2. अजय ने अपने जन्मदिन पर किसे बुलाया था ?
उत्तर : मोहन
3. अजय ने मोहन को अपने घर क्यों बुलाया था ?ळ
उत्तर : अजय ने अपने जन्मदिन के अवसर पर मोहन को अपने घर बुलाया था ।
4. मोहन ने उपहार में लेने के लिए क्या खरीदा ?
उत्तर : मोहन ने उपहार मे देने के लिए कहानिर्यां की एक पुस्तक खरीदी ।
5. अजय की गली में पहुँचते ही मोहन के ऊपर क्या गिरा ?
उत्तर : अजय की गली में पहुँचते ही मोहन के उपर केले का छिलका आ गिरा ।
6. मोहन ने छिलके क्या किया ?
उत्तर : मोहन ने छिलके को उठाया और कुछ ही दूरी पर आए कूड़ेदान में डाल दिया ।
7. अजय के मोहल्ले में मोहन ने क्या देखा ?
उत्तर : अजयके मोहल्ले में मोहन ने चारों ओर गंदगी, कूड़ेदान के बाहर फैला हुआ कूड़ा और भिनक रही मक्खियाँ देखी ।
उत्तर : मोहन
3. अजय ने मोहन को अपने घर क्यों बुलाया था ?ळ
उत्तर : अजय ने अपने जन्मदिन के अवसर पर मोहन को अपने घर बुलाया था ।
4. मोहन ने उपहार में लेने के लिए क्या खरीदा ?
उत्तर : मोहन ने उपहार मे देने के लिए कहानिर्यां की एक पुस्तक खरीदी ।
5. अजय की गली में पहुँचते ही मोहन के ऊपर क्या गिरा ?
उत्तर : अजय की गली में पहुँचते ही मोहन के उपर केले का छिलका आ गिरा ।
6. मोहन ने छिलके क्या किया ?
उत्तर : मोहन ने छिलके को उठाया और कुछ ही दूरी पर आए कूड़ेदान में डाल दिया ।
7. अजय के मोहल्ले में मोहन ने क्या देखा ?
उत्तर : अजयके मोहल्ले में मोहन ने चारों ओर गंदगी, कूड़ेदान के बाहर फैला हुआ कूड़ा और भिनक रही मक्खियाँ देखी ।
8. .................में कूड़े के कारण पानी रूका हुआ था ।
उत्तर : नालियों
9. अजय के घर में कौन बीमार था ?
उत्तर : दादी
10. मेज पर रखी खाने की चीजों में बार-बार..................आ जाती थी ।
उत्तर : मक्खियाँ
11. मोहल्ले में गंदगी क्यों फैली हुई थी ?
उत्तर : मोहल्ले में गंदगी का कारण लोगों द्वारा कूड़ेदान में न डालकर सड़क पर ही डाल देना और सफाई की चिंता न करना था ।
12. मोहन ने मोहल्ले की गंदगी के बारे में किससे बात की ?
उत्तर : अपने अध्यापक से
13. गंदगी किसकी जड़ है ?
उत्तर : गंदगी बहुत से रोगों की जड़ है ।
14. अध्यापक बच्चों को अजय के मोहल्ले में क्यो ले गए ?
उत्तर : अध्यापक बच्चों को अजय के मोहल्ले में ले गए, क्योंकि वे बच्चों के द्वारा उस मोहल्ले में फैली गंदगी को साफ करवाना चाहते थे । वहाँ के लोगों को स्वच्छता के बारे में समझाना चाहते थे ।
15. ....................के दिन सभी अजय के मोहल्ले में गए ।
उत्तर : रविवार
16. अध्यापक ने मोहल्ले के लोगों को क्या समझाया ?
उत्तर : अध्पापक ने मोहल्ले के लोगों को समझाया कि-वे घर का कूड़।, कूड़ेदान में ही डालें । घर के आसपास सफाई रखें, क्योंकि गंदगी से रोग फैलते हैं ।
17. गंदगी से हमें कौन-कौन सी बीमारियाँ होती हैं ?
उत्तर : गंदगी से हमें बुखार, उलटी, दस्त, खुजली, दाद जैसी बीमारियाँ होती है ।
18. अजय के मोहल्ले में सफाई न रहने क्या कारण था ?
