उत्तर : किराया
2. किराएदार ने मालिक को भाड़ा क्यों नहीं दिया था ?
उत्तर : किराएदार मकान को अपना ही समझता था । इसलिऐ उसने भाड़ा नही दिया था ।
3. सोनू को चोट कहाँ लगी थी?
उत्तर : सोनी को सिर में चोट लगी थी ।
4. सोनी पत्थर से.....................ठोक रहा था ।
उत्तर : कील
5. सोनू को चोट किस प्रकार लगी ?
उत्तर : सोनू ने सिर से किल ठोकने की कोशिश की इसलिए उसे चोट लगी ।
6. आदमी ने सोनी से किसका इस्तेमाल करने को कहा ?
उत्तर : आदमौ ने सोनी को खोपड़ी का इस्तेमाल करने को कहा ।
7. ............इतिहास में फेल हो गया था ।
उत्तर : डब्बू
8. डब्बू इतिहास में फेल क्यों हो गया था ?
उत्तर : डब्बू इतिहास में फेल हो गया क्योंकि, सभी प्रश्न उस समय के पूछे गए थे, जब वह पैदा नहीं हुआ था ।
9. मुन्ना ने रात को कितने बजे तक पढ़ाई की थी ?
उत्तर : मुन्ना ने रात को डेढ़ बजे तक पढ़ाई की थी ।
10. मोहल्ले की लाइट कितने बजे चली गई थी ?
उत्तर : मोहल्ले की लाइट रात को ग्यारह बजे के बाद चली गई थी ।
11. मुन्ना को लाइट बंध होने का पता क्यों नही चला ?
उत्तर : मुन्ना पढ़ाई करने में मगन था, इसलिए उसे लाइट बंध होने का पता नहीं चला ।
12. निम्नलिखित परिच्छेद में से मुहावरे ढूँढ़िए और उनके अर्थ देखर वाक्य-प्रयोग कीजिए :
रमेश पढ़ाई में होशियार लड़का है, इसलिए रमेश पिताजी के आँखो का तारा है । इस साल रमेश ने कमर कसके परीक्षा की तैयारी की थी । जब वह परीक्षा देने गया तो उसका ईद का चाँद मित्र महेश का नंबर भी उसके नज़दीक था । महेश आस्तीन का साँप निकला और वह अध्यापक की नज़र चुरा के रमेश की कॉपी में से नकल कर रहा था । उस वक्त अध्यापक ने देखा और वे आग बबूला हो गये ।
उत्तर :
उत्तर : कील
5. सोनू को चोट किस प्रकार लगी ?
उत्तर : सोनू ने सिर से किल ठोकने की कोशिश की इसलिए उसे चोट लगी ।
6. आदमी ने सोनी से किसका इस्तेमाल करने को कहा ?
उत्तर : आदमौ ने सोनी को खोपड़ी का इस्तेमाल करने को कहा ।
7. ............इतिहास में फेल हो गया था ।
उत्तर : डब्बू
8. डब्बू इतिहास में फेल क्यों हो गया था ?
उत्तर : डब्बू इतिहास में फेल हो गया क्योंकि, सभी प्रश्न उस समय के पूछे गए थे, जब वह पैदा नहीं हुआ था ।
9. मुन्ना ने रात को कितने बजे तक पढ़ाई की थी ?
उत्तर : मुन्ना ने रात को डेढ़ बजे तक पढ़ाई की थी ।
10. मोहल्ले की लाइट कितने बजे चली गई थी ?
उत्तर : मोहल्ले की लाइट रात को ग्यारह बजे के बाद चली गई थी ।
11. मुन्ना को लाइट बंध होने का पता क्यों नही चला ?
