1. सरोवर के किनारे.................जमीन थी ।
उत्तर : गीली
2. खरगोशों के.................जमीन के अंदर थे ।
उत्तर : बिल
3. सरोवर के किनारे कौन रहता था ?
उत्तर : खरगोश
4. खरगोश क्या खाते थे ?
उत्तर : खरगोश नरम-नरम हरी घास खाते थे ।
5. ..................बहुत प्रसन्न थे ।
उत्तर : सभी खरगोश
6. जंगल में कौन आया ?
उत्तर : जंगल में कुछ हाथी आ गए ।
7. जंगल में किसका झुंड आया था ?
उत्तर : हाथी
8. हाथियों के झुंड में कुछ...............हाथी थे ।
उत्तर : शरारती
9. शरारती हाथी क्या करते थे?
उत्तर : शरारती हाथी अपनी सूँड से छोटे-छोटे पेड़ तोड़ देते और पौधों को कुचल देते थे ।
10. हाथी किससे बहुत प्यार करते हैं ?
उत्तर : हाथी पानी से बहुत प्यार करते हैं ।
11. हाथी................में पानी भर-भर कर नहाते ।
उत्तर : सूँड
12. खरगोशों के बिल कहाँ थे ?
उत्तर : जमीन के अंदर
13. सरोवर के किनारे की नरम जमीन क्यों दब जाती थी ?
उत्तर : हाथी पानी से बहुत प्यार करते है । वे सूँड में पानी भर-भर कर नहाते और बाद में सरोवर के किनारे मिट्टी में लोटते थे । उनके भार से किनारे की नरम जमीन दब जाती थी ।
14. ......................जमीन हाथियों के भार से दब जाती थी ।
उत्तर : नरम
15. खरगोशों के सरदार ने क्या उपाय सोचा ?
उत्तर : खरगोंशो का सरदार ने यह उपाय सोचा कि कुछ चुने हुए खरगोशों के साथ हाथियों के सरदार के पास आए और उनसे बात करें ।
16. खरगोशों का सरदार क्या बोला ?
उत्तर : खरगोशों का सरदार बोला : ‘‘हम चाँद के भानजे हैं । मामा रोज सरोवर में हमसे मिलने आते हैं । वे आपसे नाराज़ है ।’’
17. खरगोश सरदार ने स्वयं को किसका भानजा बताया ?
उत्तर : खरगोश सरदार ने स्वयं को चाँद का भानजा बताया ।
18. खरगोशों के मामा कौन है ?
उत्तर : चाँद
19. खरगोशों से मिलने हर रोज कौन आता था ?
उत्तर : खरगोशों से मिलने हर रोज चँदामामा आते थे ।
20. पूर्णमासी का चाँद कैसा है ?
उत्तर : पूर्णमासी का चाँद गोल और अधिक तेजवाला है ।
21. तालाब में क्या दिखाई दे रहा है ?
उत्तर : तालाब में चाँद दिखाई दे रहा है, जो लहरों के साथ-साथ ऊपर-नीचे हो रहा था ।
22. चँदामामा से माफी कौन माँग रहा है ?
उत्तर : चँदामामा से माफी हाथियों का सरदार माँग रहा है ।
23. हाथियों का झुंड क्यों डर गया ?
उत्तर : सरोवर में उठने वाली लहरों के कारण चँदामामा ऊपर-नीचे हो रहे थे । यह दिखाकर खरगोशने हाथियों को समझाया कि चँदामामा गुस्से से काँप रहे हैं । यह सब देखकर हाथियों का झुंड डर गया ।
24. निम्नलिखित शब्दों के समानार्थी शब्द लिखिए :
(1) हाथी : ........................
उत्तर : गज
(2) सरोवर : ........................
उत्तर : झील
(3) समीप : ........................
उत्तर : पास
(4) बंधु : ........................
उत्तर : भाई
(5) चाँद : ........................
उत्तर : चंद्रमा
(6) धरती : ........................
उत्तर : वसुंधरा
(7) रात : ........................
उत्तर : निशा
(8) पानी : ........................
उत्तर : नीर
(9) परिवार : ........................
उत्तर : कुटुम्ब
25. निम्नलिखित शब्दों के विरोधी शब्द लिखिए :
(1) गीली ✖ ........................
