2. जलेबी का घर कैसा है ?
उत्तर : जबेली का घर गोल है ।
3. धरती में पैर कौन छिपाता है ?
उत्तर : पेड़ धरती में अपने पैर छिपाते हैं ।
4. वृक्ष अपना शीश कहाँ उठाते हैं ?
उत्तर : वृक्ष अपना शीश आकाश में उठाते हैं ।
5. वृक्ष अपना भोजन किसके द्वारा करते हैं ?
उत्तर : वृक्ष अपना पैरों के द्वारा अपना भोजन करते हैं ।
6. धागा छोड़ देने पर कौन सलाम करता हैं ?
उत्तर : पतंग धागा छोड़ देने पर सलाम करता है ।
7. आसमान में कौन अपना शीश उठाते हैं ?
उत्तर : वृक्ष
8. पेड़ हमें किस तरह मददरूप होते हैं ?
उत्तर : पेड़ हमें छाया, फल, फूल, लड़की देते है । जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक प्राण वायु देकर मददरूप होते हैं ।
9. पतंग के अलग-अलग नाम होते हैं, उनकी सूचि बनाओ ।
उत्तर : चाँदेदार, आँखेदार, तुक्कल, चील, नवरंग आदि पतंग के अलग-अलग नाम है ।
10. पगड़ी का स्थान कहाँ है ?
उत्तर : सिर पर
11. ‘पगड़ी’ शब्द का अंतिम अक्षर काट देने पर कौन-सा नया शब्द बनेगा ?
उत्तर : ‘पगड़ी’ शब्द का अंतिम अक्षर काट देने पर ‘पग’ नया शब्द बनेगा ।
12. किसकी लगाम धागे की है ?
उत्तर : पतंग
13. किसके हर कमरे में रस भरा हैं ?
उत्तर : जलेबी
14. किसे ‘कागज का घोड़ा और धागे की लगाम’ कहा गया है ?
उत्तर : पतंग और उससे बंधी दोर को कागज और धागे की लगाम कहा गया है ।
15. निम्नलिखित शब्दों के विरोधी शब्द लिखिए :
(1) धरती ✖ ......................
उत्तर : आसमान
(2) उठाता ✖ ......................
उत्तर : गिराता
(3) ऊपर ✖ ......................
उत्तर : नीचे
(4) शरूआत ✖ ......................
(4) शरूआत ✖ ......................
उत्तर : अंत
(5) शहर ✖ ......................
(5) शहर ✖ ......................
उत्तर : गाँव
16. निम्नलिखित शब्दों के समानार्थी शब्द लिखिए और वाक्य बनाइए :
(1) हररोज : ......................
उत्तर : हमेशा
वाक्य : हमें हररोज व्यायाम करना चाहिए ।
(2) पहाड़ : ......................
उत्तर : पर्वत
वाक्य : पहाड़ पर बर्फ छाई हुई है ।
(3) पेड़ : ......................
उत्तर : वृक्ष
वाक्य : पेड़ कुदरत का अमूल्य उपहार है ।
(4) धरती : ......................
उत्तर : पृथ्वी
वाक्य : हम सभी धरती पर निवास करते हैं ।
(5) शीश : ......................
उत्तर : मस्तक
वाक्य : भगवान के सामने सभी शीश झुकाते है ।
(6) कमरा : ......................
उत्तर : कक्ष
वाक्य : मेरी पाठशाला में बीस कमरे हैं ।
17. नीचे दिए गए शब्दों में से विशेषण और क्रियापद अलग कीजिए :
सुंदर, पढ़ना, खाना, लाल, रोना, कुछ, झूलना, तीन, सच्चा, नापना, तोलना, पीला, झूठा, गहरा, चौड़ा, खेलना
विशेषण : सुंदर, लाल, कुछ, तीन, सच्चा, पीला, झूठा, गहरा, चौड़ा
क्रियापद : पढ़ना, खाना, रोना, झूलना, नापना, तोलना, खेलना
18. अपनी मनपसंद पहेलियाँ नोटबुक में लिखिए :
उत्तर : (1) एक साथ आए दो भाई,
बिन उनके दूर शहनाई,
पीटो तब वह देते संगत,
फिर आए महफिंल में रंगत । (तबला)
(1) हररोज : ......................
उत्तर : हमेशा
वाक्य : हमें हररोज व्यायाम करना चाहिए ।
(2) पहाड़ : ......................
उत्तर : पर्वत
वाक्य : पहाड़ पर बर्फ छाई हुई है ।
(3) पेड़ : ......................
उत्तर : वृक्ष
वाक्य : पेड़ कुदरत का अमूल्य उपहार है ।
(4) धरती : ......................
उत्तर : पृथ्वी
वाक्य : हम सभी धरती पर निवास करते हैं ।
(5) शीश : ......................
उत्तर : मस्तक
वाक्य : भगवान के सामने सभी शीश झुकाते है ।
(6) कमरा : ......................
उत्तर : कक्ष
वाक्य : मेरी पाठशाला में बीस कमरे हैं ।
17. नीचे दिए गए शब्दों में से विशेषण और क्रियापद अलग कीजिए :
सुंदर, पढ़ना, खाना, लाल, रोना, कुछ, झूलना, तीन, सच्चा, नापना, तोलना, पीला, झूठा, गहरा, चौड़ा, खेलना
विशेषण : सुंदर, लाल, कुछ, तीन, सच्चा, पीला, झूठा, गहरा, चौड़ा
क्रियापद : पढ़ना, खाना, रोना, झूलना, नापना, तोलना, खेलना
18. अपनी मनपसंद पहेलियाँ नोटबुक में लिखिए :
उत्तर : (1) एक साथ आए दो भाई,
बिन उनके दूर शहनाई,
पीटो तब वह देते संगत,
फिर आए महफिंल में रंगत । (तबला)
(2) बेशक न हो हाथ में हाथ,
पर जीता है आप के साथ,
बताओ क्या ? (परछाई)
पर जीता है आप के साथ,
बताओ क्या ? (परछाई)
0 Comments