1. रहीम का पूरा नाम क्या है ?
उत्तर :
रहीम का पूरा नाम अब्दुल रहीम खानखाना है । 

2. रामचरितमानस ग्रंथ किसने लिखा है?
उत्तर :
तुलसीदास

3. कबीर साईं से कितना मांगते हैं
उत्तर :
कबीर साईं से इतना मांगते हैं, कबीर संग्रह करना सही नहीं समझते। मैं भगवान से उतना ही अन्न और धन मांगते हैं, जितना उनके परिवार के लिए जरूरी है। उनके परिवार में ना कोई भुखा रहै । और द्वार पर आया हुआ कोई भी साधु भी भूखा ना जाए । कबीर ईश्वर से इससे अधिक कुछ भी नहीं चाहते हैं।

4. मैं भी भूखा ना रहूं..........न भूखा जाए
उत्तर :
साधु

5. कबीर किसे अपने द्वार से भूखा नहीं जाने देना चाहते?
उत्तर :
कबीर उनके द्वार पर आए हुए साधु फकीर को भूखा नहीं जाने देना चाहते हैं ।

6. बिना सोचे कार्य करने से क्या होता है?
उत्तर :
बिना सोचे समझे कार्य करने से युवा बिगड़ जाता है । काम बिगड़ने पर पछतावा होता है। साथ ही दुनिया में हंसी भी होती है। लोग मजाक उड़ाते हैं। इस प्रकार बिना सोचे कार्य करने से उनके बिगड़ जाने पर पछताना पड़ता है।

7. कबीर कहां खड़े होकर सभी की कुशलता मांग रहे हैं?
उत्तर :
बाजार में

8. ना काहू से दोसती ना काहू से .......
उत्तर :
बैर

9. रहीम किस मनुष्य को मरा हुआ समझते हैं?
उत्तर :
जो कहीं दूसरों के पास मांगने जाते हैं रहीम उन्हें मरा हुआ समझते हैं ।

10. उनते पहले वे......., जिन मुख निकसत नाही।
उत्तर :
मुए

11. चंदन और भुजंग के उदाहरण द्वारा रहीम क्या कहते हैं?
उत्तर :
रहीम कहते हैं कि सज्जन व्यक्ति बुरे लोगों के साथ रहे तो भी उनसे प्रभावित नहीं होंगे । इस प्रकार चंदन के पेड़ पर सांप लिपटे होने पर भी उसमें सांपों का विष व्यापत नहीं होता। वह उसके विष से अछुता ही उसी तरह यदि व्यक्ति उत्तम कोटि का है , तो वह संसार में रहकर भी वहां की बुराइ यो से दूर ही रहेगा। उनका उस पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

12. सांप किस वृक्ष पर लिपटे रहते है?
उत्तर :
चंदन के

13. चंदन विष व्यापत नहीं लिपटे रहत ........।
उत्तर :
भुजंग 

14. कुसंग किन का कुछ नहीं बिगाड़ सकता?
उत्तर :
उत्तम प्रकृति वालों का कुसंग कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता।

15. रहीम बड़े लोगों की क्या विशेषता बताते हैं?
उत्तर :
रहीम बड़े लोगों की विशेषता बताते हुए कहते हैं कि बड़े लोग कभी भी अपने मुख से स्वयं की बढ़ाई नहीं करते। वह बड़ी-बड़ी बातें करके अपना बड़प्पन नहीं दिखाते हैं। जिस प्रकार हीरा मूल्यवान रत्न होने पर भी स्वयं अपना मूल्य नहीं बताता, वैसे ही बड़े लोग खुद कभी अपनी प्रशंसा नहीं करते हैं।

16. हीरा क्या नहीं कहता है?
उत्तर :
अपना मोल

17. रहीम के अनुसार हीरा बड़ा क्यों है?
उत्तर :
रहीम के अनुसार हीरा बड़ा है क्योंकि वह कभी अपना मूल्य स्वयं नहीं बताता।

18. रहीम के अनुसार बड़ा कौन है?
उत्तर :
रहीम के अनुसार बड़ा वह है जो कभी भी अपने मुंह से अपनी बड़ाई नहीं करता है।

19. तुलसीदास किस के घर नहीं जाना चाहते?
उत्तर :
तुलसीदास ऐसे लोगों के घर नहीं जाना चाहते जहा आपने पन की भावना ना हो। हमें आया हुआ देखकर लोग हर्ष का अनुभव ना करें। जिनकी आंखों में स्नेह की चमक पैदा ना हो । ऐसे घर में कभी नहीं जाना चाहिए।

20. ' कंचन ' शब्द का समानार्थी शब्द बताइए।
उत्तर :
सोना