उत्तर : मुन्ना पढ़ाई करने में मगन था, इसलिए उसे लाइट बंध होने का पता नहीं चला ।
12. निम्नलिखित परिच्छेद में से मुहावरे ढूँढ़िए और उनके अर्थ देखर वाक्य-प्रयोग कीजिए :
रमेश पढ़ाई में होशियार लड़का है, इसलिए रमेश पिताजी के आँखो का तारा है । इस साल रमेश ने कमर कसके परीक्षा की तैयारी की थी । जब वह परीक्षा देने गया तो उसका ईद का चाँद मित्र महेश का नंबर भी उसके नज़दीक था । महेश आस्तीन का साँप निकला और वह अध्यापक की नज़र चुरा के रमेश की कॉपी में से नकल कर रहा था । उस वक्त अध्यापक ने देखा और वे आग बबूला हो गये ।
उत्तर :
(1) आँखो का तारा : बहुत प्यारा
वाक्य : बच्चे अपनी माँ की आँखो का तारा होते हैं ।
वाक्य : बच्चे अपनी माँ की आँखो का तारा होते हैं ।
(2) कमर कसना : अच्छी तरह तैयार होना
वाक्य : परीक्षा में प्रथम आने के लिए मैंने कमर कस ली हैं ।
वाक्य : परीक्षा में प्रथम आने के लिए मैंने कमर कस ली हैं ।
(3) ईद का चाँद होना : बहुत दिन बाद मिलना ।
वाक्य : मेरा मित्र आजकल ईद का चाँद हो गया है ।
(4) नजर चुराना : किसी का ध्यान न जाए इस तरह काम करना ।
वाक्य : चोरी करने के बाद चोर नजर चुराकर भाग गया ।
(5) आग बबूला होना : वहुत क्रोधित होना ।
वाक्य : विद्यालय से शिकायत आने पर पिताजी आग बबूला हो गए ।
(6) आस्तीन का साँप : कपटी मित्र होना ।
वाक्य : मेरा मित्र आस्तीन का साँप निकला ।
13. रेखांकित शब्दो के लिंग बदलकर वाक्य फिर से लिखिए :
(1) मेरे दादाजी यात्रा पर गये हैं ।
उत्तर : मेरी दादीजी यात्रा पर गई है ।
वाक्य : मेरा मित्र आजकल ईद का चाँद हो गया है ।
(4) नजर चुराना : किसी का ध्यान न जाए इस तरह काम करना ।
वाक्य : चोरी करने के बाद चोर नजर चुराकर भाग गया ।
(5) आग बबूला होना : वहुत क्रोधित होना ।
वाक्य : विद्यालय से शिकायत आने पर पिताजी आग बबूला हो गए ।
(6) आस्तीन का साँप : कपटी मित्र होना ।
वाक्य : मेरा मित्र आस्तीन का साँप निकला ।
13. रेखांकित शब्दो के लिंग बदलकर वाक्य फिर से लिखिए :
(1) मेरे दादाजी यात्रा पर गये हैं ।
उत्तर : मेरी दादीजी यात्रा पर गई है ।
(2) एक आदमी ने मुझसे कहा ।
उत्तर : एक औरत ने मुझसे कहा ।
उत्तर : एक औरत ने मुझसे कहा ।
(3) लेखक कहानी लिख रहा है ।
उत्तर : लेखिका कहानी लिख रही है ।
(4) मेरी मालकिन का स्वभाव बहुत अच्छा हैं ।
उत्तर : मेरे मालिक का स्वभाव वहुत अच्छा हैं ।
(5) बारिश को देखकर मोर नाचने लगा ।
उत्तर : बारिश को देखकर मोरनी नाचने लगी ।
(6) जंगल में शेर दहाड़ रहा है ।
उत्तर : जंगल में शेरनी दहाड़ रही हैं ।
(7) सेठ दुकान में बैठे हैं ।
उत्तर : सेठानी दुकान में बैठी है ।
(8) अध्यापक पढ़ा रहे हैं ।
उत्तर : अध्यापिका पढ़ा रही है ।
(9) पंडित रामायण सुनाने लगे ।
उत्तर : पंडिताइन रामायण सुनाने लगी ।
(10) लड़का दुकान के पास खड़ा है ।
उत्तर : लड़की दुकान के पास खड़ी है ।
उत्तर : लेखिका कहानी लिख रही है ।
(4) मेरी मालकिन का स्वभाव बहुत अच्छा हैं ।
उत्तर : मेरे मालिक का स्वभाव वहुत अच्छा हैं ।
(5) बारिश को देखकर मोर नाचने लगा ।
उत्तर : बारिश को देखकर मोरनी नाचने लगी ।
(6) जंगल में शेर दहाड़ रहा है ।
उत्तर : जंगल में शेरनी दहाड़ रही हैं ।
(7) सेठ दुकान में बैठे हैं ।
उत्तर : सेठानी दुकान में बैठी है ।
(8) अध्यापक पढ़ा रहे हैं ।
उत्तर : अध्यापिका पढ़ा रही है ।
(9) पंडित रामायण सुनाने लगे ।
उत्तर : पंडिताइन रामायण सुनाने लगी ।
(10) लड़का दुकान के पास खड़ा है ।
उत्तर : लड़की दुकान के पास खड़ी है ।
14. उदाहरण के अनुसार शब्द का चार-चार वाक्यो में प्रयोग कीजिए :
उदाहरण : घर
वाक्य : मेरा घर सूरत में है ।
मुझे अपना घर बहुत पसंद है ।
मेरे घर में तीन कमरे है ।
मैं अपना घर साफ रखता हूँ ।
(1) बाग
उत्तर : बाग में लोग सुबह सैर करने जाते हैं ।
बाग में बच्चे खेलते हैं ।
बाग में सुंदर-सुंदर फूल होते हैं ।
मेरे घर के पास एक बाग है ।
(2) नदी
उत्तर : नदी से हमें पानी मिलता है ।
नदी में नावें चलती हैं ।
गंगा पवित्र नदी है ।
लोग नदी में स्नान करते हैं ।
(3) दोस्त
उत्तर : सच्चा दोस्त औषधि के समान होत है ।
मेरे दोस्त का नाम धर्मेश है ।
मेरा दोस्त पढ़ने में होशियार हैं ।
हमें अच्छे लोगों को ही दोस्त बनाना चाहिए ।
(4) पंसद
उत्तर : सबकी अपनी-अपनी पंसद होती है ।
मुझे लाल रंग बहुत पसंद है ।
मीना को पर्वतीय स्थलों पर घूमना पंसद है ।
बच्चों को कुल्फी बहुत पसंद होती है ।
(5) कहानी
उत्तर : मेरी दादी मुझे कहानी सुनाती है ।
पंचतंत्र की कहानियाँ सभी को अच्छी लगती है ।
कहानियों से हमें सीख मिलती है ।
प्रेमचंद की कहानियाँ रोनक है ।
15. निम्नलिखित कहावतों कर अर्थ लिखिए :
(1) अक्ल बड़ी या भैंस ?