उत्तर : लोग कूड़ा कूड़ेदान न डालकर, सड़क पर ही डाल देते थे और सफाई की चिंता भी नहीं करते थे । इसलिए अजय के मोहल्ले में सफाई नहीं रहती थी ।
19. सफाई के लिए किन-किन चींजो का उपयोग किया जाता है ?
उत्तर : सफाइ के लिए झाडू, तसले, जन्तुनाशक दवाइयाँ, ब्रश आदि का उपयोग किया जाता है ।
20. हमें अपना घर और मोहल्ला क्यों साफ़ रखना चाहिए ।
उत्तर : हमें अपना घर और मोहल्ला साफ़ रखना चाहिए क्योंकि, ऐसा न करने से गंदगी फैलेगी, मच्छर व मक्खियाँ होगें । गंदगी अनेक रोगों की जड़ है ।
21. निम्नलिखित शब्दों के समानार्थी शब्द लिखो :
(1) बदबू : .................
उत्तर : दुर्गंध
उत्तर : नालियों
9. अजय के घर में कौन बीमार था ?
उत्तर : दादी
10. मेज पर रखी खाने की चीजों में बार-बार..................आ जाती थी ।
उत्तर : मक्खियाँ
11. मोहल्ले में गंदगी क्यों फैली हुई थी ?
उत्तर : मोहल्ले में गंदगी का कारण लोगों द्वारा कूड़ेदान में न डालकर सड़क पर ही डाल देना और सफाई की चिंता न करना था ।
12. मोहन ने मोहल्ले की गंदगी के बारे में किससे बात की ?
उत्तर : अपने अध्यापक से
13. गंदगी किसकी जड़ है ?
उत्तर : गंदगी बहुत से रोगों की जड़ है ।
14. अध्यापक बच्चों को अजय के मोहल्ले में क्यो ले गए ?
उत्तर : अध्यापक बच्चों को अजय के मोहल्ले में ले गए, क्योंकि वे बच्चों के द्वारा उस मोहल्ले में फैली गंदगी को साफ करवाना चाहते थे । वहाँ के लोगों को स्वच्छता के बारे में समझाना चाहते थे ।
15. ....................के दिन सभी अजय के मोहल्ले में गए ।
उत्तर : रविवार
16. अध्यापक ने मोहल्ले के लोगों को क्या समझाया ?
उत्तर : अध्पापक ने मोहल्ले के लोगों को समझाया कि-वे घर का कूड़।, कूड़ेदान में ही डालें । घर के आसपास सफाई रखें, क्योंकि गंदगी से रोग फैलते हैं ।
17. गंदगी से हमें कौन-कौन सी बीमारियाँ होती हैं ?
उत्तर : गंदगी से हमें बुखार, उलटी, दस्त, खुजली, दाद जैसी बीमारियाँ होती है ।
18. अजय के मोहल्ले में सफाई न रहने क्या कारण था ?
उत्तर : लोग कूड़ा कूड़ेदान न डालकर, सड़क पर ही डाल देते थे और सफाई की चिंता भी नहीं करते थे । इसलिए अजय के मोहल्ले में सफाई नहीं रहती थी ।
19. सफाई के लिए किन-किन चींजो का उपयोग किया जाता है ?
उत्तर : सफाइ के लिए झाडू, तसले, जन्तुनाशक दवाइयाँ, ब्रश आदि का उपयोग किया जाता है ।
20. हमें अपना घर और मोहल्ला क्यों साफ़ रखना चाहिए ।
उत्तर : हमें अपना घर और मोहल्ला साफ़ रखना चाहिए क्योंकि, ऐसा न करने से गंदगी फैलेगी, मच्छर व मक्खियाँ होगें । गंदगी अनेक रोगों की जड़ है ।
21. निम्नलिखित शब्दों के समानार्थी शब्द लिखो :
(1) बदबू : .................
उत्तर : दुर्गंध
(2) उत्साह : .................
उत्तर : उमंग
(3) दोष : .................
उत्तर : अवगुन
(4) मोहल्ला : .................
उत्तर : गली
(5) निर्मलता : .................
उत्तर : स्वच्छता
(6) उपहार : .................
उत्तर : भेंट
22. निम्नलिखित शब्दों के विरोधी शब्द लिखिए :
(1) बदबू ✖ .................
उत्तर : खुशबू
(2) मित्र ✖ .................
उत्तर : उमंग
(3) दोष : .................