उत्तर : सूखी
(2) प्रसन्न ✖ ........................
उत्तर : बिल
3. सरोवर के किनारे कौन रहता था ?
उत्तर : खरगोश
4. खरगोश क्या खाते थे ?
उत्तर : खरगोश नरम-नरम हरी घास खाते थे ।
5. ..................बहुत प्रसन्न थे ।
उत्तर : सभी खरगोश
6. जंगल में कौन आया ?
उत्तर : जंगल में कुछ हाथी आ गए ।
7. जंगल में किसका झुंड आया था ?
उत्तर : हाथी
8. हाथियों के झुंड में कुछ...............हाथी थे ।
उत्तर : शरारती
9. शरारती हाथी क्या करते थे?
उत्तर : शरारती हाथी अपनी सूँड से छोटे-छोटे पेड़ तोड़ देते और पौधों को कुचल देते थे ।
10. हाथी किससे बहुत प्यार करते हैं ?
उत्तर : हाथी पानी से बहुत प्यार करते हैं ।
11. हाथी................में पानी भर-भर कर नहाते ।
उत्तर : सूँड
12. खरगोशों के बिल कहाँ थे ?
उत्तर : जमीन के अंदर
13. सरोवर के किनारे की नरम जमीन क्यों दब जाती थी ?
उत्तर : हाथी पानी से बहुत प्यार करते है । वे सूँड में पानी भर-भर कर नहाते और बाद में सरोवर के किनारे मिट्टी में लोटते थे । उनके भार से किनारे की नरम जमीन दब जाती थी ।
14. ......................जमीन हाथियों के भार से दब जाती थी ।
उत्तर : नरम
15. खरगोशों के सरदार ने क्या उपाय सोचा ?
उत्तर : खरगोंशो का सरदार ने यह उपाय सोचा कि कुछ चुने हुए खरगोशों के साथ हाथियों के सरदार के पास आए और उनसे बात करें ।
16. खरगोशों का सरदार क्या बोला ?
उत्तर : खरगोशों का सरदार बोला : ‘‘हम चाँद के भानजे हैं । मामा रोज सरोवर में हमसे मिलने आते हैं । वे आपसे नाराज़ है ।’’
17. खरगोश सरदार ने स्वयं को किसका भानजा बताया ?
उत्तर : खरगोश सरदार ने स्वयं को चाँद का भानजा बताया ।
18. खरगोशों के मामा कौन है ?
उत्तर : चाँद
19. खरगोशों से मिलने हर रोज कौन आता था ?
उत्तर : खरगोशों से मिलने हर रोज चँदामामा आते थे ।
20. पूर्णमासी का चाँद कैसा है ?
उत्तर : पूर्णमासी का चाँद गोल और अधिक तेजवाला है ।
21. तालाब में क्या दिखाई दे रहा है ?
उत्तर : तालाब में चाँद दिखाई दे रहा है, जो लहरों के साथ-साथ ऊपर-नीचे हो रहा था ।
22. चँदामामा से माफी कौन माँग रहा है ?
उत्तर : चँदामामा से माफी हाथियों का सरदार माँग रहा है ।
23. हाथियों का झुंड क्यों डर गया ?
उत्तर : सरोवर में उठने वाली लहरों के कारण चँदामामा ऊपर-नीचे हो रहे थे । यह दिखाकर खरगोशने हाथियों को समझाया कि चँदामामा गुस्से से काँप रहे हैं । यह सब देखकर हाथियों का झुंड डर गया ।
24. निम्नलिखित शब्दों के समानार्थी शब्द लिखिए :
(1) हाथी : ........................
उत्तर : गज
(2) सरोवर : ........................
उत्तर : झील
(3) समीप : ........................
उत्तर : पास
(4) बंधु : ........................
उत्तर : भाई
(5) चाँद : ........................
उत्तर : चंद्रमा
(6) धरती : ........................
उत्तर : वसुंधरा
(7) रात : ........................
उत्तर : निशा
(8) पानी : ........................
उत्तर : नीर
(9) परिवार : ........................
उत्तर : कुटुम्ब
25. निम्नलिखित शब्दों के विरोधी शब्द लिखिए :
(1) गीली ✖ ........................
उत्तर : सूखी
(2) प्रसन्न ✖ ........................
उत्तर : दु:खी
(3) रात ✖ .......................
