1. 'यह भी एक परीक्षा' एकांकी के रचनाकार कौन है ?
उत्तर : इस एकांकी के रचनाकार 'सुरेन्द्र अंचल' है ।
2. ‘यह भी एक परीक्षा’ एकांकी का प्रथम दृश्य कहाँ का है ?
उत्तर : ‘यह भी एक परीक्षा’ एकांकी का प्रथम दृश्य एक बाज़ार का है ।
3. बूट पालिशवाले ने राहगीर से क्या कहा ?
उत्तर : बूट पालिशवाले ने राहगीर से कहा- "मैं आपके जूते चमकाकर शानदार बना दूंगा । उनमें अपनी शक्ल देखकर फिर पैसे दीजिएगा ।"
4. बूट पालिशवाला जूतों को चमकाकर किसके समान बना देगा ?
उत्तर : आईना
5. बूट पालिशवाले ने जूते पालिश करने के ………………बताए ।
उत्तर : दो रुपये
6. हाकर क्या लेकर चला आ रहा था ?
उत्तर : अखबारों का बण्डल
7. अखबार में कौन सी ताजा खबर छपी थी ?
उत्तर : अखबार में नीचे दी गई खबरें छपी थी :
(१) भूकम्प में गिरे मकानो का नवनिर्माण ।
(२) छात्राओं की फीस माफ । और
(३) स्कूल के लड़कों ने डाकू पकड़ा ।
8. चायवाले बालक के हाथों में.........और……थी ।
उत्तर : बालटी , केतली
9. चायवाले से कौन टकरा जाता है ?
उत्तर : एक बालक
10. भिखारी के कटोरे मे क्या-क्या था?
उत्तर : भिखारी के कटोरे मे कुछ पकौडियाँ, अमरूद, रोटी के टुकड़े और रेजगारी आदि था ।
उत्तर : अखबारों का बण्डल
7. अखबार में कौन सी ताजा खबर छपी थी ?
उत्तर : अखबार में नीचे दी गई खबरें छपी थी :
(१) भूकम्प में गिरे मकानो का नवनिर्माण ।
(२) छात्राओं की फीस माफ । और
(३) स्कूल के लड़कों ने डाकू पकड़ा ।
8. चायवाले बालक के हाथों में.........और……थी ।
उत्तर : बालटी , केतली
9. चायवाले से कौन टकरा जाता है ?
उत्तर : एक बालक
10. भिखारी के कटोरे मे क्या-क्या था?
उत्तर : भिखारी के कटोरे मे कुछ पकौडियाँ, अमरूद, रोटी के टुकड़े और रेजगारी आदि था ।
11. पिक्चर के टिकट खरीदने मे ………. कम थी ।
उत्तर : अठ्ठनी
12. सबको देनेवाला तो वह नीली ……… हे ।
उत्तर : छतरीवाला
उत्तर : अठ्ठनी
12. सबको देनेवाला तो वह नीली ……… हे ।
उत्तर : छतरीवाला
13. अंधा भिखारी किससे टकरा कर गिर गया ?
उत्तर : अंधा भिखारी एक साईकिलवाले से टकराकर गिर गया ।
14. भिखारी कि ……….. टूट गई थी ।
उत्तर : टांग
15. साइकिलवाला …………. जा रहा था ।
उत्तर : स्कूल
16. भिखारी पड़े-पड़े मदद के लिए क्या कहता हे?
उत्तर : भिखारी पड़े-पड़े मदद के लिए कहता हे कि, “ मेरी टाँग टूट गई हे । अरे कई मुजे उठाओ । कोई तो भला-मानुष मुजे सड़क के किनारे बीठा दो रे । ए लाला ! ए बाबू ! मुजे सड़क के एक तरफ ले चलो रे ?”
17. भिखारी कि मदद किसने कि?