उत्तर : अवगुन
(4) मोहल्ला : .................
उत्तर : गली
(5) निर्मलता : .................
उत्तर : स्वच्छता
(6) उपहार : .................
उत्तर : भेंट
22. निम्नलिखित शब्दों के विरोधी शब्द लिखिए :
(1) बदबू ✖ .................
उत्तर : खुशबू
(2) मित्र ✖ .................
उत्तर : शत्रु
(3) गंदगी ✖ .................
(3) गंदगी ✖ .................
उत्तर : सफ़ाई
(4) जड़ ✖ .................
(4) जड़ ✖ .................
उत्तर : चेतन
(5) प्रारंभ ✖ .................
(5) प्रारंभ ✖ .................
उत्तर : अंत
(6) दोष ✖ .................
उत्तर : गुण
23. नीचे दिए गए विशेषणों का वाक्य में प्रयोग कीजिए :
(1) अच्छा
वाक्य : फाल्गुनी ने अच्छा भाषण दिया ।
(2) कोमल
वाक्य : बाग में कोमल घास थी ।
(3) लाल
वाक्य : बगीचे में लाल गुलाब खीले थे ।
(4) सफ़ेद
वाक्य : वह सफ़ेद रंग का घोड़ा है ।
24. अंगों को काम से मिलाइए :
25. सही विकल्य चुनकर रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए :
(1) मैं क्रिकेट खेलता हूँ । (हम, मैं )
(2) यह किताब हिरेन की है । (कि, की)
(3) ये लड़के हैं । (यह, ये)
(4) पानी में मगर है । (में, मैं)
(5) ये आम के पेड़ हैं । इन पर बहुत आम लगे हैं । (इनमें, इन पर)
(6) वह हाथी है । उसका रंग काला है । ( उसका, इसका)
23. नीचे दिए गए विशेषणों का वाक्य में प्रयोग कीजिए :
(1) अच्छा
वाक्य : फाल्गुनी ने अच्छा भाषण दिया ।
(2) कोमल
वाक्य : बाग में कोमल घास थी ।
(3) लाल
वाक्य : बगीचे में लाल गुलाब खीले थे ।
(4) सफ़ेद
वाक्य : वह सफ़ेद रंग का घोड़ा है ।
24. अंगों को काम से मिलाइए :
अ |
ब |
1. कान से |
1. फिल्म देखते हैं । |
2. आंख से |
2. गाना सुनते हैं । |
3. नाक से |
3. गाना गाते हैं । |
4. पैर से |
4. फूल सूँघते हैं । |
5. हाथों से |
5. चलते है । |
6. दाँतो से |
6. खाना चबाते है । |
7. मुँह से |
7. बल्ला घुमाते हैं । |
उत्तर |
1. – 2 |
2. – 1 |
3. – 4 |
4. – 5 |
5. – 7 |
6. – 6 |
7. – 3 |
(1) मैं क्रिकेट खेलता हूँ । (हम, मैं )
(2) यह किताब हिरेन की है । (कि, की)
(3) ये लड़के हैं । (यह, ये)
(4) पानी में मगर है । (में, मैं)
(5) ये आम के पेड़ हैं । इन पर बहुत आम लगे हैं । (इनमें, इन पर)
(6) वह हाथी है । उसका रंग काला है । ( उसका, इसका)
26. निम्नलिखित मुहावरों का अर्थ देकर वाक्य-प्रयोग कीजिए :
(1) शीश झुकाना
उत्तर : विनम्र होना
वाक्य : हमें अपने बडों के आगे शीश झुकाना चाहिए ।
(2) ऊँचे चढ़ना
उत्तर : उन्नति करना
वाक्य : परिश्रमी लोग सदा ऊँचे चढ़ते है ।
(3) नेक रास्ते पर चलना
उत्तर : सही रास्ते पर चलना
वाक्य : हमें सदा नेक रास्ते पर चलना चाहिए ।
(4) मुँह में पानी आना
उत्तर : खाने की इच्छा होना
वाक्य : जलेबी देखते ही बच्चों के मुँह में पानी आ गया ।
27. निम्नलिखित वाक्यों का गुजराती में अनुवाद कीजिए :
(1) काफ़िला बगदाद की ओर जा रहा था ।
उत्तर : કાફલો બગદાદ તરફ જઇ રહ્યો હતો.