(3) रात ✖ .......................
उत्तर : दिन
(4) प्यार ✖ ........................
(4) प्यार ✖ ........................
उत्तर : नफरत
(5) उत्तर ✖ ........................
(5) उत्तर ✖ ........................
उत्तर : प्रश्न
(6) नरम ✖ ........................
(6) नरम ✖ ........................
उत्तर : सख्त
26. निम्नलिखित वाक्यों का मातृभाषा में अनुवाद कीजिए :
(1) सरोवर के किनारे गीली जमीन थी ।
उत्तर : સરોવરના કિનારે ભીની જમીન હતી.
(1) सरोवर के किनारे गीली जमीन थी ।
उत्तर : સરોવરના કિનારે ભીની જમીન હતી.
(2) हम चाँद के भानजे हैं ।
उत्तर : અમે ચંદ્રના ભાણેજ છીએ.
उत्तर : અમે ચંદ્રના ભાણેજ છીએ.
(3) हाथियों के झुंड में कुछ शरारती हाथी थे ।
उत्तर : હાથીઓના ટોળામાં કેટલાંક તોફાની હાથી હતા.
उत्तर : હાથીઓના ટોળામાં કેટલાંક તોફાની હાથી હતા.
(4) खरगोशों के सरदार ने एक उपाय सोचा ।
उत्तर : સસલાંના સરદારે એક ઉપાય વિચાર્યો.
उत्तर : સસલાંના સરદારે એક ઉપાય વિચાર્યો.
(5) चँदामामा गुस्से से काँप रहे हैं ।
उत्तर : ચંદામામા ક્રોધથી કંપી રહ્યા છે.
उत्तर : ચંદામામા ક્રોધથી કંપી રહ્યા છે.
27. मुहावरों के अर्थ लिखकर वाक्य-प्रयोग करें :
(1) गुस्से से काँपना
उत्तर : क्रोधित होना ।
वाक्य : मेरी शिकायत सुनकर पिताजी गुस्से से काँपने लगे ।
(2) फूला न समाना
उत्तर : अत्यंत खुश होना ।
वाक्य : वर्ग में पहला क्रमांक आने पर मैं फूला न समाया ।
(1) गुस्से से काँपना
उत्तर : क्रोधित होना ।
वाक्य : मेरी शिकायत सुनकर पिताजी गुस्से से काँपने लगे ।
(2) फूला न समाना
उत्तर : अत्यंत खुश होना ।
वाक्य : वर्ग में पहला क्रमांक आने पर मैं फूला न समाया ।
(3) ऊँचे चढ़ना
उत्तर : प्रगति करना ।
वाक्य : परिश्रम करनेवाले व्यक्ति अवश्य ऊँचे चढ़ते हैं ।
(4) अभिवादन करना
उत्तर : सत्कार करना
वाक्य : हमें घर आए महेमानों का अभिवादन करना चाहिए ।
28. शब्ददमूह के लिए एक शब्द लिखिए :
(1) बहन का लड़का
उत्तर : भानजा
उत्तर : प्रगति करना ।
वाक्य : परिश्रम करनेवाले व्यक्ति अवश्य ऊँचे चढ़ते हैं ।
(4) अभिवादन करना
उत्तर : सत्कार करना
वाक्य : हमें घर आए महेमानों का अभिवादन करना चाहिए ।
28. शब्ददमूह के लिए एक शब्द लिखिए :
(1) बहन का लड़का
उत्तर : भानजा
(2) एक घर में रहनेवाले लोग
उत्तर : परिवार
(3) जिस रात चाँद गोल होता है ।
उत्तर : पूर्णमासी
29. पूर्णमासी और अमावस्या कब होती है ? लिखो ।
उत्तर : प्रत्येक भारतीय माह के शुक्लपक्ष के अंत में पूर्णमासी होती है । इस दिन चंद्रमा पूर्ण गोल होता है । प्रत्येक भारतीय माह के कृष्णपक्ष के अंत में अमावस्या होती है । इस दिन चंद्रमा दिखाई नहीं देता है ।
30. ‘मेरा प्रिय प्राणी’ के विषय में 10-12 वाक्यों में निबंध लिखो ।