उत्तर : भिखारी कि मदद देवेन्द्र नाम के एक विधार्थी ने कि ।
उत्तर : अंधा भिखारी एक साईकिलवाले से टकराकर गिर गया ।
14. भिखारी कि ……….. टूट गई थी ।
उत्तर : टांग
15. साइकिलवाला …………. जा रहा था ।
उत्तर : स्कूल
16. भिखारी पड़े-पड़े मदद के लिए क्या कहता हे?
उत्तर : भिखारी पड़े-पड़े मदद के लिए कहता हे कि, “ मेरी टाँग टूट गई हे । अरे कई मुजे उठाओ । कोई तो भला-मानुष मुजे सड़क के किनारे बीठा दो रे । ए लाला ! ए बाबू ! मुजे सड़क के एक तरफ ले चलो रे ?”
17. भिखारी कि मदद किसने कि?
उत्तर : भिखारी कि मदद देवेन्द्र नाम के एक विधार्थी ने कि ।
18. भिखारी के कटोरे मे …………. रुपये थे ।
उत्तर : छः
19. भिखारी ने विधार्थी को क्या आर्शीवाद दिया?
उत्तर : भिखारी ने विधार्थी को आर्शीवाद दिया कि भगवान तुम्हें अच्छे नंबरों से उत्तीर्ण करे ।
उत्तर : छः
19. भिखारी ने विधार्थी को क्या आर्शीवाद दिया?
उत्तर : भिखारी ने विधार्थी को आर्शीवाद दिया कि भगवान तुम्हें अच्छे नंबरों से उत्तीर्ण करे ।
20. भिखारी ने देवेन्द्र को कहा बिठाने के लिए कहा ?
उत्तर : भिखारी ने देवेन्द्र को सड़क के किनारे पैड़ के नीचे बिठाने को कहा ।
21. देवेन्द्र कि पाठशाला कि परीक्षा का ………. दिन था ।
उत्तर : पहला
22. देवेन्द्र भिखारी को अस्पताल क्यों ले गया ?
उत्तर : देवेन्द्र भिखारी को अस्पताल ले गया, क्योंकि उसके पाँव मे चोट लगी थी और खून बह रहा था ।
23. देवेन्द्र ने परीक्षा होने के बावजूद भी भिखारी कि मदद क्यों कि?
उत्तर : भिखारी के पैर में ज्यादा चोट लगी थी । खून भी बह रहा था । उसे अस्पताल पहुँचना जरूरी था । देवेन्द्र के लिए इंसान की सेवा सबसे पहला कर्तव्य और इंसान कि सेवा सबसे बडा धर्म था । इसलिए परीक्षा होने के बावजूद भी उसने भिखारी कि मदद की ।
24. देवेन्द्र ने भिखारी के लिए क्या किया ?
उत्तर : देवेन्द्र ने सबसे पहले भिखारी को उठाकर सड़क के किनारे बैठा दिया । उसके कटोरे में उसके पैसे और रोटी डाल दी । उसके पाँव मे लगी गहरी चोट और उससे बहता हुआ खून देखकर वह उसे सहारा देकर अस्पताल ले गया ओर वहाँ उसे भर्ती करा दिया ।
25. ................... की सेवा सबसे पहला कर्तव्य और सबसे बड़ा धर्म हे ।
उत्तर : इंसान
26. ‘यह भी एक परीक्षा’ एकांकी का दूसर दृश्य कहाँ का हे ?
उत्तर : ‘यह भी एक परीक्षा’ एकांकी का दूसरा दृश्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक के कक्ष का है।
27. परीक्षा मे कौन अनुपस्थित था?
उत्तर : देवेन्द्र
उत्तर : भिखारी ने देवेन्द्र को सड़क के किनारे पैड़ के नीचे बिठाने को कहा ।
21. देवेन्द्र कि पाठशाला कि परीक्षा का ………. दिन था ।
उत्तर : पहला
22. देवेन्द्र भिखारी को अस्पताल क्यों ले गया ?
उत्तर : देवेन्द्र भिखारी को अस्पताल ले गया, क्योंकि उसके पाँव मे चोट लगी थी और खून बह रहा था ।
23. देवेन्द्र ने परीक्षा होने के बावजूद भी भिखारी कि मदद क्यों कि?
