उत्तर : चूहे ने हाथी से उसकी लूगी मांगी , क्योंकि उसके बेटे की शादी के अवसर पर उसे तंबू लगाना था ।
2. चूहे के घर किसकी शादी थी ?
(A) बेटे की ✓
(B) बेटी की
(C) बहन की
(D) भाई की
3. मुझे तो दिन ही खुजली होने लगती है ?
(A) 30 वें
(B) 15 वें
(C) 28 वें ✓
(D) 18 वें 4
4. ग्राहक क्या खरीदने आया था ?
उत्तर : ग्राहक टूथब्रश खरीदने आया था ।
5. ग्राहक ने दुकानदार को ताले के बारे में क्या सलाह दी ?
उत्तर : ग्राहक ने दुकानदार को ताले के बारे में यह सलाह दी कि वह दुकान पर ताला लगाकर घर पर आराम करें ।
2. चूहे के घर किसकी शादी थी ?
(A) बेटे की ✓
(B) बेटी की
(C) बहन की
(D) भाई की
3. मुझे तो दिन ही खुजली होने लगती है ?
(A) 30 वें
(B) 15 वें
(C) 28 वें ✓
(D) 18 वें 4
4. ग्राहक क्या खरीदने आया था ?
उत्तर : ग्राहक टूथब्रश खरीदने आया था ।
5. ग्राहक ने दुकानदार को ताले के बारे में क्या सलाह दी ?
उत्तर : ग्राहक ने दुकानदार को ताले के बारे में यह सलाह दी कि वह दुकान पर ताला लगाकर घर पर आराम करें ।
6. जहाँ ज्यादा बारिश होती है वहाँ क्या पाया जाता है ?
(A) हरियाली
(B) छाता ✓
(C) रेनकोट
(D) सभी
7. लखपति बनकर कौन पेरिस जाना चाहता है ?
(A) दूसरा दोस्त
(B) तीसरा दोस्त
(C) पहला दोस्त ✓
(D) इनमें से कोई नहीं
8. लखपति बनकर दूसरा दोस्त क्या करेगा ?
उत्तर : लखपति बनकर दूसरा दोस्त किसी लाभप्रद कारोबार में उन रूपयों को लगाएगा ।
9 . लखपति बनकर तीसरा दोस्त क्या करेगा ?
उत्तर : लखपति बनकर तीसरा दोस्त तब तक सोता रहेगा , जब तक वह करोड़पति न बन जाए ।
10. लड़के ने भूत , भविष्य और वर्तमान के उदाहरण कैसे दिए ?
उत्तर : लड़के ने उदाहरण देते हुए दादाजी को भूत , पिताजी को वर्तमान और स्वयं को उनका भविष्य बताया ।
11. रेल का किराया बढ़ने पर भी यात्रियों की संख्या में वृद्धि क्यों हो रही है ।
उत्तर : रेल का किराया बढ़ने पर भी यात्रियों की संख्या में वृद्धि हो रही है , क्योंकि हर आदमी यही सोचता है कि अगले साल किराया अधिक बढ़ जाएगा , इसलिए अभी यात्रा कर लें ।
12. शिक्षक ने सभी को किसका चित्र बनाने को कहा ?
(A) घोड़े का
(B) हाथी का
(C) बैल का
(D) गाय का ✓
13. कल्येश ने अपना पन्ना कोरा क्यों छोड़ दिया ?
उत्तर : कल्येश ने अपना पन्ना कोरा छोड़ने का कारण यह दिया कि शिक्षक ने घास खाती हुई गाय का चित्र बनाने को कहा था और गाय घास खाकर चली गई थी ।
14. चुनू को किसका चाँटा ज्यादा पसंद है ?
(A) मम्मी
(B) पापा ✓
(C) बहन
(D) भाई
15 . चुन्नू को पापा का चाँटा क्यों पसंद है ?
उत्तर : चुनू को पापा का चाँटा पसंद है क्योंकि , पापा उसे प्रति चाँटा पाँच रूपये देते हैं ।
16 .मातृभाषा में अनुवाद अपनी नोटबुक में लिखिए :
(B) हाथी का
(C) बैल का
(D) गाय का ✓
13. कल्येश ने अपना पन्ना कोरा क्यों छोड़ दिया ?
उत्तर : कल्येश ने अपना पन्ना कोरा छोड़ने का कारण यह दिया कि शिक्षक ने घास खाती हुई गाय का चित्र बनाने को कहा था और गाय घास खाकर चली गई थी ।
14. चुनू को किसका चाँटा ज्यादा पसंद है ?
(A) मम्मी
(B) पापा ✓
(C) बहन
(D) भाई
15 . चुन्नू को पापा का चाँटा क्यों पसंद है ?
उत्तर : चुनू को पापा का चाँटा पसंद है क्योंकि , पापा उसे प्रति चाँटा पाँच रूपये देते हैं ।
16 .मातृभाषा में अनुवाद अपनी नोटबुक में लिखिए :
( 1 ) एक साहब टैक्सी में बैठे और ड्राइवर से बोले – “ जरा तेज़ चलो वरना मेरा चित्रहार निकल जाएगा । “
ड्राइवर बोला – “ अगर मैं ज्यादा तेज़ चला तो कहीं ऐसा न हो कि आपके और मेरे चित्रों पर हार चढ़ जाए ।“
ઉત્તર : એક સાહેબે ટૅક્સીમાં બેસીને ડ્રાઇવરને કહ્યું કે “જરા ઝડપથી ચલાવ નહિતર મારુ ચિત્રહાર ચાલ્યુ જશે”
ડ્રાઇવરે કહ્યું “જો હું ઝડપથી ચલાવીશ તો તમારા અને મારા બન્નેના ચિત્ર પર હારચડી જાય.”
