1. चिन्टु ने किसे चाँटा मारा ?
उत्तर : राजू को
2. राजू ने चिन्टु को क्या कहा था ?
उत्तर : हिपोपोटेमस
3. राजू ने चिन्टु को हिपोपोटेमस कब कहा था ?
उत्तर : राजू ने 15 दिन पहले चिन्टू को हिपोपोटेमस कहा था ।
4. चिन्टू ने राजू को 15 दिनों के बाद चाँटा क्यों मारा ?
उत्तर : चिन्टू ने 15 दिनों के बाद सरकस में हिपोपोटेमस को देखा । ऐसे हिपोपोटेमस के साथ उसकी तुलना की गई है – य सोचकर उसे बुरा लगा, इसलिए उसने राजू को चाँटा मारा ।
5. चिन्टू ने हिपोपोटेमस को कहाँ देखा था ?
उत्तर : सरकस में
6. पति कौन-सी किताब खरीदकर लाए थे ?
उत्तर : पति ‘याद रखने के एक हजार तरीके’ नामक किताब खरीदकर लाए थे ।
7. भुलक्कड पति नयी किताब......................बार ले आए थे ।
उत्तर : दसवीं
8. मुहल्ले में भिखारी के लाखों रूपए क्यों फँसे थे ?
उत्तर : ‘कल पैसे लेने आने ।’ के चक्कर में मुहल्ले में भिखारी के लाखों रूपए फँसे हुए थे ।
उत्तर : दसवीं
8. मुहल्ले में भिखारी के लाखों रूपए क्यों फँसे थे ?
उत्तर : ‘कल पैसे लेने आने ।’ के चक्कर में मुहल्ले में भिखारी के लाखों रूपए फँसे हुए थे ।
9. रमेश के अनुसार 50 में से कितने रूपए कम करने से 5 रूपए बचेंगे ?
उत्तर : रमेश के अनुसार 50 में से 0 निकाल देने पर 5 रूपए बचेंगे ।
10. सुशील के पिताजी माचिस खरीदने के बाद क्या करते थे ?
उत्तर : सुशील के पिताजी माचिस खरीदने के बाद सारी तीलियाँ गिनते थे कि कहीं कम तो नहीं हैं ।
उत्तर : रमेश के अनुसार 50 में से 0 निकाल देने पर 5 रूपए बचेंगे ।
10. सुशील के पिताजी माचिस खरीदने के बाद क्या करते थे ?
उत्तर : सुशील के पिताजी माचिस खरीदने के बाद सारी तीलियाँ गिनते थे कि कहीं कम तो नहीं हैं ।
11. किसके पिताजी डिबिया की सभी तीलियाँ जलाकर उनकी जाँच करते थे ?
उत्तर : गीता
12. टायर कैसे पंचर हो गया था ?
उत्तर : टायर काँच की बोटल पर चढ़ गया था । इसलिए वह पंचर हो गया था ।
13. सुरेश को बोटल क्यो नहीं दिखाई दी ?
उत्तर : काँच की बोटल कार के नीचे आए आदमी की जेब में होने के कारण दिखाई नहीं दी ।
14. उदाहरण के अनुसार एक शब्द या शब्दसमूह रखकर, चुटकुला बनाइए :
उदाहरण : शिक्षक : ‘हेतल मिठाई नहीं खाती ।’ इसमें हेतल क्या हैं ?
छात्र : मुर्ख
उत्तर : गीता
12. टायर कैसे पंचर हो गया था ?
उत्तर : टायर काँच की बोटल पर चढ़ गया था । इसलिए वह पंचर हो गया था ।
13. सुरेश को बोटल क्यो नहीं दिखाई दी ?
उत्तर : काँच की बोटल कार के नीचे आए आदमी की जेब में होने के कारण दिखाई नहीं दी ।
14. उदाहरण के अनुसार एक शब्द या शब्दसमूह रखकर, चुटकुला बनाइए :
उदाहरण : शिक्षक : ‘हेतल मिठाई नहीं खाती ।’ इसमें हेतल क्या हैं ?
छात्र : मुर्ख
(1) माँ : बेटा, घर में कुत्ता कैसे आ गया ?
बेटा : ..................................
उत्तर : दरवाजे से ।
(2) दुकानदार : आप कब-से खड़े-खड़े चीज़ों को देख रहे हैं, आपको क्या चाहिए ?