उत्तर : भिखारी के पैर में ज्यादा चोट लगी थी । खून भी बह रहा था । उसे अस्पताल पहुँचना जरूरी था । देवेन्द्र के लिए इंसान की सेवा सबसे पहला कर्तव्य और इंसान कि सेवा सबसे बडा धर्म था । इसलिए परीक्षा होने के बावजूद भी उसने भिखारी कि मदद की ।
24. देवेन्द्र ने भिखारी के लिए क्या किया ?
उत्तर : देवेन्द्र ने सबसे पहले भिखारी को उठाकर सड़क के किनारे बैठा दिया । उसके कटोरे में उसके पैसे और रोटी डाल दी । उसके पाँव मे लगी गहरी चोट और उससे बहता हुआ खून देखकर वह उसे सहारा देकर अस्पताल ले गया ओर वहाँ उसे भर्ती करा दिया ।
25. ................... की सेवा सबसे पहला कर्तव्य और सबसे बड़ा धर्म हे ।
उत्तर : इंसान
26. ‘यह भी एक परीक्षा’ एकांकी का दूसर दृश्य कहाँ का हे ?
उत्तर : ‘यह भी एक परीक्षा’ एकांकी का दूसरा दृश्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक के कक्ष का है।
27. परीक्षा मे कौन अनुपस्थित था?
उत्तर : देवेन्द्र
28. देवेन्द्र कैसा छात्र था?
उत्तर : मेधावी
29. देवेन्द्र .................. श्रेणी में उत्तीर्ण होनेवाला विद्यार्थी था ।
उत्तर : प्रथम
उत्तर : मेधावी
29. देवेन्द्र .................. श्रेणी में उत्तीर्ण होनेवाला विद्यार्थी था ।
उत्तर : प्रथम
30. प्रधानाध्यापक ने देवेन्द्र के घर फोन क्यों लगाया ?
उत्तर : देवेन्द्र के अध्यापक ने प्रधान्यपक को बताया कि परीक्षा शरू हो गई है, परंतु देवेन्द्र कक्षा मे नहीं है । वह एक मेधावी छात्र है । प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होनेवाले विद्यार्थियों में आता है । उसके न आने से वे चितित हो उठे कि रास्ते में वह किसी दुर्घटना का शिकार तो नहीं हुआ । यह वास्तविकता जानने के लिए देवेन्द्र के पर फोन लगाया गया ।
उत्तर : देवेन्द्र के अध्यापक ने प्रधान्यपक को बताया कि परीक्षा शरू हो गई है, परंतु देवेन्द्र कक्षा मे नहीं है । वह एक मेधावी छात्र है । प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होनेवाले विद्यार्थियों में आता है । उसके न आने से वे चितित हो उठे कि रास्ते में वह किसी दुर्घटना का शिकार तो नहीं हुआ । यह वास्तविकता जानने के लिए देवेन्द्र के पर फोन लगाया गया ।
31. देवेन्द्र ने परीक्षा में लेट आने का क्या कारण बताया ?
उत्तर : देवेन्द्र ने परीक्षा में लेट आने का कारण बताते हुए कहा कि - एक अंधे बूढ़े भिखारी को किसी ने साइकिल से टक्कर मार दी । उसकी टाँग जख्मी हो गई थी । वह सड़क के बीच पड़ा कराह रहा था । उसे इलाज की जरूरत थी, तो वह उसे अस्पताल में भर्ती करवाकर आ रहा है ।
उत्तर : देवेन्द्र ने परीक्षा में लेट आने का कारण बताते हुए कहा कि - एक अंधे बूढ़े भिखारी को किसी ने साइकिल से टक्कर मार दी । उसकी टाँग जख्मी हो गई थी । वह सड़क के बीच पड़ा कराह रहा था । उसे इलाज की जरूरत थी, तो वह उसे अस्पताल में भर्ती करवाकर आ रहा है ।
32. .................... की जिंदगी परीक्षा से बहुत बड़ी और कीमती होती है ।
उत्तर : इंसान
33. देवेन्द्र का रोल नंबर कमरा नंबर .................... मे था ।
उत्तर : चार
34. प्रधानाध्यापक ने देवेन्द्र के पिता को बधाई क्यों दी ?
