व्याकरण

प्रश्न 1. शब्दसमूह के लिए एक शब्द लिखिए :
1. बिना फल की अपेक्षा
उत्तर : निष्काम
2. भीतर रहा हुआ
उत्तर : निहित
3. विश्व विद्यालयों का प्रमाणपत्र देने का उत्सव
उत्तर : निहित
4.  जड़ मूल से नष्ट करना
उत्तर : उन्मूलन

प्रश्न 2 समानार्थी शब्द लिखिए :
( 1 ) समर्पण = ...............
उत्तर : त्याग
( 2 ) समन्वय = 
...............
उत्तर :संयोग
( 3 ) आस्था = 
...............
उत्तर : विश्वास 
( 4 ) आह्वान = ...............
उत्तर : पुकार, बुलाव
( 5 ) दक्षता = 
...............
उत्तर : निपुणता
( 6 ) तरजीह =
...............
उत्तर : प्राधान्य , अग्रिमता

3. विरोधी शब्द लिखिए
( 1 ) सफलता x 
...............
उत्तर : निष्फलता
( 2 ) सामान्य x 
...............
उत्तर : विशेष 
( 3 ) आशा x ...............
उत्तर : निराशा
( 4 )देश x 
...............
उत्तर : विदेश
( 5 ) जीवन x 
...............
उत्तर : मृत्यु
( 6 ) प्रारंभ x 
...............
उत्तर : अंत
( 7 ) आज़ादी x 
...............
उत्तर : गुलामी 
( 8 ) निकट x ...............
उत्तर : दूर
( 9 ) निर्वाचित x 
...............
उत्तर : अनिर्वाचित
( 10 ) सेवक x 
...............
उत्तर : मालिक

प्रश्न 5. ' मेरा प्रिय नेता ' विषय पर अपनी नोटबुक में निबंध लिखिए ।
उत्तर :
         मेरे प्रिय नेता श्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी है। उसका जन्म 17 दिसंबर 1950 को गुजरात के वड़नगर मेहसाणा जिले में हुआ । उनके पिताजी का नाम दामोदर दास तथा माता जी का नाम हीरा बहन है। नरेंद्र मोदी को बचपन से पढ़ने का बहुत शौक था और वह बहुत ही अच्छे वक्ता थे ।
                 श्री नरेंद्र मोदी सन 2001 में गुजरात के मुख्यमंत्री बने और उसके बाद वह कभी नहीं हारे। गुजरात में उन्होंने जिस प्रकार से निक विकास किया वह पूरे देश के लिए एक प्रेरणा है ।2014 में भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा का चुनाव में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लड़ा तथा भारतीय जनता पार्टी को भारी बहुमत मिला और नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाया गया। 26 मई 2014 को श्री नरेंद्र मोदी भारत के 15 प्रधानमंत्री बने।
                श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनी सरकार की योजनाएं है प्रधानमंत्री जनधन योजना, स्वच्छ भारत अभियान, प्रधानमंत्री उज्जवल योजना, कृषि सिंचाई योजना इत्यादि बहुत सी योजनाओं को कार्यान्वित किया गया है। श्री नरेंद्र मोदी में निर्णय लेने की लाजवाब क्षमता है। जैसे कि नोटबंदी जीएसटी लागू करना और सर्जिकल स्ट्राइक इन में से मुख्य रूप से शामिल है।
                श्री नरेंद्र मोदी केवल 6 घंटे सोते हैं और बाकी घंटों में राष्ट्र के लिए दिन ,रात काम कर रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि मोदी जी इंसान को ऊंचाइयों के शिखर की ओर ले जाएंग ।