ग्राहक : ....................
उत्तर : मौका ।
(3) न्यायाधीश : बैंक का दरवाजा तोड़ने का कारण बताओ ।
चोर : .....................
उत्तर : ताला होने से ।
(4) एक भुलक्कड़ आदमी अपने इलाज के लिए अस्पताल गया और अपनी भूल जाने की बीमारी के बारे में बताया ?
डॉक्टर : यह आदत आपको कब-से है ?
भुलक्कड़ : ..........................
उत्तर : कौन सी आदत ?
15. ‘क्या हमें हर प्रसंग और हर जगह पर हँसते रहना चाहिए ?’ कारण सहित बताइए ।
उत्तर : हमें प्रसंगानुकूल वर्तन करना चाहिए । हर प्रसंग पर हँसना मूर्खता, अशुष्टता और पागलपन का सूचक है । हँसनेवाली बात पर ही हँसना उचित होता है ।
बेटा : ..................................
उत्तर : दरवाजे से ।
(2) दुकानदार : आप कब-से खड़े-खड़े चीज़ों को देख रहे हैं, आपको क्या चाहिए ?
ग्राहक : ....................
उत्तर : मौका ।
(3) न्यायाधीश : बैंक का दरवाजा तोड़ने का कारण बताओ ।
चोर : .....................
उत्तर : ताला होने से ।
(4) एक भुलक्कड़ आदमी अपने इलाज के लिए अस्पताल गया और अपनी भूल जाने की बीमारी के बारे में बताया ?
डॉक्टर : यह आदत आपको कब-से है ?
भुलक्कड़ : ..........................
उत्तर : कौन सी आदत ?
15. ‘क्या हमें हर प्रसंग और हर जगह पर हँसते रहना चाहिए ?’ कारण सहित बताइए ।
उत्तर : हमें प्रसंगानुकूल वर्तन करना चाहिए । हर प्रसंग पर हँसना मूर्खता, अशुष्टता और पागलपन का सूचक है । हँसनेवाली बात पर ही हँसना उचित होता है ।
16. उदाहरण अनुसार चुटकुलों की पूर्ति कीजिए :
उदाहरण : मालिक : तू बहुत बड़ा गधा है ।
नौकर : ऐसा कहकर मुझे शरमिन्दा न करें मालिक, बड़े तो आप हैं ।
उदाहरण : मालिक : तू बहुत बड़ा गधा है ।
नौकर : ऐसा कहकर मुझे शरमिन्दा न करें मालिक, बड़े तो आप हैं ।
(1) पतली गली में दो आदमी आमने-सामने आ गए ।
पहला आदमी : हटो बीच में से, मैं किसी गधे को रास्ता नहीं देता ।
दूसरा आदमी : (रास्ते से हटते हुए ) पर मैं तो ....................... ।
उत्तर : रास्ता देता हूँ ।
(2) (न्यायालय में दो वकील)
पहला वकील : तू गधा है ।
दूसरा वकील : तू तो बड़ा गधा है ।
पहला वकील : तू बहुत बड़ा गधा है ।
न्यायाधीश : ओर्डर, ओर्डर ! आपको ध्यान रखना चाहिए कि मैं भी ...................
उत्तर : यहाँ बैठा हूँ ।
(3) लड़का : मैं आपकी बेटी से शादी करना चाहता हूँ ।
लड़की का पिता : मैं नहीं चाहता कि मेरी बेटी किसी गधे के साथ रहे ।
लड़का : जी, मैं भी यही चाहता हूँ, इसलिए तो...............................
उत्तर : मुझसे शादी करा दीजिए ।
(4) योगेश : इस गधे को लेकर कहाँ जा रहा है ?
रमेश : देखता नहीं, मेरे साथ गधा नहीं कुत्ता है ।
योगेश : यार तू चुप कर । मैं कुत्त से ही.........................
उत्तर : पूछ रहा हूँ ।
(5) (सामने से गधे आते देखकर)
पति : देखो, तुम्हारे रिश्तेदार आ रहे हैं ।
पत्नी : जी हाँ, रिश्तेदार तो हैं ही, पर हुए तो आपसे शादी......................