उत्तर : देवेन्द्र मेधावी छत्र था । स्कूल की परीक्षा में उसका पास होना निश्चित था । इसके साथ ही घायल भिखारी कि सहायता कर वह इंसानियत कि परीक्षा में भी पास हो गया था । सचमुच देवेन्द्र एक होनहार सपूत था । इसलिए प्रधानाध्यापक ने उसके पिता को बधाई दी ।
उत्तर : इंसान
33. देवेन्द्र का रोल नंबर कमरा नंबर .................... मे था ।
उत्तर : चार
34. प्रधानाध्यापक ने देवेन्द्र के पिता को बधाई क्यों दी ?
उत्तर : देवेन्द्र मेधावी छत्र था । स्कूल की परीक्षा में उसका पास होना निश्चित था । इसके साथ ही घायल भिखारी कि सहायता कर वह इंसानियत कि परीक्षा में भी पास हो गया था । सचमुच देवेन्द्र एक होनहार सपूत था । इसलिए प्रधानाध्यापक ने उसके पिता को बधाई दी ।
35. क्या देवेन्द्र ने जो किया वह सही किया ? क्यों ?
उत्तर : हाँ, देवेन्द्र ने जो किया वह सही था । क्योंकि, वह भिखारी बुढा, अंधा और अपाहिज था । घायल होने के बाद वह असहाय हो गया था । उसे अस्पताल में भर्ती करवाना जरूरी था । इंसान की सेवा व्यक्ति का सबसे पहला कर्तव्य व धर्म है ।
उत्तर : हाँ, देवेन्द्र ने जो किया वह सही था । क्योंकि, वह भिखारी बुढा, अंधा और अपाहिज था । घायल होने के बाद वह असहाय हो गया था । उसे अस्पताल में भर्ती करवाना जरूरी था । इंसान की सेवा व्यक्ति का सबसे पहला कर्तव्य व धर्म है ।
36. देवेन्द्र किस परीक्षा में पास हो गया था ?
उत्तर : देवेन्द्र इंसानियत की परीक्षा में पास हो गया था ।
37. निम्नलिखित शब्दों के समानार्थी शब्द लिखिए :
1. बरकत = ....................
उत्तर : देवेन्द्र इंसानियत की परीक्षा में पास हो गया था ।
37. निम्नलिखित शब्दों के समानार्थी शब्द लिखिए :
1. बरकत = ....................
उत्तर : लाभ
2. जखमी = ....................
उत्तर : घायल
3.कर्तव्य = ....................
उत्तर : फर्ज
4. हाकर= ....................
उत्तर : फेरिया
5. मेधावी = ....................
उत्तर : होशियार
6. राहगीर = ....................
उत्तर : मुसाफिर
7. आईना =....................
उत्तर : दर्पण
उत्तर : दर्पण
8. शकल= ....................
उत्तर : चहेरा
9. बस्ता = ....................
9. बस्ता = ....................
उत्तर : थैला
10. पिक्चर = ....................
10. पिक्चर = ....................
उत्तर : चलचित्र
11. बेसहारा = ....................
11. बेसहारा = ....................
उत्तर : नि : सहाय
12. टाँग = ....................
12. टाँग = ....................
उत्तर : पैर
38. निम्नलिखित शब्दों के विरोधी शब्द लिखिए:
1. गरम × ....................
38. निम्नलिखित शब्दों के विरोधी शब्द लिखिए:
1. गरम × ....................
उत्तर : ठंडा
2. भला × ....................
उत्तर : बुरा
3. दिन × ....................
उत्तर : रात
4. उत्तिणॅ × ....................
उत्तर : अनुत्तिणॅ
5. धर्म × ....................