( 2 ) शिक्षक मोहन से “ मोहन , ताजमहल कहाँ पर है ? “ मोहन ने कुछ उत्तर नहीं दिया तो शिक्षक ने उसे बेंच पर खड़ा कर दिया । मोहन बेंच पर खड़े होकर , “ साहब , यहाँ पर से भी नहीं दिखाई देता । “
ઉત્તર : શિક્ષક મોહનને : “ મોહન , તાજમહાલ ક્યાં આવેલો છે ? ” મોહને કંઈજ જવાબ આપ્યો નહીં ત્યારે શિક્ષકે તેને પાટલી પર ઊભો કરી દીધો . મોહન પાટલી પર ઊભો રહીને : “ સાહેબ , અહીંથી પણ દેખાતો નથી”
17.अपने मित्र को निबंधलेखन प्रतियोगिता में प्रथम आने पर बधाई देता हुआ पत्र अपनी नोटबक में लिखिए ।
23, गजानन होम्स
सेंट मेरी स्कूत रोड ,
नरोडा .
अहमदाबाद -382325
15 नवंबर , 2018
प्रिय मित्र नयन,
सप्रेम नमस्ते ।
आज ही तुम्हारा पत्र मिला । पत्र में पड़ा कि , निबंधलेखन प्रतियोगिता में तुमने प्रथम क्रमांक प्राप्त किया है । वह इस मुझे बहुत खुशी हुई ।
मैं जानता हूं कि तुम बहुत ही होनहार और तेजस्वी विद्यार्थी हो । तुम्हारा विचार – वैभव बहुत समृद्ध है । अलग – अलग विषय पर निबंध लिखना तुम्हारा शौक रहा है । इस तरह निबंधलेखन तुम्हारा प्रिय विषय रहा है । स्कूल में भी निबंधलेखन प्रतियोगिता में तुम प्रथम आते थे । आज राज्यकक्षा में निबंधलेखन प्रतियोगिता में प्रथम क्रमांक प्राप्त कर के तुमने अपनी स्कूल का नाम रोशन किया है ।
तुम जैसा तेजस्वी मित्र पाकर मैं गौरव का अनुभव कर रहा हूँ । तुम्हें मेरी ओर से ढेर सारी बधाइयाँ ।
तुम्हारें माता – पिता को मेरा प्रणाम कहेना । छोटे भाई यश को मेरा प्यार ।
ड्राइवर बोला – “ अगर मैं ज्यादा तेज़ चला तो कहीं ऐसा न हो कि आपके और मेरे चित्रों पर हार चढ़ जाए ।“
ઉત્તર : એક સાહેબે ટૅક્સીમાં બેસીને ડ્રાઇવરને કહ્યું કે “જરા ઝડપથી ચલાવ નહિતર મારુ ચિત્રહાર ચાલ્યુ જશે”
ડ્રાઇવરે કહ્યું “જો હું ઝડપથી ચલાવીશ તો તમારા અને મારા બન્નેના ચિત્ર પર હારચડી જાય.”
( 2 ) शिक्षक मोहन से “ मोहन , ताजमहल कहाँ पर है ? “ मोहन ने कुछ उत्तर नहीं दिया तो शिक्षक ने उसे बेंच पर खड़ा कर दिया । मोहन बेंच पर खड़े होकर , “ साहब , यहाँ पर से भी नहीं दिखाई देता । “
ઉત્તર : શિક્ષક મોહનને : “ મોહન , તાજમહાલ ક્યાં આવેલો છે ? ” મોહને કંઈજ જવાબ આપ્યો નહીં ત્યારે શિક્ષકે તેને પાટલી પર ઊભો કરી દીધો . મોહન પાટલી પર ઊભો રહીને : “ સાહેબ , અહીંથી પણ દેખાતો નથી”
17.अपने मित्र को निबंधलेखन प्रतियोगिता में प्रथम आने पर बधाई देता हुआ पत्र अपनी नोटबक में लिखिए ।
23, गजानन होम्स
सेंट मेरी स्कूत रोड ,
नरोडा .
अहमदाबाद -382325
15 नवंबर , 2018
प्रिय मित्र नयन,
सप्रेम नमस्ते ।
आज ही तुम्हारा पत्र मिला । पत्र में पड़ा कि , निबंधलेखन प्रतियोगिता में तुमने प्रथम क्रमांक प्राप्त किया है । वह इस मुझे बहुत खुशी हुई ।
मैं जानता हूं कि तुम बहुत ही होनहार और तेजस्वी विद्यार्थी हो । तुम्हारा विचार – वैभव बहुत समृद्ध है । अलग – अलग विषय पर निबंध लिखना तुम्हारा शौक रहा है । इस तरह निबंधलेखन तुम्हारा प्रिय विषय रहा है । स्कूल में भी निबंधलेखन प्रतियोगिता में तुम प्रथम आते थे । आज राज्यकक्षा में निबंधलेखन प्रतियोगिता में प्रथम क्रमांक प्राप्त कर के तुमने अपनी स्कूल का नाम रोशन किया है ।
तुम जैसा तेजस्वी मित्र पाकर मैं गौरव का अनुभव कर रहा हूँ । तुम्हें मेरी ओर से ढेर सारी बधाइयाँ ।
तुम्हारें माता – पिता को मेरा प्रणाम कहेना । छोटे भाई यश को मेरा प्यार ।
तुम्हारा मित्र ,
कमल शर्मा
कमल शर्मा
0 Comments