21. विद्या रूपी धन किस प्रकार पाया जा सकता है?
उत्तर :
 विद्या रूपी धन परिश्रम करके पाया जाता है।

22. विद्या धन ........ बिना कहो जो पावे कौन।
उत्तर : 
उद्यम

23. हवा पाने के लिए किस से हिलाना जरूरी है?
उत्तर : 
पंखा

24. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
1. यदि भगवान आपको कुछ मांगने के लिए कहे तो आप क्या मांगना चाहेंगे।
उत्तर : यदि भगवान मुझे कुछ मांगने के लिए कहे तो मैं उनसे यही मांग लूंगा कि मुझे इतनी शक्ति दें जिससे मैं अपने परिवार मित्र समाज और देश को मदद कर सकूं। 

2. अच्छे व्यक्ति की संगति से आपको क्या लाभ हो सकते हैं?
उत्तर :
 अच्छे व्यक्ति की संगत से मेरी बुद्धि सोच अच्छी होगी मेरा चरित्र अच्छा बनेगा ।अपने निश्चित लक्ष्य को पाने के लिए मुझे प्रेरणा मिलेगी। और रुकावट को दूर करने के उपाय मिलेंगे सही रूप से सुखी जीवन जीने का तरीका सीख लूंगा। मैं अपनी बुरी आदत को दूर कर सकूंगा।

3. लोग किन किन कारणों से भीख मांगते हैं?
उत्तर :
 लोग आय का कोई साधन ना होने पर विवश होकर भीख मांग कर अपना पेट भरते हैं। कुछ लोग अपाहिज हो जाने के कारण भीख मांगते हैं। प्राकृतिक आपदाओं जैसे भूकंप, बाढ, सुखा मैं सब कुछ नष्ट हो जाने पर लोग भीख मांगते हैं । कुछ लोग तो मेहनत नहीं करना चाहते ऐसे लोगों ने भीख को ही अपना व्यवसाय बना लिया है।

व्याकरण

प्रश्न 1 निम्नलिखित शब्दों का अर्थ बताइए:
1. उद्यम- ......................
उत्तर : परिश्रम

2. प्रकृति – ......................
उत्तर : स्वभाव

3. खैर – ......................
उत्तर : कुशल

4. कुसंग – ......................
उत्तर : बुरी संगत

5. कंचन – ......................
उत्तर : सोना

6. दुख – ......................
उत्तर : खेद

7. भुजंग – ......................
उत्तर : सांप

8. हर्ष – ......................
उत्तर : खुशी

प्रश्न 2 निम्नलिखित दोहे के भावार्थ लिखिए:
1. बिना विचारे जो करें, सो पीछे पछताए
काम बिगाड़े आपनो जग में हो तो हंसाय
उत्तर :
 प्रस्तुत पंक्ति में कबीर कहते हैं कि जो व्यक्ति बिना सोचे समझे काम करता है वह बाद में पछताता है । वह इस प्रकार अपना काम तो बिगड़ता है ।और दुनिया में उसकी हंसी भी उड़ाई जाती है ।

2. बड़े बड़ाई ना करें, बड़े न बोले बोल
रहिमन हीरा कब कहे लाख टका मेरो मोल
उत्तर :
 प्रस्तुत पंक्ति में रहीम जी कहते हैं कि बड़े लोग कभी अपनी प्रशंसा स्वयं नहीं करते । जो झचमुच बड़ा है वह कभी बड़े बोल नहीं बोलता। बड़ी-बड़ी बातें नहीं करता। हिरा कभी नहीं कहता कि उसका मूल्य लाख रुपया है । 

3. आवत ही हरषै नहीं, नहीं नैनन नहीं स्नेह,
तुलसी वहां न जाइए, कंचन बरसे मेघ
उत्तर : 
प्रस्तुत दोहे में तुलसीदास कहते हैं कि जिस घर में लोगों का ह्रदय तुम्हें आया हुआ देखकर खुश ना हो। और जिनकी आंखों में नए की भावना ना हो उस घर में कभी मत जाओ फिर भले ही वहां सोना ही क्यों न बरसता हो। 

प्रश्न 3 दोहे पूर्ण कीजिए और लिखिए:
1. साईं इतना........भूखा जाए ।
उत्तर : साईं इतना दीजिए जामे कुटुम समाय,
मैं भी भूखा ना रहूं साधु न भूखा जाए

2. जो रहीम.......रहत भुजंग ।
उत्तर : 
 रहीम उत्तम प्रकृति, का करि सकत कुसंग
चंदन विष व्यापत नहीं, लिपटे रहत भुजंग

3. विद्याधन........को पोर्न
उत्तर : 
विद्या धन उद्यम बिना कहो जो पावे कौन,
बिना हिलाए ना मिले जो पंखा को पौन

प्रश्न 4 समानार्थी शब्द लिखिए:
1. नाद - 
......................
उत्तर : ध्वनि

2. साधु – ......................
उत्तर :  सज्जन

3. जग – ......................
उत्तर : संसार

4. दोस्ती –......................
उत्तर :  मित्रता

5. प्रकृति – ......................
उत्तर : स्वभाव

6. भुजंग – ......................
उत्तर : सर्प

7. उद्यम – ......................
उत्तर : परिश्रम

8. कुटुंब – ......................
उत्तर : परिवार

प्रश्न 5 निम्नलिखित शब्दों का वचन परी वर्तन कीजिए:
1. गमला- 
......................
उत्तर : गमले

2.माला -
......................
उत्तर : मालाऐ

3. कहानी – ......................
उत्तर : कहानियाँ

4. तिथि – ......................
उत्तर : तिथियां

5. डिबिया – ......................
उत्तर : डिबिया

6. चूड़ी- ......................
उत्तर : चूड़ियां

7. सेना -......................
उत्तर : सेनाएँ

8. वस्तु -......................
उत्तर : वस्तुएं

9. सहेली – ......................
उत्तर : सहेलियां