(1) शीश झुकाना
उत्तर : विनम्र होना
वाक्य : हमें अपने बडों के आगे शीश झुकाना चाहिए ।
(2) ऊँचे चढ़ना
उत्तर : उन्नति करना
वाक्य : परिश्रमी लोग सदा ऊँचे चढ़ते है ।
(3) नेक रास्ते पर चलना
उत्तर : सही रास्ते पर चलना
वाक्य : हमें सदा नेक रास्ते पर चलना चाहिए ।
(4) मुँह में पानी आना
उत्तर : खाने की इच्छा होना
वाक्य : जलेबी देखते ही बच्चों के मुँह में पानी आ गया ।
27. निम्नलिखित वाक्यों का गुजराती में अनुवाद कीजिए :
(1) काफ़िला बगदाद की ओर जा रहा था ।
उत्तर : કાફલો બગદાદ તરફ જઇ રહ્યો હતો.
(2) करेला कड़वा होता है ।
उत्तर : કારેલું કડવું હોય છે.
(3) दीपक रोशनी देता है ।
उत्तर : દીવો પ્રકાશ આપે છે.
(4) गंदगी बहुत से रोगों की जड़ है ।
उत्तर : ગંદકી ઘણા રોગોનું મૂળ છે.
(5) लौकी और गाज़र का हलवा बनता है ।
उत्तर : દૂધી અને ગાજરનો હલવો બને છે.
(6) गंदकी बहुत से रोगो की जड़ है ।
उत्तर : ગંદકીથી રોગ ફેલાય છે.
(7) पानी से बदबू आ रही थी ।
उत्तर : પાણીમાંથી વાસ(દુર્ગંધ) આવતી હતી.
(8) अजय ही दादी बीमार थी ।
उत्तर : અજયની દાદી બીમાર હતી. અથવા અજયનાં દાદીમાં બીમાર હતાં.
28. नीचे दिए गए शब्दों मे संज्ञा, विशेषण और क्रियापद ढूँढकर तालिका में लिखिए :
(नर्मदा, हिमालय, चलना, छोटा, खेलना, सफेद, लिखना, गंगा, थोड़ा, अजय, पढ़ना, बुरा, पुस्तक, रंगीन, बुलाना, हरा, ऊँचा, भारत)
उत्तर : કારેલું કડવું હોય છે.
(3) दीपक रोशनी देता है ।
उत्तर : દીવો પ્રકાશ આપે છે.
(4) गंदगी बहुत से रोगों की जड़ है ।
उत्तर : ગંદકી ઘણા રોગોનું મૂળ છે.
(5) लौकी और गाज़र का हलवा बनता है ।
उत्तर : દૂધી અને ગાજરનો હલવો બને છે.
(6) गंदकी बहुत से रोगो की जड़ है ।
उत्तर : ગંદકીથી રોગ ફેલાય છે.
(7) पानी से बदबू आ रही थी ।
उत्तर : પાણીમાંથી વાસ(દુર્ગંધ) આવતી હતી.
(8) अजय ही दादी बीमार थी ।
उत्तर : અજયની દાદી બીમાર હતી. અથવા અજયનાં દાદીમાં બીમાર હતાં.