उत्तर : मेरा प्रिय प्राणी कुत्ता है । कुत्ता एक पालतू जानवर है । यह चार पैरोंवाला जानवर है । इसकी दो चमकदार आँखे होती है । इसके दो कान, नुकीले दांत व एक पूंछ होती है । कुत्ता एक बहुत उपयोगी जानवर है । कुत्ता पानी मैं तैर सकता है । यह विश्व में सभी जगह पाया जाता है । यह अपने मालिक को बहुत प्यार करता है व उसके प्रति बहुत वफ़ादार होता है । अपराधियों को पकड़ने में भी पुलिस द्वारा कुत्तों की मदद ली जाती है । यह सर्वाहारी पशु है । कुत्ता मनुष्य का सबसे अच्छा मित्र माना जाता है ।
31. चित्र देखकर कहानी लिखिए :
उत्तर : एक जंगल में एक खरगोश रहता था । साथ ही एक कछुआ भी रहता था । एक बार खरगोश ने कछुए से दौड़ की शर्त लगाई । कछुआ बोला-‘‘मैं दौड़ के लिए तैयार हूँ ।’’ दोंनो ने दौड़ शरू की । खरगोश को अभिमान था कि वह हवा की तरह तेज दौड़ सकता है और वह जरूर जीतेगा ।
आधे रास्ते तक पहूँचकर उसने देखा कि कछुआ बहुत पीछे रह गया है । उसने सोचा कुछ देर रूककर थोड़ा आराम कर लूँ और वह वहीं सो गया । जीत के लक्ष्य को ध्यान में रखकर कछुआ लगातार चलता रहा । धीरे-धीरे चलते हुए वह सोते हुए खरगोश को पार कर अंत में विजय स्थल पर पहले पहूँच गया । इस प्रकार कछुआ दौड़ में जीत गया और खरगोश हार गया ।
उत्तर : परिवार
(3) जिस रात चाँद गोल होता है ।
उत्तर : पूर्णमासी
29. पूर्णमासी और अमावस्या कब होती है ? लिखो ।
उत्तर : प्रत्येक भारतीय माह के शुक्लपक्ष के अंत में पूर्णमासी होती है । इस दिन चंद्रमा पूर्ण गोल होता है । प्रत्येक भारतीय माह के कृष्णपक्ष के अंत में अमावस्या होती है । इस दिन चंद्रमा दिखाई नहीं देता है ।
30. ‘मेरा प्रिय प्राणी’ के विषय में 10-12 वाक्यों में निबंध लिखो ।
उत्तर : मेरा प्रिय प्राणी कुत्ता है । कुत्ता एक पालतू जानवर है । यह चार पैरोंवाला जानवर है । इसकी दो चमकदार आँखे होती है । इसके दो कान, नुकीले दांत व एक पूंछ होती है । कुत्ता एक बहुत उपयोगी जानवर है । कुत्ता पानी मैं तैर सकता है । यह विश्व में सभी जगह पाया जाता है । यह अपने मालिक को बहुत प्यार करता है व उसके प्रति बहुत वफ़ादार होता है । अपराधियों को पकड़ने में भी पुलिस द्वारा कुत्तों की मदद ली जाती है । यह सर्वाहारी पशु है । कुत्ता मनुष्य का सबसे अच्छा मित्र माना जाता है ।
31. चित्र देखकर कहानी लिखिए :
उत्तर : एक जंगल में एक खरगोश रहता था । साथ ही एक कछुआ भी रहता था । एक बार खरगोश ने कछुए से दौड़ की शर्त लगाई । कछुआ बोला-‘‘मैं दौड़ के लिए तैयार हूँ ।’’ दोंनो ने दौड़ शरू की । खरगोश को अभिमान था कि वह हवा की तरह तेज दौड़ सकता है और वह जरूर जीतेगा ।
आधे रास्ते तक पहूँचकर उसने देखा कि कछुआ बहुत पीछे रह गया है । उसने सोचा कुछ देर रूककर थोड़ा आराम कर लूँ और वह वहीं सो गया । जीत के लक्ष्य को ध्यान में रखकर कछुआ लगातार चलता रहा । धीरे-धीरे चलते हुए वह सोते हुए खरगोश को पार कर अंत में विजय स्थल पर पहले पहूँच गया । इस प्रकार कछुआ दौड़ में जीत गया और खरगोश हार गया ।
0 Comments