उत्तर : शरीर बड़ा होने की अपेक्षा अक्ल बड़ी होती है ।
(2) जो गरजते हैं वो बरसते नहीं
उत्तर : जी डींग मारते है, वे काम नहीं करते ।
(3) आसमान से गिरा खिजूर में अटका
उत्तर : एक के बाद एक विपत्ति में फँसना ।
(4) जैसी करनी वैसी भरनी
उत्तर : जो जैसा करते हैं उसे उसी के अनुसार फल मिलता है ।
16. विरोधी शब्द लिखिए :
(1) मालिक ✖...............
उदाहरण : घर
वाक्य : मेरा घर सूरत में है ।
मुझे अपना घर बहुत पसंद है ।
मेरे घर में तीन कमरे है ।
मैं अपना घर साफ रखता हूँ ।
(1) बाग
उत्तर : बाग में लोग सुबह सैर करने जाते हैं ।
बाग में बच्चे खेलते हैं ।
बाग में सुंदर-सुंदर फूल होते हैं ।
मेरे घर के पास एक बाग है ।
(2) नदी
उत्तर : नदी से हमें पानी मिलता है ।
नदी में नावें चलती हैं ।
गंगा पवित्र नदी है ।
लोग नदी में स्नान करते हैं ।
(3) दोस्त
उत्तर : सच्चा दोस्त औषधि के समान होत है ।
मेरे दोस्त का नाम धर्मेश है ।
मेरा दोस्त पढ़ने में होशियार हैं ।
हमें अच्छे लोगों को ही दोस्त बनाना चाहिए ।
(4) पंसद
उत्तर : सबकी अपनी-अपनी पंसद होती है ।
मुझे लाल रंग बहुत पसंद है ।
मीना को पर्वतीय स्थलों पर घूमना पंसद है ।
बच्चों को कुल्फी बहुत पसंद होती है ।
(5) कहानी
उत्तर : मेरी दादी मुझे कहानी सुनाती है ।
पंचतंत्र की कहानियाँ सभी को अच्छी लगती है ।
कहानियों से हमें सीख मिलती है ।
प्रेमचंद की कहानियाँ रोनक है ।
15. निम्नलिखित कहावतों कर अर्थ लिखिए :
(1) अक्ल बड़ी या भैंस ?
उत्तर : शरीर बड़ा होने की अपेक्षा अक्ल बड़ी होती है ।
(2) जो गरजते हैं वो बरसते नहीं
उत्तर : जी डींग मारते है, वे काम नहीं करते ।
(3) आसमान से गिरा खिजूर में अटका
उत्तर : एक के बाद एक विपत्ति में फँसना ।
(4) जैसी करनी वैसी भरनी
उत्तर : जो जैसा करते हैं उसे उसी के अनुसार फल मिलता है ।
16. विरोधी शब्द लिखिए :
(1) मालिक ✖...............
उत्तर : नौकर
(2) ऊँचा ✖...............
(2) ऊँचा ✖...............
उत्तर : नीचा
(3) प्रश्न ✖...............
उत्तर : उत्तर
(4) कल ✖...............
(4) कल ✖...............
उत्तर : आज
(5) रात ✖...............
(5) रात ✖...............
उत्तर : दिन
(6) अंधेरा ✖...............
(6) अंधेरा ✖...............
उत्तर : उजाला
0 Comments