5. धर्म × ....................
उत्तर : अधर्म
6. जिंदगी × ....................
6. जिंदगी × ....................
उत्तर : मृत्यु
7. सपूत × ....................
7. सपूत × ....................
उत्तर : कपूत
39. निम्नलिखित मुहावर का अर्थ लिखकर वाक्य मे प्रयोग कीजिए :
1. आईना बनाना
39. निम्नलिखित मुहावर का अर्थ लिखकर वाक्य मे प्रयोग कीजिए :
1. आईना बनाना
उत्तर : बहुत चमकदार बनाना ।
वाक्य : कारीगर ने पत्थर के टुकड़े को घिसकर आईने जैसा बना दिया ।
2. रोब जमाना
वाक्य : कारीगर ने पत्थर के टुकड़े को घिसकर आईने जैसा बना दिया ।
2. रोब जमाना
उत्तर : प्रभाव दिखाना ।
वाक्य : मालिक अपने नौकरों पर रोब जमते है ।
3. नायक मे दम करना
वाक्य : मालिक अपने नौकरों पर रोब जमते है ।
3. नायक मे दम करना
उत्तर : बहुत परेशान करना ।
वाक्य : शिवाजी के सैनिकों ने मुगल सैनिकों कि नाक मे दम कर दिया था ।
40. निम्नलिखित वाक्यों का वचन-परिवर्तन करके वाक्य फिर से लिखिए :
1. लड़के मैदान में खेल रहे हैं ।
उत्तर : लड़का मैदान में खेल रहा है ।
2. आकाश में पक्षी उड़ रहे है ।
उत्तर : आकाश में पक्षी उड़ रहा है ।
3. मैने आज एक व्यक्ति कि मदद कि ।
उत्तर : मैने आज अनेक व्यक्तियों कि मदद कि ।
4. उघान में हर-भरा पेड़ है ।
उत्तर : उघान मे हरे – भरे पेड़ है ।
5. मेरी किताब वापस दीजिए ।
उत्तर : मेरी किताबें वापस दीजिए ।
41. लिंग के आधार पर वाक्य सही है या गलत? अगर वाक्य गलत है , तो सुधारकर फिर – से लिखिए :
1. मेरे पास एक बड़ी सन्दुक है ।
वाक्य : शिवाजी के सैनिकों ने मुगल सैनिकों कि नाक मे दम कर दिया था ।
40. निम्नलिखित वाक्यों का वचन-परिवर्तन करके वाक्य फिर से लिखिए :
1. लड़के मैदान में खेल रहे हैं ।
उत्तर : लड़का मैदान में खेल रहा है ।
2. आकाश में पक्षी उड़ रहे है ।
उत्तर : आकाश में पक्षी उड़ रहा है ।
3. मैने आज एक व्यक्ति कि मदद कि ।
उत्तर : मैने आज अनेक व्यक्तियों कि मदद कि ।
4. उघान में हर-भरा पेड़ है ।
उत्तर : उघान मे हरे – भरे पेड़ है ।
5. मेरी किताब वापस दीजिए ।
उत्तर : मेरी किताबें वापस दीजिए ।
41. लिंग के आधार पर वाक्य सही है या गलत? अगर वाक्य गलत है , तो सुधारकर फिर – से लिखिए :
1. मेरे पास एक बड़ी सन्दुक है ।
उत्तर : गलत
वाक्य : मेरे पास एक बड़ा सन्दुक है ।
2. मैने अहमदाबाद से अंबाजी की टिकट ली ।
वाक्य : मेरे पास एक बड़ा सन्दुक है ।