उत्तर : के बाद ही ।
17. मातृभाषा में अनुवाद कीजिए :
एक कुत्ते ने एक खरगोश को देख लिया । शिकार के लिऐ उसके पीछे दौड़ा । खरगोश भी अपने प्राण बचाने के लिए तेजी के भागा । कुत्ता बराबर पीछा करना छोड़ दिया । तभी एक चरवाहे ने उसकी ओर देखकर ताना कसा -‘‘एक छोटे-से खरगोश ने दौड़ में तुम्हें पछाड़ दिया ।’’
उत्तर : એક કૂતરાએ એક સસલાને જોઇ લીધું. શિકાર માટે તેની પાછળ દોડ્યો. સસલું પણ પોતાનો પ્રાણ બચાવવા ઝડપથી ભાગ્યું. કૂતરો બરાબર તેનો પીછો કરતો રહ્યો. અંતમાં કૂતરાના શ્વાસ ફૂલી ગયા. હારી થાકીને તેણે સસલાનો પીછો કરવાનું છોડી દીધું. ત્યારે ગોવાળો તેની સામે જોઇ મહેણું માર્યું–‘‘એક નાનકડા સસલાએ હરાવી દીધો.’’
पहला आदमी : हटो बीच में से, मैं किसी गधे को रास्ता नहीं देता ।
दूसरा आदमी : (रास्ते से हटते हुए ) पर मैं तो ....................... ।
उत्तर : रास्ता देता हूँ ।
(2) (न्यायालय में दो वकील)
पहला वकील : तू गधा है ।
दूसरा वकील : तू तो बड़ा गधा है ।
पहला वकील : तू बहुत बड़ा गधा है ।
न्यायाधीश : ओर्डर, ओर्डर ! आपको ध्यान रखना चाहिए कि मैं भी ...................
उत्तर : यहाँ बैठा हूँ ।
(3) लड़का : मैं आपकी बेटी से शादी करना चाहता हूँ ।
लड़की का पिता : मैं नहीं चाहता कि मेरी बेटी किसी गधे के साथ रहे ।
लड़का : जी, मैं भी यही चाहता हूँ, इसलिए तो...............................
उत्तर : मुझसे शादी करा दीजिए ।
(4) योगेश : इस गधे को लेकर कहाँ जा रहा है ?
रमेश : देखता नहीं, मेरे साथ गधा नहीं कुत्ता है ।
योगेश : यार तू चुप कर । मैं कुत्त से ही.........................
उत्तर : पूछ रहा हूँ ।
(5) (सामने से गधे आते देखकर)
पति : देखो, तुम्हारे रिश्तेदार आ रहे हैं ।
पत्नी : जी हाँ, रिश्तेदार तो हैं ही, पर हुए तो आपसे शादी......................
उत्तर : के बाद ही ।
17. मातृभाषा में अनुवाद कीजिए :
एक कुत्ते ने एक खरगोश को देख लिया । शिकार के लिऐ उसके पीछे दौड़ा । खरगोश भी अपने प्राण बचाने के लिए तेजी के भागा । कुत्ता बराबर पीछा करना छोड़ दिया । तभी एक चरवाहे ने उसकी ओर देखकर ताना कसा -‘‘एक छोटे-से खरगोश ने दौड़ में तुम्हें पछाड़ दिया ।’’
उत्तर : એક કૂતરાએ એક સસલાને જોઇ લીધું. શિકાર માટે તેની પાછળ દોડ્યો. સસલું પણ પોતાનો પ્રાણ બચાવવા ઝડપથી ભાગ્યું. કૂતરો બરાબર તેનો પીછો કરતો રહ્યો. અંતમાં કૂતરાના શ્વાસ ફૂલી ગયા. હારી થાકીને તેણે સસલાનો પીછો કરવાનું છોડી દીધું. ત્યારે ગોવાળો તેની સામે જોઇ મહેણું માર્યું–‘‘એક નાનકડા સસલાએ હરાવી દીધો.’’
18. विलोम शब्द लिखिए :
(1) आज ✖ ..................
उत्तर : कल
(2) नई ✖ ......................
(1) आज ✖ ..................
उत्तर : कल
(2) नई ✖ ......................
उत्तर : पुरानी
(3) खरीदना ✖ ...................
(3) खरीदना ✖ ...................
उत्तर : बेचना
(4) कम ✖ ..............
(4) कम ✖ ..............
उत्तर : ज्यादा
(5) खराब ✖ ............
(5) खराब ✖ ............
उत्तर : अच्छा
(6) अंत ✖ .............
(6) अंत ✖ .............
उत्तर : प्रारंभ
0 Comments