................
उत्तर : શૅર
(14) उठाव : .................
उत्तर : ઉપાડ
(15) उधार : .................
उत्तर : ઉધાર
(16) खाता : .................
उत्तर : ખાતુ
10. निम्नलिखित शब्दों के हिन्दी नाम लिखिए :
(1) ફાયદો : .................
उत्तर : लाभांश
(2) વળતર : .................
उत्तर : बट्टा
(3) નેટ : .................
उत्तर : निख
(4) જમા : .................
उत्तर : जमा
(5) રોકડા : .................
उत्तर : नकद
(6) વ્યાજ : .................
उत्तर : सूद
(7) સરાસરી : .................
उत्तर : औसत
(8) ગ્રાહક : .................
उत्तर : खरीददार
(9) વેચાણ : .................
उत्तर : बिकवाली
(10) જથ્થાબંધ : .................
उत्तर : थोक
(11) બાનું : .................
उत्तर : पेशगी
(12) હૂંડી : .................
उत्तर : मँगनी
(13) વખાર : .................
उत्तर : बखार
(14) ભાગીદાર : .................
उत्तर : हिस्सेदार
(15) ખરીદી : .................
उत्तर : लेवाली
(16) ઉછાળો : .................
उत्तर : बढ़ती
11. ‘मेरी दिनचर्या’ विषय पर निबंध अपनी नोटबुक में लिखिए ।
उत्तर : मेरा नाम कमल है । मैं सातर्वीं कक्षा का विद्यार्थी हूँ । मैं सबुह बहुत जल्दी उठ जाता हूँ । मैं रोजाना सवेरे जल्दी उठकर भ्रमण पर जरूर जाता हूँ । भ्रमण से आने के बाद मैं अपने नित्यकर्म जैसे शौच, ब्रश, तथा स्नान आदि करता हूँ । उसके बाद मैं कुछ देर भगवान की पूजा करता हूँ । प्रत्येक दिन की शरूआत भगवान की पूजा के बाद ही करनी चाहिए इससे दिन अच्छा जाता है और बुराइयां दूर रहती है । उसके बाद में स्कूल के लिए तैयार होता हूँ । हमारा स्कूल सवेरे आठ बजे का है । स्कूल में मैं अपने अध्यापकों से कुछ न कुछ नया तो सीखता ही हूँ साथ ही मित्रों से मिलना भी हो जाता है । मैं स्कूल में सभी विषयों की मन लगाकर पढ़ाई करतता हूँ । बारह वजे स्कूल का लंच हो जाता हैं । हमारे स्कूल की छुट्टी दोपहर दो बजे होती है । वहाँ से घर आते-आते लगभग ढ़ाई बज जाते है ।
घर वापस आकर मैं थोडा नास्ता करता हूँ और आधा घंटा आराम करता हूँ । आराम के बाद मैं भोजन करता हूँ । मैं प्रतिदिन शाम को एक घंटा अपने मित्रों के साथ बैडमिन्टन खेलता हूँ जिससे शरीर स्वस्थ रहता है और मनोरंजन भी हो जाता है । इसके बाद मैं घर वापस आकर पढ़ाई करने में लग जाता हूँ । सर्वप्रथम तो मैं स्कूल का गृहकार्य पूरा करता हूँ । उसके बाद मैं याद करने वाला कार्य करता हूँ । यह सब करते-करते शाम के लगभग नी बज जाते है । बचा समय में मैं अपने माता-पिता के पास बैठकर बातचीत करता हूँ । बाद में रात का भोजन करके मैं सोने चला जाता हूँ ।
रविवार और दूसरे दिनों में मैं अपने मनोरंजन के लिए लाइब्रेरी चला जाता हूँ, जहाँ मैं बाल साहित्य पढता हूँ । कभी-कभी मैं अपने मित्रों से मिलने चला जाता हूँ तो कभी वे स्वयं ही मुझसे मिलने आ जाते है । मैं अपने जल्दी उठने और सोने के नियम को कभी नहीं तोड़ता हूँ । यही मेरी दिनचर्या है ।
0 Comments