2. मैने अहमदाबाद से अंबाजी की टिकट ली ।
उत्तर : गलत
वाक्य : मैने अहमदाबाद से अंबाजी का टिकट लिया ।
3. रावण के साथ युद्ध मे राम का विजय हुआ ।
वाक्य : मैने अहमदाबाद से अंबाजी का टिकट लिया ।
3. रावण के साथ युद्ध मे राम का विजय हुआ ।
उत्तर : गलत
वाक्य : रावण के साथ युद्ध में राम की विजय हुई ।
4. मैने पुस्तक खरीदी ।
4. मैने पुस्तक खरीदी ।
उत्तर : सही
5. रमेश की स्कूल विशाल है ।
5. रमेश की स्कूल विशाल है ।
उत्तर : गलत
वाक्य : रमेश का स्कूल विशाल है ।
6. आपकी आवाज मधुर है ।
वाक्य : रमेश का स्कूल विशाल है ।
6. आपकी आवाज मधुर है ।
उत्तर : सही
7. रोहन को क्रिकेट खेलने में बड़ी मजा आती है ।
7. रोहन को क्रिकेट खेलने में बड़ी मजा आती है ।
उत्तर : गलत
वाक्य : रोहन को क्रिकेट खेलने मे बड़ा मजा आता है ।
8. हमें पौष्टिक खुराक लेना चाहिए ।
वाक्य : रोहन को क्रिकेट खेलने मे बड़ा मजा आता है ।
8. हमें पौष्टिक खुराक लेना चाहिए ।
उत्तर : गलत
वाक्य : हमें पौष्टिक खुराक लेनी चाहिए ।
9. मैने एक सुंदर तस्वीर देखा ।
वाक्य : हमें पौष्टिक खुराक लेनी चाहिए ।
9. मैने एक सुंदर तस्वीर देखा ।
उत्तर : गलत
वाक्य : मैने एक सुंदर तस्वीर देखी ।
10. आज भारी बरसात हुआ ।
वाक्य : मैने एक सुंदर तस्वीर देखी ।
10. आज भारी बरसात हुआ ।
उत्तर : गलत
वाक्य : आज भारी बरसात हुई ।
42. निम्नलिखित परिच्छेद का मातृभाषा में अनुवाद कीजिए :
एक बार अवन्ती के देश में तीन व्यापारी आए । राज दरबार में उन्होंने प्राथॅना की, कि उनके प्रश्नों के उत्तर दीए जाएँ । कोई भी दरबारी व्यापारीयों के प्रश्नों के उत्तर नहीं दे सका । यहाँ तक कि राजा भी उलझन में पड़ गये । तब किसी ने कहा कि अवन्ती को बुलवाया जाए, वही इनके प्रश्नों के उत्तर दे सकता है । राजा ने अवन्ती को बुलाने की आज्ञा दी । हाथ में लाठी लिए हुए अपने गधे पर सवार अवन्ती दरबार में पहुंचा ।
उत्तर : એક વખત અવન્તીના દેશમાં ત્રણ વ્યાપારી આવ્યા. રાજદરબારમાં તેમને વિનંતી કરી કે તેમના પ્રશ્નોના જવાબ આપવામાં આવે. કોઈ પણ દરબારી વેપારીના પ્રશ્નોના જવાબ આપી શક્યો નહિ. એટલે સુધી કે રાજા પણ મૂંઝવણમાં પડી ગયા. ત્યારે કોઈએ કહ્યું કે અવન્તીને બોલાવવામાં આવે, તે જ આમના પ્રશ્નોના જવાબ આપી શકે એમ છે. રાજાએ અવન્તીને બોલાવવાની આજ્ઞા કરી. હાથમાં લાકડી લઇ, પોતાના ગધેડા ઉપર બેસીને અવન્તી દરબારમાં પહોચ્યો.