28. नीचे दिए गए शब्दों मे संज्ञा, विशेषण और क्रियापद ढूँढकर तालिका में लिखिए :
(नर्मदा, हिमालय, चलना, छोटा, खेलना, सफेद, लिखना, गंगा, थोड़ा, अजय, पढ़ना, बुरा, पुस्तक, रंगीन, बुलाना, हरा, ऊँचा, भारत)
संज्ञा |
विशेषण |
क्रियापद |
नर्मदा |
थोड़ा |
चलना |
पुस्तक |
रंगीन |
बुलाना |
हिमालय |
बुरा |
लिखना |
सफेद |
छोटा |
पढ़ना |
गंगा |
हरा |
खेलना |
अजय |
ऊँचा |
|
भारत |
|
|
29. निम्नलिखत विषयों पर निबंध अपनी नोटबुक में लिखिए :
(1) मेरी दिनचर्या
उत्तर : मैं रोज सुबह जल्दी उठ जाता हूँ । मैं अपने मित्र के साथे खुली हवा में घुमने जाता हूँ । घर वापस आने के बाद मैं नहा-धोकर तैयार हो जाता हूँ । बाद में मैं पढ़ाई करने बैठता हूँ ।
साड़े दस बजते ही माँ मुझे भोजन के लिए बुलाती है । भोजन करके में स्कूल जाता हूँ । मैं रोज ठीक समय पर स्कूल पहूँच जाता हूँ ।
स्कूल में 2 बजे आधे घंटे की छुट्टी होती है । इस छुट्टी में मैं नाश्ता करता हूँ ।
शाम को 5 बजे स्कूल की छुट्टी होती है । स्कूल से मैं सीधे घर लौट आता हूँ । नाश्ता कर मैं मित्रों के साथ खेलने जाता हूँ । सूरज डूबने से पहले मैं घर लौट आता हूं । फिर भोजन करता हूँ ।
भोजन के बाद मैं रात को 10 बजे तक पढ़ाई करता हूँ । मैं कुछ समय टीवी के कार्यक्रम देखता हूँ । फिर मैं दुध पीकर सोने जाता हूँ । सोने के पूर्व ईश्वर का स्मरण करता हूँ और सबको ‘शुभ-रात्रि’ कहता हूँ ।
(2) मेरा परिवार
उत्तर : मेरा नाम किशन है । मेरा छोटा सा परिवार है । मेरे परिवार मे चार सदस्य हैं । मेरे परिवार में मैं, मेरे पापा, मेरी माँ और मेरी एक छोटी बहन है । मैं अपने परिवार मे सब की मदद करता हूँ ।
मेरी माँ एक अध्यापिका है । मेरे पिता इंजीनियर है । मैं हमेशा अपनी बहन की मदद करता हूँ । हम सभी बहुत मिल-जुलकर रहते हैं । हम परिवार में कभी लड़ाई-झगड़ा नहीं करते । मेरे परिवार के सदस्य मुझे बहुत प्यार करते हैं ।
मेरी माँ मुझे अच्छी-अच्छी बातें सिखाती हैं । माँ और पापा दोनों मेरी पढ़ाई मे मदद करवाते हैं । मैं अपने परिवार से बहुत प्रेम करता हूँ ।
30. दिवाली के त्योहार पर पाँच वाक्य लिखिए :
उत्तर : दिवाली हमारा धार्मिक त्योहार है । यह पाँच दिंनो का त्योहार है । यह त्योहार आश्विन मास की अमावस्या के दिन मनाया जाता है । दिवाली के कुछ दिन पहले के ही लोग घरों की सफाई करने लगते हैं । नए कपड़े सिलाते है और तरह–तरह के पक़वान बनाए जाते हैं । घरों को दीपक से सजाकर इस त्यौहार का स्वागत किया जाता है । बच्चे खूब पटाखें फोड़ते हैं । दिवाली के दिन लक्ष्मीजी की पूजा जी जाती है ।
उत्तर : मेरा नाम किशन है । मेरा छोटा सा परिवार है । मेरे परिवार मे चार सदस्य हैं । मेरे परिवार में मैं, मेरे पापा, मेरी माँ और मेरी एक छोटी बहन है । मैं अपने परिवार मे सब की मदद करता हूँ ।
मेरी माँ एक अध्यापिका है । मेरे पिता इंजीनियर है । मैं हमेशा अपनी बहन की मदद करता हूँ । हम सभी बहुत मिल-जुलकर रहते हैं । हम परिवार में कभी लड़ाई-झगड़ा नहीं करते । मेरे परिवार के सदस्य मुझे बहुत प्यार करते हैं ।
मेरी माँ मुझे अच्छी-अच्छी बातें सिखाती हैं । माँ और पापा दोनों मेरी पढ़ाई मे मदद करवाते हैं । मैं अपने परिवार से बहुत प्रेम करता हूँ ।
30. दिवाली के त्योहार पर पाँच वाक्य लिखिए :
उत्तर : दिवाली हमारा धार्मिक त्योहार है । यह पाँच दिंनो का त्योहार है । यह त्योहार आश्विन मास की अमावस्या के दिन मनाया जाता है । दिवाली के कुछ दिन पहले के ही लोग घरों की सफाई करने लगते हैं । नए कपड़े सिलाते है और तरह–तरह के पक़वान बनाए जाते हैं । घरों को दीपक से सजाकर इस त्यौहार का स्वागत किया जाता है । बच्चे खूब पटाखें फोड़ते हैं । दिवाली के दिन लक्ष्मीजी की पूजा जी जाती है ।
0 Comments