43. ‘देवेन्द्र की मानवता’ विषय पर पाँच से सात वाक्य लिखिए ।
उत्तर : देवेन्द्र के लिए इंसान कि सेवा व्यक्ति का सबसे पहला कर्तव्य और सबसे बड़ा धर्म था । उसने बूढ़े भिखारी कि मदद करके अपनी इसी मानवता का परिचय दिया था । उसे परीक्षा के लिए स्कूल पहुँचना था, परंतु रास्ते मे बूढ़े, अंधे भिखारी को कराहता हुआ व उसके पैर से खून बहता देख, देवेन्द्र ने उसे अस्पताल पहुँचना जरूरी समझा । वह उसे सहारा देकर अस्पताल ले गया और वहा उसे भर्ती कराया ।
44. निम्नलिखित वाक्य कौन किसे कहता है लिखिए :
1.“अंधा है क्या ? देखकर नहीं चलता । मेरे कप टूट गए । ”
वाक्य : आज भारी बरसात हुई ।
42. निम्नलिखित परिच्छेद का मातृभाषा में अनुवाद कीजिए :
एक बार अवन्ती के देश में तीन व्यापारी आए । राज दरबार में उन्होंने प्राथॅना की, कि उनके प्रश्नों के उत्तर दीए जाएँ । कोई भी दरबारी व्यापारीयों के प्रश्नों के उत्तर नहीं दे सका । यहाँ तक कि राजा भी उलझन में पड़ गये । तब किसी ने कहा कि अवन्ती को बुलवाया जाए, वही इनके प्रश्नों के उत्तर दे सकता है । राजा ने अवन्ती को बुलाने की आज्ञा दी । हाथ में लाठी लिए हुए अपने गधे पर सवार अवन्ती दरबार में पहुंचा ।
उत्तर : એક વખત અવન્તીના દેશમાં ત્રણ વ્યાપારી આવ્યા. રાજદરબારમાં તેમને વિનંતી કરી કે તેમના પ્રશ્નોના જવાબ આપવામાં આવે. કોઈ પણ દરબારી વેપારીના પ્રશ્નોના જવાબ આપી શક્યો નહિ. એટલે સુધી કે રાજા પણ મૂંઝવણમાં પડી ગયા. ત્યારે કોઈએ કહ્યું કે અવન્તીને બોલાવવામાં આવે, તે જ આમના પ્રશ્નોના જવાબ આપી શકે એમ છે. રાજાએ અવન્તીને બોલાવવાની આજ્ઞા કરી. હાથમાં લાકડી લઇ, પોતાના ગધેડા ઉપર બેસીને અવન્તી દરબારમાં પહોચ્યો.
43. ‘देवेन्द्र की मानवता’ विषय पर पाँच से सात वाक्य लिखिए ।
उत्तर : देवेन्द्र के लिए इंसान कि सेवा व्यक्ति का सबसे पहला कर्तव्य और सबसे बड़ा धर्म था । उसने बूढ़े भिखारी कि मदद करके अपनी इसी मानवता का परिचय दिया था । उसे परीक्षा के लिए स्कूल पहुँचना था, परंतु रास्ते मे बूढ़े, अंधे भिखारी को कराहता हुआ व उसके पैर से खून बहता देख, देवेन्द्र ने उसे अस्पताल पहुँचना जरूरी समझा । वह उसे सहारा देकर अस्पताल ले गया और वहा उसे भर्ती कराया ।
44. निम्नलिखित वाक्य कौन किसे कहता है लिखिए :
1.“अंधा है क्या ? देखकर नहीं चलता । मेरे कप टूट गए । ”
उत्तर : चायवला बालक को
2.“जीते रहो बेटा ! भगवान तुम्हें अच्छे नंबर से उत्तीर्ण करे ।”
उत्तर : भिखारी देवेन्द्र को
3. “ चलो बाबा, तुम्हें अस्पताल तक पहुँचा दूँ । ”
उत्तर : देवेन्द्र भिखारी को
4.“ सर ! परीक्षा शरू हो गई हे और देवेन्द्र अभी तक अनुपस्थित है । ”
उत्तर : अध्यापक प्रधानाध्यापक को
5.“ शाबाश ! तुमने यह जानते हुए भी कि परीक्षा का समय है, अपना कर्तव्य निभाया ।”
उत्तर : प्रधानाध्यपक देवेन्द्र को
6.“ जूते चमका दूँ, शानदार कर दूँगा । ”
उत्तर : बूटपालिशवल राहगीर को
0 Comments